मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 फरवरी 2024

///////////////////////////////////
पी. जी. कॉलेज द्वारा संभाग स्तरीय शिक्षक/कर्मचारी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2024 को संभाग स्तरीय शिक्षक/ कर्मचारी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पी.जी. कॉलेज के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार ने बताया कि उज्जैन संभाग के सभी 7 जिलों के अलग–अलग महाविद्यालयों से प्राध्यापकों, क्रीड़ा अधिकारी और कर्मचारियों ने 4 खेलों टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज में सहभागिता की।
 प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर पी.जी. कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहें। प्रतियोगिता में सभी विजेता अधिकारी सागर जिले में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

=====================

दलौदा में आयोजित हुआ समाधान आपके द्वार अभियान का समापन शिविर

मन्दसौर 24 फरवरी 24/ मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के
निर्देशानुसार एवं  माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री
अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री
हर्ष सिंह बहरावत के निर्देशन में  26 जनवरी 2024 से चलाए जा रहे समाधान आपके द्वारा अभियान का
समापन शिविर 24 फरवरी 2024 को दलोदा में महाराणा प्रताप रिसोर्ट में संपन्न हुआ।
शिविर को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश ने उपस्थित समस्त हितग्राहियों को अभियान अंतर्गत की
गई गतिविधियों का ब्यौरा देकर अपने विवादों का समाधान मध्यस्थता एवं आपसी समझाइश के माध्यम से
करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने राजस्व, विद्युत, पुलिस,  वन,  नगर निकाय, आदि विभागों का उनके द्वारा
अभियान में दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया । शिविर में लोगो के लिए आधार कार्ड,
आयुष्मान कार्ड, लर्निंग लाइसेंस,  राजस्व विभाग,  पुलिस,  पंचायत विभाग के स्टॉल लगाकर लोगों के
दस्तावेज बनवाए गए एवम उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में उपस्थित जिला
न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह बहरावत , एसडीएम मंदसौर श्री शिवलाल शाक्य , तहसीलदार दलोदा श्री नीलेश
पटेल, नायब तहसीलदार धुंधडका श्री राहुल डाबर, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा
हितग्राहियों को नामांतरण, बंटवारा, पट्टा एवं अन्य दस्तावेज वितरित किए गए।
शिविर में तहसीलदार दलौदा के द्वारा सरपंच से मृत्यु होने पर लाभार्थी के पिता बालूराम को 4 लाख की
आरबीसी के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सहायता राशि प्राप्त करते समय बालू राम की आंखें छलक
आई। इसी प्रकार बरसों से पट्टे के लिए परेशान कंचन बाई एवम रतनलाल डांगी निवासी गुड़ियाना भी पट्टा
प्राप्त होने पर बहुत खुश हुए साथ ही ग्राम बहेपुर के किशनलाल पिता नंदा का वर्ष 2019 से से बंटवारे का
चल रहा विवाद न्यायालय तहसीलदार दलौदा द्वारा मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता अंतर्गत बटवारा आदेश
जारी किया गया । वर्षों से चल रही विवाद के समझाइश से समाप्त होने से सबके चेहरे पर खुशी दिखाई दी।

==================

गरोठ में सामान्य प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने की संयुक्त कार्यवाही

चार संस्थानों से लिये सेम्पल

मंदसौर 24 फरवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार एवं गठित विशेष दल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा
अधिकारी बी एस जामोद द्वारा बताया गया कि सामान्य प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन संयुक्त कार्रवाई
करते गरोठ में चार संस्थानों का निरीक्षण उपरांत गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है।
जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
निरीक्षण के दौरान गणेश दूध डेयरी से दूध एवं पनीर, जनता दूध डेयरी से दूध एवं पनीर, बीकानेर स्वीट्स
से मावा पेड़ा मिठाई तथा बस स्टैंड स्थित मधुमिलन होटल से केसर पेड़ा का नमूना लिया गया तथा सभी
खाद्य व्यवसायों को साफ सफाई का निर्देश दिये गये। जब्त नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य
विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है । जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही
की जायेगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रघुराज सिंह उपस्थित थे।

===============

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ का अवॉर्ड
नई दिल्ली में SATTE एग्जिबिशन के दौरान मिला सम्मान

मंदसौर 24 फरवरी 24/ मध्यप्रदेश के पर्यटन गंतव्यों के प्रचार-प्रसार, नवाचार करने, पर्यटकों को अनुभव
आधारित पर्य़टन प्रदान करने एवं पर्यावरण अनुकूल पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मध्यप्रदेश
टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई देश की
प्रमुख ट्रेवल प्रदर्शनी SATTE (साउथ एशियन ट्रेवल एंड टूरिज्म एक्सचेंज) में एमपीटीबी को ‘बेस्ट टूरिज्म
स्टेट बोर्ड’ का अवॉर्ड दिया गया है। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म
बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, पर्यटन विभाग सदैव ही प्रदेश में
भ्रमण के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों की सुलभता, सुगमता एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न नवाचर
एवं पहलों के माध्यम से अधिक से अधिक पर्यटक ‘हिंदुस्तान के दिल’ को देखने के लिये पहुंचे, ऐसा प्रयास
रहता है।
बोर्ड की ओर से यह सम्मान उपसंचालक श्री युवराज पडोले ने ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय
प्रदर्शनी में बोर्ड ने प्रमुखता से सहभागिता कर देश एवं विदेशों से आए ट्रेवल एजेंट्स, टूर ऑपरेर्ट्स,
होटेलियर्स एवं विभिन्न हितधारकों के समक्ष प्रदेश के पर्यटन स्थलों एवं उत्पादों को प्रचारित किया।
एमपीटीबी स्टॉल पर आगंतुकों को सांची, अमरकंटक, नर्मदा के घाटों और अन्य गंतव्यों के वर्चुअल टूर का
अनुभव करने का भी मौका मिला। बोर्ड को यह सम्मान पर्यटन, बुनियादी ढांचे के विकास, स्थानीय समुदाय
के आर्थिक विकास, राज्य की संस्कृति और विरासत के संरक्षण इत्यादि क्षेत्र में उच्च स्तरीय प्रदर्शन के आधार
पर दिया गया है।

=============

चारे संबंधित टॉस्क फोर्स समिति गठित

मंदसौर 24 फरवरी 24/ सामान्य प्रशासन विभाग ने कृषि उत्पादन आयुक्त मध्यप्रदेश की अध्यक्षता में चारे
की कमी के संबंध में टॉस्क फोर्स समिति गठित की है।
समिति में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि
विकास तथा अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी सदस्य नियुक्त किये गये हैं। समिति के सदस्य सचिव
संचालक, संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी रहेंगे।
टॉस्क फोर्स समिति राज्य की चरनोई भूमि, गोठान, अवक्रमित वन क्षेत्र में चारा उत्पादन के रकबे को बढ़ाने
के लिये स्व-सहायता समूह, कृषक उत्पादक समूह, संयुक्त प्रबंधन समिति, सहकारिता को सम्मिलित कर
प्रोत्साहित करने का कार्य करेगी। समिति भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग की राष्ट्रीय पशुधन
मिशन योजना के घटक चरी घास विकास (बीज उत्पादन, साइलेज उत्पादन, टोटल मिक्स राशन, चारा
ब्लॉक बनाने या चारा भण्डारण) में निजी उद्यमियों को प्रोत्साहित करेगी।

==================

जिले के किसान चना, मसूर व सरसों के पंजीयन 10 मार्च तक कराये

मंदसौर 24 फरवरी 24/ म.प्र. शासन, किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल के
निर्देशानुसार कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर
जिले के किसान 10 मार्च तक चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन करा सकते है। किसानों की सुविधा हेतु
शासन द्वारा जिले में निर्धारित गेहॅु पंजीयन केंद्रों पर 10 मार्च 2024 तक चना, मसूर एवं सरसों की फसलों
के पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी।

===========

पिछड़ा वर्ग पोस्‍ट मैट्रिक छात्र‍व‍ृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

मंदसौर 24 फरवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग त‍था अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग द्वारा
बताया गया कि पिछड़ा वर्ग पोस्‍ट मैट्रिक छात्रव‍ृत्ति योजना के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीन एवं
नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन 25 फरवरी 2024 तक कर सकते है। साथ ही छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवदेन भी कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये पिछड़ा वर्ग
त‍था अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग में संपर्क कर सकते है।

================

कृषि कार्य करते समय दुर्घटना होने पर 50 हजार रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत
मंदसौर 24 फरवरी 24/ मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना की कण्डिका 2(9) के तहत कृषि
सुरक्षा, पशु चराई, पेडों की छँटाई एवं कृषि की रखवाली करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु एवं अंग भंग होने पर
आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी भावगढ़ तहसील दलोदा के रामेश्‍वर पिता
हीरालाल कुमावत की कृषि कार्य करते समय बांयी ऑंख में चोट लगने से ऑंख की रोशनी चली जाने पर 50
हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई ।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}