भाजपा सरकार अपना संकल्प पूरा करे,2700 सो रुपये में गेंहु तो 3100 सो रुपये में खरीदे धान,घोडारोज मुक्त करे क्षेत्र

===============
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ का धरना सम्पन्न
नारायणगढ़ । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मन्दसौर के विधायक विपिन जैन के निर्देशानुसार कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया के मार्गदर्शन में 24 फरवरी शनिवार को प्रातः 11 बजे नारायणगढ़ बस स्टैंड पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं व जायज मांगो के समर्थन में एक धरना देकर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीगई।इसके पश्चात एक ज्ञापन राष्ट्रपति जी के नाम का नायब तहसीलदार अभिषेक चोरसिया को सौपा ज्ञापन का वाचन करते हुवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि किसान संगठन की ओर से एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के साथ ही किसान कृषकों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को तत्काल लागू करने,किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन ओर कर्ज माफी की जाय,लखीमपुर खीरा हिंसा में पीड़ितों के लिए न्याय भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाय।मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में किसानों से गेहूं 2700 सो रुपये प्रति क्विंटल ओर धान 3100 सो रुपये प्रति क्विंटल खरीदी की घोषणा की थी लेकिन खेद है की बात यह है कि भाजपा सरकार अपना संकल्प पूरा नही कर रही है।केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार द्वारा अपनी जायज मांगो के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन किया जारहा है किन्तु केंद्र सरकार इस आंदोलन को कुचलने की हर तैयारी कर रही है इसके विरोध में कांग्रेस किसानों की समस्याओं व मांगो को मनवाने के संकल्प के साथ लगातार शांतिपूर्ण आंदोलन कर किसानों को न्याय दिलाने तक आंदोलनों के माध्यम से उन्हें न्याय दिलाएगी।
घोडारोज(रोजड़ों) से मुक्त हो क्षेत्र
ज्ञापन में यह भी मांग कीगई की क्षेत्र में घोडारोज (रोजड़ों)की समस्या गम्भीर बनी हुई है किसानों की लहलहाती फसलों को यह झुंड के झुंड बड़ी तादाद में आकर रोंद रहे है किसान काफी हद तक परेशान होगए है।सरकार इस गम्भीर समस्या का तत्काल समाधान कर किसानों को राहत प्रदान कर क्षेत्र को घोडारोज से मुक्त किया जाय।
सांकेतिक चक्काजाम भी किया
धरने के पश्चात मौजूद कांग्रेस जनों व किसानों ने नारायणगढ़ पिपलीया मंडी मार्ग पर सांकेतिक चक्काजाम कर विरोध किया । धरने को ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजहर हयात मेव,तुलसीराम पाटीदार,महामन्त्री अजित कुमठ,रामचन्द्र करुण,बाबुखा मेवाती,नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव,रामप्रसाद फरक्या,किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार,मंडलम अध्यक्ष बलवन्त पाटीदार,इंद्रदेव पाटीदार,आदि ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर मंडलम अध्यक्ष कैलाश बंगारिया, दिनेश गुप्ता काचरिया,जितेंद्र कापडिया,दिनेश कुमावत,बलवन्त पाटीदार,किशोर उणियारा,हरिसिंह पंवार,जिला कांग्रेस के महामन्त्री पवन पाटीदार,नरेंद्र डाका, सचिव सुभाष पाटीदार,किशोर टेलर,नागेश्वर चौहान,सेक्टर अध्यक्ष कोहिनूर मेव,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया,रामनारायण मालवीय,राहुल डाँगी,फारुख पठान,मदनलाल,मदनलाल यादव,रमेश चन्द्र यादव,किशनलाल परिहार,फ़क़ीर मोहम्मद कबाड़ी,महेश सोनी,अजित सिंह शक्तावत,भेरूलाल पप्पू गुर्जर,पप्पू डाँगी,विमल विरवाल,अनिल गुर्जर,मनीष धनोतिया,कल्लू मंसूरी,किशनलाल चौहान,बंशीलाल पाटीदार,नाथूलाल पाटीदार,सहित बड़ी संख्या कांग्रेसजन व किसान मौजूद थे।