कलेक्टर कार्यालय पहुंचे सहारा इंडिया के जमाकर्ता व कार्यकर्ता, भुगतान की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

==================
जमकर हुई नारेबाजी
नीमच -कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को बड़ी संख्या में नारेबाजी करते हुए सहारा इंडिया व सहारा समूह में निवेश करने वाले जमाकर्ता व कार्यकर्ता पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा गत कई वर्षों से सहारा इंडिया में लाखों रुपए का निवेश किया।हालांकि,उनकी जमा राशि मे से भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस बारे में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश का भी पालन नहीं किया। जमाकर्ता और कार्यकर्ताओं परेशान हो रहे है। राशि का भुगतान करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल भी लॉन्च किया था।
मगर उसके माध्यम से भी भुगतान नहीं हो पा रहा है और इसमें कई तकनीकी खामियां भी निकाली जा रही है। जमाकर्ताओं ओर कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगभग 30 करोड रुपए नीमच जिले में लोगो ने निवेश किये है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द इस मामले में शासन-प्रशासन संज्ञान लेते हुए जमाकर्ताओं और कार्यकर्ताओं की राशि का भुगतान कराया जाए।जगदीश तमोली सहारा इंडिया जमाकर्ता ने कहा कि माननीय दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश अनुसार रिफंड करने का आदेश जारी किया जाए।
इस दौरान नीमच जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर सहित जिले के विभिन्न स्थानों से आए सहारा इंडिया के जमाकर्ता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस आशय का ज्ञापन उन्होंने संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह को दिया। मेरे ओर से 7 लाख रुपए का निवेश किए गए हैं। जिसका अब तक भुगतान नहीं हुआ है। वर्ष 2019 में बेटे की शादी के लिए मकान बेचकर पैसों की व्यवस्था करनी पड़ी। से जल्द भुगतान किया जाए।
जगदीश पुरोहित नयागांव जमाकर्ता ने कहा कि हम सभी जमा करता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं शासन-प्रशासन ईश्वर ध्यान नहीं दे रहा। लंबे प्रयासों के बाद केवल इस मामले में नीमच कैंट थाने में एक FIR दर्ज की गई है।रिफंड करने के लिए पोर्टल के जरिए सभी ने आवेदन किया है। हालांकि, अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। भुगतान के लिए सभी को शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।