सामाजिकजयपुरराजस्थान

टोंक: 60 गांवों के सकल पंचों का फैसला, शादी में प्री-वेडिंग शूटिंग और गैलरी फोटो पर रोक, दुल्हे को बनानी होगी दाढ़ी

///////////////////////

जयपुर।टोंक आदर्श समाज निर्माण को लेकर चारभुजा मंदिर प्रांगण टोडारायसिेंह में अध्यक्ष रतनलाल धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित धाकड़ समाज ढूंढाढ़ क्षेत्र 60 गांवों के सकल पंचों की आम बैठक हुई। इसमें समाज सुधार को लेकर सर्व सम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

मीडिया प्रभारी महेन्द्र धाकड़ ने बताया की आयोजित बैठक में वर्तमान समय में आधुनिकता की चमक के बीच शादियों में बढ़ते फिजूल खर्च को रोकने को लेकर शादी में प्री वेडिंग शूटिंग के साथ फोटो गैलेरी प्रदर्शन पर पूर्णत: रोक लगाई है। साथ ही दुल्हे को शादी के दिन अपने (क्लीन शेव) दाढ़ी बनवाकर आने के लिए पाबंद किया है।

हालाकि बैठक में उपस्थित युवाओं ने इसका विरोध किया, लेकिन बाद में सभी ने सहमति से प्रस्ताव पारित किया। साथ ही किसी व्यक्ति के मृत्यु पर तीये की बैठक पर होने वाले भोज का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने, विवाह में वर पक्ष की ओर से अधिकतम 50 ग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी ज्वैलरी के रूप में ले जाने, टीका प्रथा बंद रखने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}