11 वी अभिभाषकगण शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

सुवासरा -अभिभाषक संघ शतरंज क्लब एवं रतलाम जिला अभिभाषक संघ के संयुक्त तत्वावधान मे 11 वी अभिभाषकगण शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ अभिभाषक लालचंद ऊबी एवं चन्द्र सिह पवार विनय डोसी के मुख्य आतिथ्य में हुआ यह जानकारी देते हुए शंतरज क्लब के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर आरम्भ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजीव ऊबी ने की तथा इस प्रतियोगिता के निर्णायक अन्तर्राष्ट्रीय शंतरज खिलाड़ी मनीष जोशी,विनोद जोशी है अतिथियों का स्वागत शंतरज क्लब के अध्यक्ष शाहिद खान,शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, कुशाल मारवाड़ी, धर्मेन्द्र चौहान हेमा निरंजनी ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक बाबुलालजी त्रिपाठी की अनुपस्थिति में उनके पुत्र अभिभाषक संतोष त्रिपाठी का स्वागत किया तथा अभिभाषक अनुज शर्मा का भी स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा ने किया और आभार संघ के सचिव लोकेन्द्रसिंह गेहलोत ने माना प्रतियोगिता के प्रथम राउंड के मैचों में अमृत व्यास, भविष्य कुमावत, जीवन मेहता, मनीष शर्मा, प्रकाश वर्मा, राजेश गिरी, तेजकुमार चौधरी,अजय जोशी ,मंजू सोनी ने जीत हासिल कर एक अंक अर्जित किया