मल्हारगढ़मंदसौर जिला
शा. माध्यमिक विद्यालय गरनाई स्कूल के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह हुआ संपन्न


बच्चों को सम्भोधित करते हुवे प्रचार्य श्रीमती ललीता सिसोदिया ने कहा की विदाई नाम से स्कूल कुछ पल याद आते है। जीवन में जब तक जागते रहना तब तक अपने लक्ष्य प्राप्ति नही हो, जीवन अच्छा बड़ा लक्ष्य प्राप्त करो कभी अपने आपको कमजोर नही समझना मनोबल बढ़ा रखना हैं। जीवन में हमेशा छोटी सोच नही बल्कि बड़ी रखना चाहिए। उज्वल भविष्य के साथ आप सभी को शुभकामनाएं। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ अध्यापक श्याम गवरी, श्रीमती पूजा पाटीदार, सुश्री.अंजू जाटव सहित स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्तिथ थे।