शामगढ़मंदसौर जिला
रेलवे पुलिस ने नशा मुक्ति संकल्प शपथ कार्यक्रम जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मनाया

शामगढ़।रेलवे जीआरपी थाना शामगढ़ पर नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 26 जून बुधवार को अंतिम दिवस नशा मुक्ति संकल्प शपथ कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मनाया गया. एवं नशे से होने वाले दुष्परिणामों को बताया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी ,नवीन फरक्या (पार्षद) , सांवरिया मंडावरिया (मंडल मंत्री), दीपू राठौर (संयोजक), दिनेश जोशी (मंडल मंत्री), अंतिम कुमार(रेलवे सुरक्षा समिति), महेश नागर (तिरुपति सेवा समिति) एवं समस्त जीआरपी थाना अधिकारी गण उपस्थित रहे।