रतलामजावरा

रतलाम जिले के बड़ावदा में आंचलिक पत्रकार संघ का ऐतिहासिक मिलन समारोह संपन्न हुआ

/////////////////////////

लंबे समय से पत्रकारों के प्रेस भवन की मांग पर क्षेत्रीय विधायक श्री मालवीय ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा

मनोज जोशी

बड़ावदा। नगर में आंचलिक पत्र का संघ के तत्वाधान में पत्रकारों का संभागीय सम्मेलन का आयोजन मुख्य अतिथि विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय आलोट विधायक डॉ राजेंद्र पांडे जावरा विशेष अतिथि परम पूज्य संत सुधाकर पुरी जी महाराज बोर मगरा, समाज सेवी श्री नेपाल सिंह डोंडिया , पत्रकार संघ संभागीय अध्यक्ष अभय सुराणा अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभूलाल चंद्रवंशी जनपद सदस्य डॉक्टर हेमराज हाडा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह दादू युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौरभ हिंगड़ नगर परिषद उपाध्यक्ष राशिद खान पठान तथा आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टांक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में विशिष्ट जैन अनिल अजमेर महेश सोडाणी सुरेंद्र काकानी संजय चावड़ा संतोष बैरागी बाबू राठौड़ सुरेश प्रजापत दिनेश लड्ढा तेज कुमार जोशी बद्रीलाल पांचाल पदमा हिंगड़ सोहन यादव सुरेश जोशी मिराज समाचार पत्र संपादक सहित देवास शाजापुर नागदा खाचरोद मंदसौर रतलाम सहित अंचल के बड़ी संख्या में पत्रकारों का आगमन हुआ।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ मालवीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश का चौथा स्तंभ पत्रकार होता है परंतु जैसे-जैसे नई नई टेक्नोलॉजी आती रही ऐसा लगता है जिससे अब अखबारों के महत्वता नहीं रहेगी। परंतु आज भी अखबार की विश्वसनीयता कायम है समाचार पत्र में लिखिए दो लाइनों का अलग ही प्रभाव होता है पूर्व में जब रेडियो आया था तो लगता था अब अखबार की महत्व कम हो जाएगी परंतु ऐसा नहीं इसके बाद टेलीविजन मिनटों की खबरें दिखा देता हैं। परंतु आज भी अखबार की महत्वता अपनी जगह कायम है।

समारोह को संबोधित करते हुए जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि संपादक को संस्करण की जगह कम से कम जिला व अंचल के समाचार को प्रकाशित करना चाहिए जिससे आमजन को क्षेत्र की जानकारी मिल सके।आज समाचार पत्र में तहसील की न्यूज़ जिले में नहीं लगती । श्री पांडेय ने कहा कि जिले कि तहसील के पत्रकारों के संगठन कि एक डायरेक्टरी भी निकालना चाहिए

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टांक ने संबोधित करते हुए कहा कि शासन प्रशासन और आम जनता के बीच सेतु का कार्य करने वाला है तो वह है पत्रकार, समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने और आमजनता कि सेवा बिना किसी तनख्वाह के निस्वार्थ 24 घंटे सेवा देने वाला हे तो वह पत्रकार हैं। पत्रकारों के हितों की सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है पत्रकारों के सुरक्षा कानून का पालन किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। साथ ही साथ ही अधिक से अधिक पत्रकार को शासन की अधिमान्यता मिले इसमें नियमों के शिथिलीकरण पर विचार की आवश्यकता है।

विशेष अतिथि महंत सुधाकर पुरी महाराज ने आर्शिवचन दिए जिसमें उन्होंने महर्षि नारद का वृत्तांत सुनाते हुए कहा कि सृष्टि के पहले पत्रकार महर्षि नारद थे।

नगर परिषद उपाध्यक्ष रसीद खान पठान ने कहा कि नगर के पत्रकार हमेशा निष्पक्ष रूप से अपनी खबर को प्रकाशित करते हैं साथ ही पूर्व की पत्रकारिता में और आज की पत्रिका में काफी अंतर है बड़ावदा नगर में युवा पत्रकारों की मेहनत से आज इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर अतिथियों और पत्रकार गणों ने अपनी उद्बोधन दिए।

समारोह के स्वागत भाषण ब्लॉक अध्यक्ष मनोज जोशी ने देते हुए कहा कि बड़ौदा नगर में पत्रकारों के लिए प्रेस भवन की महत्ती आवश्यकता है इस पर क्षेत्रीय विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय ने विधायक निधि से 5 लाख रुपए की राशि दिए जाने की घोषणा की।

सम्मेलन का संचालन प्रदीप बाफना ने एवं आभार सीरीज सकलेचा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर आंचलिक पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज जोशी उपाध्यक्ष राजकुमार चावड़ा सचिव प्रवीण व्यास सह सचिव दिनेश पौराणिक कोषाध्यक्ष राजेश काकाणी मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रदीप बाफना रजत सांड शिरीष सकलेचा चेतन राठौर चेतन जायसवाल नीरज राठौर आदि पत्रकारों कि टीम उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}