मंदसौरमंदसौर जिला
डकाच्या में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती भव्य शोभायात्रा निकाली गई,

पुष्पवर्षा कर लोगों ने किया स्वागत
मंदसौर(निप्र)।ग्राम डकाच्या में संत रविदास महाराज की 647वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में शामिल रथ को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया, जिसमें गुरु रविदास जी के स्वरूप को सजाकर रखा गया। शोभायात्रा रविदास धर्मशाला से बैंड-डीजे व ढोल के साथ मुख्य मार्गों से निकाली गई। नागरिकों ने शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, बच्चे ,पुरुष मौजूद रहे। शोभायात्रा का रविदास अहिरिवार धर्मशाला पर समापन हुआ जहा संत रविदास महाराज कि महा आरती की गई व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। यात्रा में मुख्य रुप से कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने संत रविदास जी पूजा अर्चना कर कहा कि हम सभी को संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के पद चिह्नों पर चलना चाहिए। उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। यदि हम संत की जीवन शैली को अपने व्यक्तित्व में अपनाएं तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा।संयोजक रविदास सेवा समाज समिति रविदास नगर डकाच्या ने आभार प्रकट किया।जानकारी मीडिया प्रभारी रितिक सोनगरा ने दी।