रात में कमरे का दरवाजा खुला रह गया, सुबह बिस्तर पर नहीं थी 10 माह की बेटी; घर के पास जंगल है

=============
रीवा। रीवा के गढ़ थाना अंतर्गत बरहट गांव में मां के साथ सोई 10 माह की बच्ची सुबह बिस्तर में नहीं मिली। पूरे मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। बच्ची बिस्तर से कहां लापता हो गई?,अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है। बच्ची की मां का रो-रो का बुरा हाल है। वो दरवाजे की चौखट पर बैठकर बच्ची के आने का इंतजार कर रही है। पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस की मदद के लिए सतना से डॉग स्क्वॉयड भी बुलाया है।
पुलिस हर पहलू पर नजर रखते हुए जांच करने में जुटी हुई है।
जिस कमरे में मां और बच्ची सोई थी। दरवाजा रात में खुला था।
घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर जंगली सीमा शुरू हो जाती है।
एसपी विवेक सिंह और एडिशनल एसपी विवेक लाल भी मौजूद।
पूरा अमला मौके पर बच्चे की छानबीन के लिए मौजूद है।
रात को घर में सो रही थी मां के साथ
परिजनों ने बताया कि उर्मिला देवी अपनी 10 माह की लड़की के साथ रात को घर में सो रही थी। लड़की के पिता भी उसी कमरे में मौजूद थे। देर रात तक बच्ची बिस्तर में थी। देर रात माता-पिता दोनों गहरी नींद में सो गए। इस दौरान घर के दरवाजे खुले रह गए। आमतौर पर गांव के घरों में कुछ ऐसा ही होता है। बिजली गुल होने या गर्मी की वजह से लोग के घर के दरवाजे खुले रखते हैं। लेकिन बच्ची को कौन उठा ले गया,ये समझ से परे है।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी अब काफी चिंतित हैं
ग्रामीणों ने बताया कि गढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना तो आम बात हो चुकी है। जहां हर महीने चोरी की दर्जनों वारदातें होती रहती हैं। अब बच्ची के गायब होने का मामला भी सामने आया है। ऐसे में स्थानीय लोग अपने नवजात और मासूम बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी अब काफी चिंतित हैं।
————–
बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच के लिए तीन अलग अलग टीम में गठित कर दी गई है जल्दी मामले पर खुलासा किया जाएगा।
-विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक रीवा