संत शिरोमणि रविदास जयंती जिला स्तरीय समारोह को लेकर प्रचार प्रसार

////////////////////////////////
राजकुमार जैन
मंदसौर। मेघवाल समाज /छात्रावास योजना समिति के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास जयंती हेतु परिषद जिला अध्यक्ष राधेश्याम गौरवी और जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष बगदीराम बसेर के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी गांव-गांव में प्रचार प्रसार कर समाजजनों को जयंती में आमंत्रित होने का आग्रह कर रहे हैं
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी पवन सुनार्थी ने बताया कि संस्थापक सदस्य रामचंद्र डांगी, जिला परामर्शदाता शोभाराम सूर्यवंशी , वर्दीचंद श्रीमाल, उपाध्यक्ष रामलाल बडगोती,कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुंदर बडगोत, जिला सलाहकार शांतिलाल पोकरवाल, जिला सचिव राधेश्याम सिनम, जिला कोषाध्यक्ष रवि परमार, जिला प्रवक्ता सुरेश भेसवाल, युवा कोषाध्यक्ष घनश्याम कमलवा, तहसील दलोदा अध्यक्ष सत्यनारायण पोखरवाल, युवा तहसील अध्यक्ष किशोर सूर्यवंशी जन्मोत्सव समिति सचिव डॉ दुर्गाशंकर सुनार्थी, घनश्याम परमार, मंदसौर तहसील अध्यक्ष लालूराम सुनार्थी, नगर अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, राजू सुनार्थी, सुरेश रैदास, ओमप्रकाश अमराजा, श्याललाल बोर आदि जनसंपर्क में शामिल है।