रतलाममध्यप्रदेश

11 वी अभिभाषकगण शतरंज प्रतियोगिता संपन्न ,प्रकाश वर्मा,मंजू सोनी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया 

*/////////////////////*

सुवासरा। 11 वी शंतरज प्रतियोगिता का 23-2-2024 से 25-2-2024 तक आयोजन किया गया।जिसके पुरस्कार वितरण समारोह वरिष्ठ अभिभाषक प्रकाश मजावदिया एवं सुभाष उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजीव ऊबी ने की अतिथियों का स्वागत शंतरज क्लब के अध्यक्ष शाहिद खान ने किया एवं स्वागत उद्बोधन सुनील पारीख ने दिया ।

इस अवसर पर प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्रकाश वर्मा, द्वितीय स्थान भविष्य कुमावत एवं तृतीय स्थान बाबूलाल मेहता एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी का खिताब जीवन मेहता ने प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार निरज सक्सेना के सौजन्य से दिया गया ।महिला वर्ग में प्रथम स्थान मंजू सोनी, द्वितीय स्थान नीम सुल्ताना, तृतीय स्थान हेमा निरंजनी ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अनिल सारस्वत, योगेश अधिकारी, श्रवण बोयत, अब्दुल बारी, राजेश गिरी,अमृत व्यास, मनीष शर्मा, मनोज शर्मा,ब्रजेश व्यास, अनिल वर्मा, ओम प्रकाश बोरसिया, शेख इनामुल्ला, अजय जोशी,रवि भटनागर,जुल्फिकार,तेज कुमार चौधरी रतन हंसराजानी,अजय भटनागर,उदय कसेडिया,चेतन ग्वालियरी , राहुल सक्सेना , को सहभागिता पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए निर्णायक अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद जोशी और उनकी टीम का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर अभिभाषक शैलेन्द्र सिंह राठौर,कुशाल मारवाड़ी, धर्मेन्द्र चौहान, श्रवण यादव ,दशरथ पाटिदार, संतोष त्रिपाठी,रईस कुरेशी,मनीष नाटकर,दीपक जोशी, संजीव सिंह चौहान जितेन्द्र बोरासी,राजेश शर्मा,नरेश केसरी ,मनोज जमडा, सुरेश वर्मा,चन्द्र मोहन मेहता अजय निनामा , संदीप अहिरवार, इश्वर बोराना,धिरज शर्मा,सहित बड़ी संख्या में अभिभाषकगण मौजूद थे

कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव राकेश शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन संघ के सचिव लोकेन्द्रसिंह गेहलोत ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}