कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा कुल 80 स्थायी वारंटी एवं 71 गिरफ्तारी वारंट तामिल करवाये

कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना शामगढ द्वारा 02 गुमइंसान दस्तयाब किये गये
कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा हिस्ट्रीशीटर/बदमाशों की चेकिंग करते कुल 96 निगरानी बदमाशों को चेक किया एवं 89 गुंडा/बदमाश चेक करते कुल 186 हिस्ट्रीशीटर/गुंडा बदमाशों की चैकिंग की गई।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा 25 आर्म्स एक्ट के 02 प्रकरणों, मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 05 कार्यवाही की गई।
कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों समेत समस्त थानों की 45 गश्त पार्टियों में कुल 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा गश्त की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील एवं श्री गौतम सोलंकी, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु समय समय पर कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में दिनांक 27.02.24 को समस्त राजपत्रित अधिकारी समेत जिले के 500 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि में संपूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में निम्न महत्वपूर्ण कार्यवाहियां की गई :-
1. कुल 80 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये जिनमें थाना कोतवाली- 15, थाना वायडी नगर- 10, थाना नई आबादी-04, थाना भावगढ- 04, थाना दलोदा- 04, थाना नाहरगढ- 20, थाना अफजलपुर-01, थाना पिपलियामंडी-04, , थाना नारायणगढ- 02, थाना मल्हारगढ़- 02, थाना सीतामउ- 02, थाना सुवासरा- 03, थाना शामगढ़- 02, थाना गरोठ- 06, थाना भानपुरा-01 द्वारा तामिल किया गया।
2. इसी प्रकार जिले में कार्यवाही के दौरान कुल 71 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई जो थाने अनुसार है- थाना कोतवाली- 04, थाना वायडी नगर- 01, थाना नई आबादी- 10, थाना भावगढ- 06, थाना दलौदा- 05, थाना नाहरगढ-02, थाना अफजलपुर- 09, थाना पिपलियामंडी- 02, थाना नारायणगढ़- 03, थाना मल्हारगढ- 05, थाना सीतामउ- 01, थाना सुवासरा- 05, थाना शामगढ़- 08, थाना गरोठ- 06, थाना भानपुरा-04 के द्वारा कार्यवाही की गई।
3. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 25 प्रकरणों में 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 117.99 लीटर कुल कीमती 28370 रू की अवैध शराब जप्त की गई।
4. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में 02 थानों (थाना मल्हारगढ एवं थाना गरोठ ) द्वारा कार्यवाही करते आर्म्स एक्ट के कुल 01-01 प्रकरणों में 01-01 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
5. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा जुआ सट्टा के 04 प्रकरणों में 04 आरोपियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई।
6. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा धारा 151 के अंतर्गत 04 प्रकरणों में 05 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
7. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना भानपुरा द्वारा 185 के अंतर्गत 02 कार्यवाही की गई।
8. कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के थाना सीतामउ द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 05 कार्यवाही की गई।
कॉम्बिंग गश्त की चेकिंग के दौरान गिरफ्तार वारंटियों की तलाश उनके निवास स्थान एवं अन्य स्थानों पर पुलिस बल के द्वारा की जाने पर कुल 80 स्थायी वारंटी एवं 71 गिरफ्तारी वारंट तामिल करवाये जाकर कुल 156 वारंट तामिल करवाये गये। एवं हिस्ट्रीशीटर/बदमाशों की चेकिंग करते कुल 96 निगरानी बदमाशों को चेक किया एवं 89 गुंडा/बदमाश चेक करते कुल 186 हिस्ट्रीशीटर/गुंडा बदमाशों की चैकिंग की गई।
मंदसौर पुलिस द्वारा जिले में लगातार अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही लगातार की जा रही है। मंदसौर पुलिस द्वारा भविष्य में भी आपराधिक तत्वों के विरूद्ध इस प्रकार की कठोरतम कार्यवाही जारी लगातार रहेगी।