हैलाकंदी, असम
राघब चंद्र नाथ ने आधार कार्ड पर डॉक्यूमेंट अपडेट के लिए 2 हफ्ते का सचेतनता शिविर शुरू किया है जो कि 27 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगा। राघब चंद्र नाथ इन 2 हफ्ते में विभिन्न स्थानों पर जाकर सचेतनता कार्यक्रम चलाएंगे । इसके साथ जितने लोगों का हो पाएंगा डॉक्यूमेंट अपडेट करके देंगे।
आज, असम के हैलाकंदी जिले के आशा दीप सीएलएफ पर राघब चंद्र नाथ ने आधार कार्ड पर डॉक्यूमेंट अपडेट के उपर सचेतनता शिविर किया । शिविर में आशा दीप सीएलएफ के अध्यक्षा – सम्पादीका एवं सदस्याएं उपस्थित थे। एक बयान में आशा दीप सीएलएफ के अध्यक्षा मिटु दास ने बताया कि आशा दीप सीएलएफ के अन्तर्गत 15 से अधिक ग्रामीण संगठन है एवं लगभग 2000 से ज्यादा सदस्याएं है। तथा आशा दीप सीएलएफ के सम्पादीका संध्या रानी नाथ ने बताया कि सीएलएफ के अन्तर्गत आने वाली 2000 से अधिक सदस्याओं को आधार कार्ड पर डॉक्यूमेंट अपडेट के बारे में बताएंगे तथा सभी से अपडेट कराएंगे एवं परिवार के सदस्यों से भी कराएंगे तथा ओर लोगों को जागरूक करेंगे।
राघब चंद्र नाथ ने ओर कहा हैं कि आज के शिविर से दस हजार से भी ज्यादा लोगों को आधार कार्ड पर डॉक्यूमेंट अपडेट के वारे में पता चलेगा आशा दीप सीएलएफ के माध्यम से।