//////////////

लदुना।”यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान” राष्ट्रीय सेवा योजना की सीतामऊ इकाई शिविर के छठे दिन के बौद्धिक सत्र के उद्बोधन में मानपुरा हाई स्कूल प्राचार्य श्री नारायण हरगौड़ ने विद्यार्थियों को बताया कि एक सच्चा गुरु किसी के भी लिए जीवन की अमूल्य निधि होते हैं l उन्होंने बताया कि गुरु सच्चा मार्गदर्शक होता है तथा हमारे छिपे हुए गुणो को पहचान कर हमारी प्रतिभा को हीरे की तरह निखार देता है लिए हमें हमारी योग्यता को पहचान कर उसी अनुसार व्यवसाय का चयन कर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए l युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र उसकी ताकत होती है l इस दौरान डॉ राजेश कुमार वैष्णव ने भी विद्यार्थियों को बताया कि हम सभी को हमारे समय का सदुपयोग करते हुए अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उन्हें पाने के लिए निरंतर संघर्ष करना चाहिए l जब तक कि उन्हें प्राप्त न कर ले l अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री पंकज जी पाटीदार ने आभार में बताया कि सभी विद्यार्थियों को शिविर में सीखी गई शिक्षा को अपने जीवन में उतरनी चाहिए l इसके बाद छात्र-छात्राओं ने संपूर्ण गांव का भ्रमण कर क्षेत्र में व्याप्त सामाजिक कुप्रथाओं के प्रति जागरूक करने के लिए घर-घर संपर्क किया l
इस दौरान महाविद्यालय के श्री मंगल जोशी, तेज प्रकाश कलमोदिया तथा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों के साथ ग्रामवासी भी उपस्थित रहे l