बिजली के तार टूटे पड़े हो गए करीब 3 दिन ,किसान की फसल जलने व कोई अनहोनी होने का खतरा

==========================
बिजली विभाग के लाइनमैन नहीं उठा रहे कॉल
मंदसौर-दोरवाड़ा फीडर पर बादपुर में एक डी पी पर चालू लाइट में तार गेंहू की फसल में पड़ा करीब तीन दिन हो गए लेकिन कोई भी सुध लेने वाला नहीं आखिर मेंटेनेज के नाम पर आखिर क्षेत्र में बिजली विभाग के लोग क्यों खेल रहे आंखमिचौली और जब काल करो किसी समस्या को लेकर या तो कॉल नि उठाते या फिर बिल का हवाला देकर किसानों को परेशान किया जाता आखिरकार किसान वर्ग कब तक सहता रहेगा वही खड़ी फसलों को पिलाने के टाइम में कोई ध्यान नही देता तो ऊपरी अधिकारियों को ध्यान देकर लाइन ठीक करवाना चाहिए
पूछने पर बताया कि …लाइन काट दी है और सही करवा रहे
अगर लाइन के तार का तो ठीक क्यों नही करवाया अगर किसान के गेंहू में आग लगे तो जिम्मेदार कोन ?अगर कोई अनहोनी हो जाए तो जिम्मेदार कोन?