
_*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में परचम फहराया।*_
—————————————
*समरथ सेन*
पालसोड़ा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में आज घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्रों ने उत्तीर्ण होकर क्षेत्र में परचम फहराया। हायर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा परिणाम 98.59 प्रतिशत, हाई स्कूल वार्षिक परीक्षा परिणाम 80.39 प्रतिशत रहा। विद्यालय के कक्षा 12वीं में 71 छात्रों में से 58 प्रथम श्रेणी,12 द्वितीय श्रेणी,कुल 70 छात्र उत्तीर्ण,पूरक छात्र 1 रहा। कक्षा दसवीं में 51 छात्रों में से 17 प्रथम श्रेणी, 24 द्वितीय श्रेणी, कुल 41 छात्र उत्तीर्ण ,पूरक 4, अनुत्तीर्ण 6 छात्र रहे। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सफल प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर छात्राओं ने परचम फहराया। कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर भावना कुंवर कमल सिंह 91.2 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर मधुबाला ओमप्रकाश 90.4 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर बिंदु दशरथ 90%।कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान परअनीता प्रहलाद 81.8 प्रतिशत,निशा मदन दास 79.2 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर राधा गजेंद्र सिंह 78.6 प्रतिशत रहे। विद्यालय में शिक्षकों एवं मानवीय,भौतिक आवश्यकताओं की कमी के बावजूद प्राचार्य एम.के.पाटनी के कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिथि शिक्षक तथा कुछ नियमित शिक्षकों की बदौलत विद्यालय ने जिले में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्रदान किया। छात्र-छात्राओं की अभूतपूर्व सफलता पर गांव के सरपंच, पंचों, जनप्रतिनिधियो,गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों, शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए,हार्दिक बधाई दी।