मल्हारगढ़मंदसौर जिला
शा. माध्यमिक विद्यालय गरनाई स्कूल के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह हुआ संपन्न

पिपलिया मंडी। शासकीय माध्यमिक विद्यालय गरनाई स्कूल कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यकम संपन्न हुआ। आदर्श शिक्षिका- प्रदान अध्यापिका श्रीमती ललिता सिसोदिया द्वारा सर्वप्रधम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रचलित कर तत्पश्चात विदाई समारोह कार्यक्रम कि शुरुआत कि गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा राष्टीय गीत पर मन मोहक प्रस्तुतियां दी। 8वीं में अध्यनरत बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जी कि तस्वीर स्कूल स्टाफ को भेंट की, स्कूल द्वारा उपहार स्वरूप पेन कॉफी देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।बच्चों को सम्भोधित करते हुवे प्रचार्य श्रीमती ललीता सिसोदिया ने कहा की विदाई नाम से स्कूल कुछ पल याद आते है। जीवन में जब तक जागते रहना तब तक अपने लक्ष्य प्राप्ति नही हो, जीवन अच्छा बड़ा लक्ष्य प्राप्त करो कभी अपने आपको कमजोर नही समझना मनोबल बढ़ा रखना हैं। जीवन में हमेशा छोटी सोच नही बल्कि बड़ी रखना चाहिए। उज्वल भविष्य के साथ आप सभी को शुभकामनाएं। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ अध्यापक श्याम गवरी, श्रीमती पूजा पाटीदार, सुश्री.अंजू जाटव सहित स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्तिथ थे।



