
दिल्ली
19 अगस्त 2024 को विश्व मानवतावादी दिवस के उपलक्ष्य में सीकेएनकेएच फाउंडेशन शिक्षा विभाग के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। “द ह्यूमैनिज्म प्रेरणा टाइम्स” द्वारा उन्हें “ह्यूमैनिटेरियन सेवा साथी सम्मान” से नवाजा जाएगा। सम्मानित होने वाले सदस्यों में निशा मिश्रा, भविस्मीता काकती, अस्मिता चौरसिया, अदिति जांगड़े, सुषमा बंजारे, भागीरथ पटेल, सुनयना घोष, हरिओम मिश्रा, और विभाग द्वारा संचालित संस्कृत कक्षाओं के शिक्षक डॉ. अरविंद घरुइ शामिल हैं। फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रित्तेश तिवारी ने एक बयान में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “विभाग के डायरेक्टर के रूप में मुझे अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है कि जिस मंच पर विश्व के अलग-अलग कोनों से सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है, उसी मंच पर हमारे विभाग के निष्ठावान कार्यकर्ता भी सम्मानित होने जा रहे हैं।” उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सदस्यों को बधाई दी।