सीतामऊ में अल्पावधि रोज़गार प्रशिक्षण का समापन

सीतामऊ में अल्पावधि रोज़गार प्रशिक्षण का समापन
सीतामऊ।शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत सेडमैप के सहयोग से 20 दिवसीय अल्पावधि रोज़गार प्रशिक्षण द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। समापन कार्यक्रम महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष श्री अंकित पटवा, सेडमैप मंदसौर के समन्वयक श्री नीरज सिंह, महाविद्यालय परिसर अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ,प्राचार्य डॉ डी के भट्ट की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजा से हुआ, तत्पश्चात अतिथियों द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तृत फीडबैक लेते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में उक्त प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला।
अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन प्रो.गिरीश कुमार शर्मा TPO ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ रेखा कुमावत द्वारा किया गया।कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने सहभागिता की ।