स्व. श्री शांतिलाल जी घाटिया कि स्मृति में गौशाला कर्मचारियों को गणवेश प्रदान की गई

///////////
सीतामऊ। पोरवाल समाज के सम्मानित एवं गायत्री परिवार शक्तिपीठ सीतामऊ के पूर्व अध्यक्ष एवं गौशाला के मार्गदर्शक सदस्य स्वर्गीय श्री शांतिलाल जी घाटिया की स्मृति में पत्नी श्रीमती द्रोपदी घाटिया, पुत्र प्रदीप घाटिया, अनिल घाटिया प्रमोद घाटिया तरुण घाटिया के सहयोग से उनके पुत्र एवं कृष्णा गारमेंट्स के संचालक राधा बावड़ी हनुमान मंदिर समिति के सक्रिय सदस्य समाजसेवी श्री तरुण घाटिया के द्वारा श्री हांडिया बाग गौशाला के 20 कर्मचारियों को भगवा गणवेश प्रदान की गई।
इस अवसर पर गौशाला समिति के अध्यक्ष संजय लाल जाट कोषाध्यक्ष नरेंद्र दुबे विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी,भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार पोरवाल, वैभव जैन राजा नीलेश सोनू जैन आदि ने समाजसेवी श्री तरुण घाटिया द्वारा गौशाला कर्मचारियों को गणवेश प्रदान करने पर फुल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री तरुण घाटिया ने कहा कि सीतामऊ छोटी काशी के अद्भुत संगम का स्थल हांडिया बाग गौशाला है जहां आने से शरीर के कई विकार नष्ट होकर आत्म शांति की अनुभूति होती है। यह एक लघु तीर्थ के रूप में स्थापित है।
गौशाला अध्यक्ष संजय लाल जाट ने कहा कि देवताओं के समुद्र मंथन के समय हमें देवताओं और अपने पूर्वजों द्वारा विरासत में प्राप्त 14 रतन में एक रतन गौ माता के रूप में हमारे सामने प्रत्यक्ष होकर हमें आशीर्वाद प्रदान कर रही है।अध्यक्ष श्री जाट ने नगर एवं क्षेत्र के सभी दानदाता समाज सेवकों से आग्रह करते हुए कहा कि गौ माता की सेवा के लिए अपने-अपने शिक्षा अनुसार तन मन धन से समर्पित भाव के साथ निरंतर आगे आने की आवश्यकता है।