मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 27 फरवरी 2024

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 27 फरवरी 2024

 

पर्यटन स्थल रोग्यादेवी पहाड़ी की बदलेगी तस्वीर

विधायक डॉ. पाण्डेय की अनुशंसा पर पहुँच मार्ग स्वीकृत

जावरा विधानसभा क्षेत्र में मिली साढे 17 करोड़ से अधिक की सौगात

रतलाम 26 फरवरी 2024/ जावरा विधानसभा क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ है । बीते वर्षो में पर्यटन स्थलों के विकास एवं सुविधाओं के विस्तार के कार्यो में मिली सौगात में निरंतरता होती जा रही है। विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय की अनुशंसा से लम्बे समय से बहुप्रतीक्षित क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोग्यादेवी माताजी मन्दिर पहाड़ी पहुच मार्ग की स्वीकृति मिल गई है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में इस बजट में 17 करोड़ 70 लाख रु के विकास कार्यो की सौगात मिली है जिससे क्षेत्र में हर्ष ब्याप्त है ।

             उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. पाण्डेय बीते वर्षो से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के विकास एवं सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे ,इन प्रयासों में सफलता भी मिलती जा रही है। डॉ. पाण्डेय ने बीते वर्ष में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सुजापुर माता पहाड़ी पहुच मार्ग स्वीकृत कराया था,उसी अनुरूप इस वर्ष कालूखेडा मार्ग पर स्थित रोग्यादेवी माता मंदिर पहाड़ी पर्यटन स्थल पहुच मार्ग की स्वीकृति मिल गई है। लगभग एक करोड़ 5 लाख रु से बनने वाले इस मार्ग का कार्य शीघ्र प्रारम्भ भी होगा। जावरा-कालूखेडा मार्ग से मगरा पहुच मार्ग निर्माण कार्य की सौगात से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। इस पहाड़ी पर्यटन स्थल के समुचित विकास के लिए बीते वर्षो से लगातार प्रयास किये जा रहे है। विधायक डॉ पाण्डेय की अनुशंसा पर सुजापुर पहाड़ी पर्यटन स्थल पर बगीचा उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु भी 42 लाख रु की राशि स्वीकृत हुई है।

प्रदेश शासन ने जावरा नगर में विभिन्न कालोनियों में विकास कार्यो के लिए एक करोड़ 46 लाख रु की स्वीकृति प्रदान की है, इसके अलावा लगभग 15 करोड़ रु की लागत से चार सडक मार्गो की भी स्वीकृति मिली है जिसमे ग्राम सेमलखेडी से पिंगराला पहुच मार्ग, ग्राम कुशलगढ़ से आकतवासा पहुच मार्ग, ग्राम सुजापुर से व्हाया भाटखेडीतालिदाना पहुच मार्ग एवं ग्राम मन्याखेडी से ग्राम गोंदीधर्मसी पहुच मार्ग निर्माण सम्मिलित है l

जावरा विधानसभा क्षेत्र में मिली विकास की बड़ी सौगातो पर राजेश शर्मा, मुकेश बग्गड़, अमित पाठक राजेन्द्र सिंह गुडरखेडा, बालाराम पाटीदार,सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री केलाश विजयवर्गीय, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल एवं डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है l

===============

मिलावट से मुक्ति अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपनी कार्यवाहियों में तेजी लाएं

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिया निर्देश

रतलाम 26 फरवरी 2024/ समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने बैठक में जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नमूने लेने की कार्रवाइयों में तेजी लाएं, खाद्य पदार्थ निर्माण फैक्ट्रीयों का भी निरीक्षण करें। फैक्ट्री में अव्यवस्था तथा नियम विरुद्ध कार्य पाए जाने पर फैक्ट्री सील की जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डीएफओ श्री निगवाल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आगामी 29 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश भर में किए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन के संबंध में बैठक में कलेक्टर श्री लाक्षाकार द्वारा निर्माण विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम में विधायक सभागृह में आयोजित होगा। इसके अलावा नामली, जावरा, आलोट, सैलाना, ताल, बड़ावदा, पिपलोदा में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर ने सभी लाइन डिपार्टमेंट को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग से संबंधित लोकार्पण, भूमिपूजन के शिलालेख का फॉर्मेट अपने भोपाल मुख्यालय से प्राप्त करें।

बैठक में कलेक्टर द्वारा निरीक्षण एप के इस्तेमाल की समीक्षा भी करते हुए निर्देशित किया कि सभी अधिकारी निरीक्षण एप का इस्तेमाल करें, इससे निरीक्षण प्रणाली में कसावट आएगी। कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी तथा खंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण को भी एप से जोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने कार्यालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। इसके लिए जिला स्तर से कार्यालयों को एक-एक लाख रुपया उपलब्ध कराया गया है जिससे वह अपने कार्यालय में साफ सफाई, विभिन्न व्यवस्थाएं, फाइल संधारण, रिकॉर्ड संधारण को नियोजित ढंग से करके आईएसओ प्रमाण पत्र हासिल कर सके।

================

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पाम आयल, नमकीन सेव, साइट्रिक एसिड के नमूने लिए

रतलाम 26 फरवरी 2024/ जिले में कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों का निरीक्षण करके खाद्य पदार्थों के नमूने प्राप्त किया जा रहे हैं जो जांच के लिए भोपाल राज्य स्तरीय प्रयोगशाला को भिजवाए जाते है।

इस अभियान के तहत सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री प्रीति मंडोरिया तथा ज्योति बघेल द्वारा रतलाम नमकीन क्लस्टर स्थित महक कसेरा फूड की जांच कर नमूने प्राप्त किए गए। मिलावट की शंका में नमकीन निर्माण के लिए संग्रहित 180 किलोग्राम पाम आयल जप्त किया गया है। इसके अलावा नमकीन सेव, नमकीन मिक्शचर तथा नमकीन निर्माण में प्रयुक्त होने वाला साइट्रिक एसिड के नमूने भी प्राप्त किए गए। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा बेसन, मूंगफली के दाने, बारिक सेव, हल्दी पाउडर तथा सेव की मिर्च के नमूने भी जांच हेतु लिए गए।

================

बाल श्रमिक पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाए : कलेक्टर श्री लाक्षाकार

जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

रतलाम 26 फरवरी 2024/ बाल श्रम तथा बंधक श्रमिक पुनर्वास के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार शाम संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने जिला श्रम विभाग तथा अन्य समन्वयकारी विभागों को निर्देशित किया कि बाल श्रम पर कड़ी निगरानी रखी जाए, कहीं भी बाल श्रमिक पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री मुकेश शर्मा, श्रम निरीक्षक सुश्री निशा गणावा आदि उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया कि वे शाला त्यागी बच्चों की सूची उपलब्ध करावे ताकि उनको स्कूलों में प्रवेश कराया जा सके। उद्योग महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थान पर बाल श्रमिक कार्य नहीं कर रहे हों। इसके अलावा नगर पालिकाओं के अधिकारियों को भी कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि वह अपने नगरीय क्षेत्र में चाय की दुकानों, होटल प्रतिष्ठानों, वस्त्रालय आदि सभी संबंधित स्थानों पर निरीक्षण करके सुनिश्चित करें कि कोई भी बाल श्रमिक वहां कार्य नहीं करें।

===============

मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना

जिले में जावरा में सामूहिक विवाह आयोजन 3 मार्च को

रतलाम 26 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना अंतर्गत जिले के जावरा में शासकीय भगतसिंह कॉलेज में सामूहिक विवाह आयोजन आगामी 3 मार्च को होगा। आयोजन में जावरा के अलावा पिपलोदा तथा बडावदा क्षेत्र के हितग्राही लाभान्वित होंगे। कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों को सफल बनाने के लिए संबंधित एसडीएम, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारीगण योजना अंतर्गत विवाह आयोजनों को सफल बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, पंचायत सचिव, वार्ड दरोगा, पार्षद, ग्राम पंचायत सरपंच, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य सेवक, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाकर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए

==================

कभी कठिन थी पानी की डगर

जल जीवन मिशन से पहुँच रहा है ग्राम बावड़ीखेड़ा के हर घर में नल से जल

रतलाम 26 फरवरी 2024/ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पिपलोदी के ग्राम बावड़ीखेड़ा में कुछ समय पूर्व पीने के पानी को लेकर गंभीर समस्या से ग्रामवासी जूझ रहे थे किंतु अब केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना से ग्राम बावड़ीखेड़ा मे 90 लाख रुपये की नलजल योजना का क्रियान्वयन किया गया जिसमें 75 हजार लीटर की 12 मीटर ऊँची टंकी 20 हजार लीटर का संपवेल व  9 किलोमीटर पाइप लाइन डालकर 280 घरों को व शासकीय संस्था स्कूल आंगनबाड़ी को घरेलू कनेक्शन के माध्यम से जोड़ा गया अब पर्याप्त मात्रा में हर घर को नल से शुद्ध जल मिल रहा है।

ग्राम की राजुबाई माया राम, कंचनबाई मोतीलाल, श्यामूबाई  नानूराम, बद्दीबाई सभी लोग घर पर ही पानी मिलने से बहुत खुश हैं उन्हें अब हैंडपंप, कुओं पर नहीं जाना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का जल जीवन मिशन योजना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}