सुवासरामंदसौर जिला
बसई नगर मे रविदास जयंती पर चल समारोह निकला

बसई -नगर मे प्रतिवर्ष इस वर्ष भी रविदास जयंती उपलक्ष में चल समारोह निकाला गया ,शनिवार को संत शिरोमणि गुरू रविदासजी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। संगठन के सदस्य द्वारा इस मौके पर चल समारोह निकाला गया। जो बसई नगर बस स्टैंड जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया समापन हुआ। जहाँ समाजजनो के द्वारा संत रविदासजी का पुजन कर महाआरती की गई।