समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 फरवरी 2024

/////////////////////////////
अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग और दस्तावेजों के सत्यापन में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें-श्री जैन
कलेक्टर ने चयनित पटवारी अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग का लिया जायजा
नीमच 24 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को शासकीय पी.जी.कॉलेज नीमच में
दस्तावेज सत्यापन एवं परीक्षण दलों व्दारा पटवारी चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज
के सत्यापन एवं काउन्सलिंग कार्य का निरीक्षण कर, अभ्यर्थी व्दारा प्रस्तुत दस्तावेजों के
सत्यापन परीक्षण के कार्य की प्रक्रिया का जायजा लिया और सम्बंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, प्राचार्य श्री के.एल.जाट व
अन्य अधिकारी एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शासकीय पीजी कॉलेज में पटवारी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों
की काउंसलिंग कार्य के निरीक्षण के दौरान उपस्थित अभ्यर्थियों से भी चर्चा कर उनके निवास स्थान
आदि के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर ने दस्तावेज सत्यापन करने वाली टीम के सदस्यों को निर्देश दिए कि वे दस्तावेज
सत्यापन के लिए उपस्थित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के परीक्षण के समय, संबंधित का फोटो भी ले
और अपने रिकार्ड फोल्डर में रखें। उन्होने दस्तावेज सत्यापन के लिए अन्य दूरस्थ जिलों से आए
अभ्यर्थियों के परिजनों के बैठने के लिए पृथक से कक्ष की व्यवस्था करने के निर्देश भी प्राचार्य को
दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के परीक्षण, सत्यापन कार्य में
जल्दबाजी ना करें और सुव्यवस्थित ढंग से निर्धारित प्रक्रिया और निर्देशों के अनुसार सत्यापन कार्य
सम्पन्न करवाए।
=================
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखें-श्री जैन
कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य का जायजा लिया
नीमच 24 फरवरी 2024,मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य का
निरीक्षण कर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को जायजा लिया। कलेक्टर ने शासकीय उत्कृष्ट
उ.मा.विद्यालय नीमच पर स्थित मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण कर मूल्यांकन कर्ताओं द्वारा किए जा रहे,
मूल्यांकन कार्य का जायजा लिया और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि बोर्ड
परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में पूरी सावधानी रखी जाए। गोपनीयता का विशेष
ध्यान रखें और पूरी निष्पक्षता के साथ मूल्यांकन कार्य किया जाए। मूल्यांकन कार्य में माध्यमिक शिक्षा
मंडल के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर मुल्याकंन केंद्र प्रभारी श्री
अनिल व्यास एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
================
समाधान आपके व्दार योजना सुलभ एवं त्वरित न्याय प्राप्ति का माध्यम है- प्रधान न्यायाधीश
प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया समाधान आपके व्दार शिविर का शुभारंभ
नीमच 24 फरवरी 2024, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला
न्यायालय नीमच के एडीआर सेंटर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच व्दारा ‘’
सुलभ एवं त्वरित न्याय की ओर बढते कदम’’ सूत्र वाक्य को दृष्टिगत रखते हुए समाधान
आपके व्दार योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
श्री सुशांत हुद्दार ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर इस
शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
के अध्यक्ष श्री सुशांत हुद्दार ने अपने उदबोधन में कहा कि समाधान आपके व्दार योजना का
सूत्र वाक्य है, सुलभ, त्वरित न्याय आपके व्दार शिविर सुलभ एवं त्वरित न्याय का
सशक्त माध्यम है। उन्होने आशा ही नहीं विश्वास व्यक्त किया, कि समाधान आपके
व्दार शिविर में अधिकाधिक प्रकरणों का समाधान होकर, आमजनों को लाभ मिलेगा। सभी
विभाग अधिकाधिक प्रकरणों का समाधान कर हितग्राहियों, पक्षकारों की समस्याओ, विवादों का
समाधान करेंगे।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री अजय कुमार टेलर, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब
न्यायालय नीमच डॉ.कुलदीप जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार
सोनकर, प्रथम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे-I) श्रीमती सोनल चौरसिया, व्दितीय
अतिरिक्त जिला न्यायाधीश( एडीजे-II) श्री अरविंद दरिया, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री
अंकित जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री संध्या मरावी, जिला रजिस्ट्रार श्रीमती
पुष्पा तिलगाम अभिभाषक संघ के जिला अध्यक्ष श्री मनीष जोशी, सचिव श्री लक्ष्मणसिह
भाटी ने भी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया।
इस मौके पर न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन, सहित
न्यायालयीन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण तथा अभिभाषकगण उपस्थित थे।
=================
जिले में मिलजुल कर शांति एवं सदभाव के साथ त्यौहार मनाने की परम्परा हमेशा कायम रहे- श्रीजैन
आगामी त्यौहारों पर होने वाले आयोजनों, कार्यक्रमों में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा- एस.पी.
जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 24 फरवरी 2024,आगामी होली, रंग पंचमी एवं रंग तेरस पर सूखे अच्छे किस्म के रंगो
से होली खेले, जबरन किसी पर रंग ना डाले। होलिका दहन के लिए हरे पेड़ नहीं काटे। बिजली
के तारों के नीचे होलिका दहन ना करें। पानी के अपव्यय को रोके। ऑखों एवं शारीरिक क्षति
पहुंचाने वाले रंगों का उपयोग ना करें। यह अपील शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित
जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित
जायसवाल ने जिलेवासियों से की है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों
को चाक-चौबंद व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित
जायसवाल, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह
सिसौदिया, सीएसपी नीमच श्री अभिषेक रंजन, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, एसडीएम
डॉ.ममता खेडे, सभी एसडीओपी, सहित अन्य जिला अधिकारी एवं शांति समिति सदस्यगण
उपस्थित थे।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने जिलेवासियों से आगामी अप्रेल माह तक आने वाले
सभी धर्मो के त्यौहार आपसी प्रेम-भाईचारे के साथ परंपरानुसार मनाने की अपील की। समिति
सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को अहम सुझाव दिए गए। कलेक्टर ने कहा,
कि त्यौहारों पर जिले में शांति व सौहार्द्र की परम्परा कायम रही है,और इसे हमेशा कायम रखना
हम सभी का दायित्व भी है। शांति समिति सदस्य, शांति व्यवस्था बनाये रखने में बडा योगदान
देते है। कलेक्टर ने त्यौहारों पर आयोजकों से स्वयं सेवक तैनात कर, उनकी सूची पुलिस
थानों को देने की बात कही, जिससे कि व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिल सकेगी। उन्होने
सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं असत्य, फेक न्यूज पर ध्यान नहीं देने और आपत्तिजनक
सामग्री फोटो, वीडियों को शेयर नहीं करने का भी आगृह किया। कलेक्टर ने परिक्षाओं को
दृष्टिगत रख ध्वनि विस्तारक यंत्रों का सीमित उपयोग करने की भी अपील की है। उन्होने
सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों को त्यौहारों पर पृथक से कंट्रोल रूम सक्रिय कर उस पर
नामजद ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को होलीका दहन
वाले स्थानो का संयुक्त भ्रमण कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
नगरपालिका को सडकों के गढ्ढों की भराई करवाने, पर्याप्त पेयजल, प्रकाश एवं साफ-सफाई
व्यवस्था सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग को विद्युत तार को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए
है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को त्यौहार के दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों
पर इमरजेन्सी चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिये गये। थानास्तर पर सभी होलिका दहन
समितियों की सूची तैयार कर, बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने कहा, कि उक्त त्यौहारों पर पुलिस की माकुल
व्यवस्था रहेगी। जुलूस, रैली, जलसों आदि की पूर्व सूचना प्रशासन को देकर, अनुमति अवश्य
प्राप्त करें। बडे जुलूस, जलसों के लिए आयोजक अपने स्तर से वालेंटियर की व्यवस्था कर,
उनकी सूची भी पुलिस को उपलब्ध करवाएं। एस.पी. ने कहा कि त्यौहारों पर परम्परागत
मार्गो पर वाहन खडें ना हो, कोई भी सडक पर वाहन खडे ना करें, इसके लिए लोगो को
समझाईश दी जानी चाहिए, जिससे कि यातायात बाधित ना हो। एसपी ने कहा कि पुलिस
विभाग व्दारा आई नीमच के तहत नीमच शहर में सीसीटीव्ही कैमरे जन सहयोग से लगाए
जा रहे है। उन्होने सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के कार्य में सहयोग करने का आव्हान किया।
बैठक में समिति सदस्य श्री राजकुमार अहीर, श्री प्रेमप्रकाश जैन, श्री संजयपंवार, श्री
हारून रशीद, श्री बाबूलाल नागदा, श्री जनरेलसिंह चौहान, श्री इकबाल कुरैशी, श्री चंद्रप्रकाश
लालवानी, श्री शाबिर मसुदी आदि उपस्थित सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए,
सामाजिक समरसता के साथ सभी त्यौहार मनाने में अपना योगदान देने व प्रशासन को हर-
संभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
==============
निः शुल्क न्यूरो थेरेपी शिविर
अन्नपुर्णा सेवा न्यास द्वारा आयोजित सिद्धिविनायक थेरेपी सेंटर संचालक श्री प्रदीप राव मराठा टीम के नेतृत्व में घुठना दर्द ,कमर दर्द साइटिका, स्लिप डिस्क, एड़ी दर्द, पेंट सम्बंधित,सर्वाइकल,जोड़ों के समस्त दर्द आदि रोग थैरेपी द्वारा उपचार किए जायेंगे पुर्व मे श्री मराठा द्वारा अनेक सामाजिक संस्थाओं व धार्मिक स्थलों व सनातनी साधु संतों की विभिन्न क्षेत्रों में मानव सेवा के अनेक शिविरों में सेवा दे चुके हैं यह शिविर रविवार दिनाक 25 फरवरी को प्रात 12 बजे से 4 बजे तक चलेगा। संबंधित बीमारियों के मरीज उपचार हेतु अंबेडकर रोड स्थित अन्नपूर्णा सेवा न्यास किशोर विल्स के सामने नियत समय पर उपस्थित होकर विभन्न बिमरियो का इलाज करवा सकते है। उक्त जानकारी अन्नपूर्णा सेवा न्यास के सचिव प्रकाश मंडवारिया एवम श्री राम गोडबोले द्वारा दी गई।