समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 फरवरी 2024

================
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा आज स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
मंदसौर 1 फरवरी 24/ अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन के
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा 2 फरवरी को स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके पश्चात दोपहर
12 बजे मंदसौर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
==================
दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे रतलाम को मार्ग सुधार के लिए भेजा प्रस्ताव
मंदसौर 1 फरवरी 24/ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा समाचार पत्र दै. जनसारंगी में प्रकाशित‘’तितरोद ग्राम वासियों ने एमकेसी कंपनी द्वारा रोड़ को क्षतिग्रस्त करने पर दिया आवेदन’’ के संबंध में बताया गया तितरोद से गोपालपुरा सड़क वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 10 वर्ष पश्चात संधारण अवधि के 5वें वर्ष में है। भारतमाला प्रोजेक्ट अंतर्गत दिल्ली मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस के निर्माण में एमकेसी कंपनी के द्वारा 8 लेन निर्माण हेतु खनिज सामग्री का परिवहन तितरोद से गोपालपुरा मार्ग से किया
गया है। जिससे मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो चुका है। 8 लेन निर्माण एजेन्सी द्वारा उक्त मार्ग पर पुन: डामरीकरण कार्य किया जाना है। इस संबंध में निदेशक दिल्ली मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस रतलाम को मार्ग सुधारने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
==================
स्वास्थ्य शिविर में 30 मरीजों का दंत परीक्षण हुआ 68 मरीजों की जांच भी की गई
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प के अंतर्गत चेलावत हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें दंत चिकित्सक डॉ. श्रुति चेलावत ने अपनी सेवाएं देते हुए 30 मरीजों का परीक्षण किया तथा उन्हें उचित परामर्श दिया। साथ ही शिविर में चिकित्सालय स्टाफ द्वारा 68 मरीजों का बी.पी., शुगर एवं हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच भी की गई।
उक्त जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि लायंस डायनेमिक द्वारा इस सत्र में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये है। विगत दिनों बच्चों के हर्निया ऑपरेशन भी निःशुल्क करवाये। आपने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य सुविधाओं से वंचित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर क्लब की चित्रा मण्डलोई, नीलिमा जैसवानी एवं चन्द्रकांता पौराणिक भी उपस्थित रही।
===================
सांसद श्री गुप्ता ने किया ओपन जिम का उद्घाटन
इस ओपन जिम में लगभग 10 प्रकार के उपकरण लगाए गए है जो विद्यालय में अध्ययनरत भैया बहिनों के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होंगे।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में विद्या भारती मालवा प्रांत के प्रादेशिक सचिव श्री प्रकाश धनगर, भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री अशोक पारीख, संस्था के प्रबंधक व समिति के सहसचिव श्री सुनील शर्मा, समिति कोषाध्यक्ष श्री राजदीप परवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती वर्तिका पारीक, समिति सदस्य श्रीमती रेखा कुमावत, सीबीएसई व सैनिक विद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद, एमपी बोर्ड विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश वप्ता, छात्रावास अधीक्षक श्री कमल किशोर गोठी, प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, उपप्राचार्य सुश्री लक्ष्मी राठौड़, आचार्य परिवार व समस्त भैया – बहिन उपस्थित रहे।
====================
श्री सकलेचा ने किए अपने पिता के मरणोपरांत नेत्रदान
लॉयन्स क्लब को प्राप्त हुआ सत्र का 11वां नेत्रदान
मन्दसौर। जैन सम्माज के वरिष्ठ एवं नगर के प्रसिद्ध स्टेशनरी व्यवसायी श्री मनोहरसिंह सकलेचा के अरिहंत शरण हो जाने पर उनके पुत्र दीपक सकलेचा ने दुःख की इस घड़ी में भी परमार्थ की भावना से अपने पिता के नेत्रदान का निर्णय लिया। उनके इस निर्णय का सम्मान करते हुए लायंस क्लब ने सफल नेत्रदान करवाया। नेत्रदान नेत्र चिकित्सक क्लब अध्यक्ष मजहर हुसैन एवं डॉ. किशोर शर्मा ने सम्पादित किया।
इस अवसर पर लायन्स अध्यक्ष डॉ मजहर हुसैन, सचिव प्रेमदेव पाटीदार, प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए विकास भंडारी ने नेत्रदान प्राप्त किया एवं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस पुनीत व प्रेरणास्पद कार्य के लिए परिवार का साधुवाद प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी दीपक सकलेचा द्वारा अपनी मातुश्री का नेत्रदान लायंस क्लब मंदसौर के माध्यम से किया था।
=========================
40 वर्ष की सफलतापूर्वक सेवा पूर्ण कर जिला अभियोजन कार्यालय मंदसौर से सेवानिवृत्त हुए डी.डी.पी श्रीमान सुशील कुमार जैन
मंदसौर। जिला लोक अभियोजन कार्यालय-मंदसौर में पदस्थ डी.डी.पी. श्रीमान सुशील कुमार जैन 40 वर्ष की सफलतापूर्वक सेवा पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हुए ।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि दिनांक 31.01.2024 को जिला लोक अभियोजन कार्यालय में पदस्थ डी.डी.पी. श्री सुशील कुमार जैन अपनी सेवा के 40 वर्ष पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुए। श्री सुशील कुमार जैन डी.डी.पी. सर द्वारा रतलाम, भोपाल, नीमच, जावरा, झाुबआ, इंदौर, उज्जैन, छतरपुर, मंदसौर में अपनी सेवाएं दी।
सेवानिवृत्ति कार्यक्रम पर जिला अभियोजन कार्यालय रतलाम, जिला अभियोजन अधिकारी सीहोर एवं पूर्व सेवानिवृत्त डी.डी.पी एवं अभियोजन परिवार मंदसौर द्वारा डी.डी.पी. जैन साहब का स्वागत किया गया। जिला अभियोजन अधिकारी सुश्री निर्मला चौधरी द्वारा श्रीमान का स्वागत कर अभिनंदन-पत्र दिया गया, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शाल एवं श्रीफल, गिफ्ट, देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन एडीपीओं श्रीमती दिप्ती कनासे द्वारा किया गया एवं जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।