मंदसौर जिलासीतामऊ

विद्यार्थियों को अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए- अध्यक्ष श्री पटवा

भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वाधिक प्राचीन संस्कृतियों में से एक- नवोदय प्राचार्य श्री एच.एस.रेगर

सीतामऊ- डॉ.रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ के तत्वाधान लदुना में आयोजित में साप्ताहिक शिविर के चतुर्थ दिन कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.के.भट्ट सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन साथ की गई l

इसके बाद बौद्धिक सत्र उद्बोधन में नवोदय विद्यालय सीतामऊ के प्राचार्य श्री एच.एस.रेगर ने बताया कि भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वाधिक प्राचीन संस्कृतियों में से एक है l इसकी ग्रहणशीलता तथा सहिष्णुता आदि विशेषताएं इसे अपने आप में अंगूठा बनाते हैं l भारतीय संस्कृति सदैव दूसरों का सहयोग, सेवा तथा प्रेम का पाठ पढ़ती है l जोकि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल आत्मा है l

इसी दौरान जन भागीदारी अध्यक्ष श्री अंकित पटवा ने विद्यार्जन के समय को जीवन का स्वर्णिम काल बताया l इस दौरान विद्यार्थियों को अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए l राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक श्री पंकज पाटीदार ने भी अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की l श्री गिरीश कुमार  शर्मा द्वारा मंच का संचालन किया गया l

औद्योगिक भ्रमण का आयोजन

टीम द्वारा स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया भ्रमण बस को जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अंकित पटवा  प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया   जिसमें औद्योगिक इकाई मंदसौर सीमेंट पाइप फैक्ट्री मंदसौर का भ्रमण कर विद्यार्थियों ने उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया को समझा और भविष्य में इस क्षेत्र में करियर से की संभावना से परिचित हुए । इकाई के प्रबंधक श्री विनोद अग्रवाल  ने विस्तार से पाइप, पिलर, और अन्य सामग्रियों के निर्माण प्रक्रिया ,लागत, मार्केटिंग आदि की जानकारी दी ।विद्यार्थियों ने भ्रमण का आनंद के साथ-साथ करियर की संभावना की जानकारी प्राप्त की ।

इस दौरान महाविद्यालय के डॉ.प्रकाश सोलंकी, डॉ.अमित कुमार पाटीदार, डॉ. राजेश कुमार वैष्णव, सुश्री रानू धानक, श्री मंगल जोशी, श्री रवि कल्याणे,श्री मुकेश दतेरिया,श्री तेज प्रकाश तथा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी उपस्थित रहे l

प्राचार्य डॉक्टर डी के भट्ट , श्री गिरीश कुमार शर्मा डॉ.प्रकाश सोलंकी, डॉ.रेखा कुमावत, डॉ राजेश कुमार वैष्णव, सुश्री रानू ध।नक श्री रचित मेहता श्री सुनील कुमावत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}