मंदसौर जिलासीतामऊ

डॉ. रघुवीर सिंह महाविद्यालय सीतामऊ का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रंगारंग प्रस्तुतियों के संग लदुना में हुआ समापन

 

लदुना।डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन रंगारंग प्रस्तुतियों के संग गोद ग्राम लदुना में 26 फरवरी 2024 को किया गया। समापन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत से छात्राओं ने की। तथा सेवा योजना के विद्यार्थियों ने मंच पर आकर अपने सात दिवसीय कैंप का अनुभव साझा किया। इसी क्रम में शिविर सहयोगी डॉ. राजेश कुमार वैष्णव ने सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं शिविर के अपने अनुभवों को सब के समक्ष रखते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के अनुरुप ग्राम लदुना में सामाजिक व सांस्कृतिक जागरूकता लाने के लिए बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता नशा मुक्ति, मतदान जागरूकता, कुपोषण तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम चलाए गए l इसके लिए विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक को रैलियों के आयोजन के साथ-साथ घर-घर जाकर संपर्क भी किया।

इसके उपरांत महाविद्यालय परिसर अध्यक्ष श्री करण धनगर ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को अपनाते हुए ही देश अपना वास्तविक विकास कर सकता है l साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भाग संयोजक महिपाल गौड़ ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, उद्देश्यों तथा कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है l इसके पश्चात उन्होंने शिविर में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश कुमार जी शर्मा तथा आभार राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री पंकज पाटीदार द्वारा किया गया ।

शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ.प्रशांत पुराणिक, जिला संगठन के.आर.सूर्यवंशी,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डी.के.भट्ट तथा जन भागीदारी अध्यक्ष श्री अंकित पटवा जी के मार्गदर्शन में किया गया।इस अवसर पर डॉ.अमित कुमार पाटीदार, डॉ. रेखा कुमावत, डॉ.गणपत माली, श्री दिलीप जायसवाल , श्री राम अनुराग मंडलोई, श्री अविनाश बसेर,श्री रयान मंसूरी, श्री विक्रम माली, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री सुनील कुमावत तथा तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}