मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 24 फरवरी 2024

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 24 फरवरी 2024

 

निजी विद्यालय वांछित जानकारी की प्रविष्टि वेबसाइट पर करेंगे

रतलाम 23 फरवरी 2024/ मध्यप्रदेश के समस्त अशासकीय विद्यालय फीस संबंधी कार्रवाई के लिए वेबसाइट की नवीन लिंक  https://dpimp.in पर जाकर अपना यूजर आईडी एक्टिवेट करेंगे। निजी विद्यालय का यूजर आईडी उनका डाइस कोड निर्धारित किया गया है। डिफॉल्ट पासवर्ड Fees@1234 है। प्रथम बार यूजर आईडी एक्टिवेट करने के उपरांत डिफॉल्ट पासवर्ड परिवर्तित करना होगा, इसके बाद सभी निजी विद्यालय संबंधित विभिन्न जानकारी की प्रविष्टि वेबसाइट पर कर सकेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि निजी विद्यालय जो जानकारियां प्रविष्टि करेंगे उनके अंतर्गत विद्यालय की सामान्य जानकारी अद्यतन करने के उपरांत सत्यापित करेंगे। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए नियत की गई फीस संरचना की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करेंगे। विद्यालय विगत 3 वर्षों के ऑडिटेड लेखो की जानकारी मॉड्यूल पर उपलब्ध प्रारूप दो के अनुसार वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। ऑडिटेड लेखो में बैलेंस शीट प्राप्ति एवं भुगतान पत्रक आय व्यय शेड्यूल सहित अंकेक्षण प्रतिवेदन सम्मिलित होंगे।

निर्धारित प्रविष्टियां करने के उपरांत संबंधित विद्यालय निर्धारित प्रक्रिया फीस विभाग की आदेश के अनुसार ऑनलाइन जमा किया जाएगा। नियम 2020 के नियम 6 के पालन में संबंधित विषयों के विनियमन हेतु प्रारूप 6 के अनुसार 100 रुपए के गैर न्यायिक स्टांप पेपर पर आवश्यक वचन पत्र अपलोड करेंगे। निजी विद्यालय वेबसाइट पर आने वाली किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या अथवा प्रक्रियात्मक जानकारी के लिए श्री आनंद मिश्रा भोपाल के मोबाइल नंबर 83191 29439 से संपर्क कर सकते हैं। विभाग द्वारा समस्त कार्रवाई 1 सप्ताह में करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

================

औद्योगिक विकास के लिए निवेश को मिलेगा प्रोत्साहन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियाँ पूर्ण करें

रतलाम 23 फरवरी 2024/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों में गति लाएं। सुनियोजित और सुव्यवस्थित ढंग से समस्त आयोजन किए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव अर्थात समिट के माध्यम से औद्योगिक विकास के लिए निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों को समिट का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के स्मार्ट सिटी कार्यालय में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास की बहुत संभावनाएं हैं। इन्हें साकार किया जाएगा। आगामी एक और दो मार्च को उज्जैन की इन्वेटर्स समिट के आधार पर पूरे प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्र के उद्योगों की स्थापना की संभावनाएं प्रबल होंगी। विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को आमंत्रित करने के लिए यह समिट हो रही है।

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंडस्ट्रियल समिट के बेहतर आयोजन के लिए अन्य संभावनाएं भी तलाशें। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राजा विक्रमादित्य न्याय के प्रतीक थे। विक्रमोत्सव में न्याय पर आधारित कार्यक्रम को भी शामिल किया जाएं। होली के अवसर पर भव्य गैर का भी आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि उज्जैन की कोठी पैलेस के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर पैलेस को स्वावलंबी बनाएं। कॉन्फ्रेंस हॉल, रूफटॉप रेस्टोरेंट, सुविधाजनक पार्किंग व्यवस्था भी प्लान करें। बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 मार्च को प्रातः 10: 30 बजे कालिदास अकादमी, उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेला, विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण एवं वीर भारत संग्रहालय का शिलान्यास कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है।

उज्जैन में उज्जयनी विक्रम व्यापार मेले के मुख्य आकर्षणों गैर परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन वाहनों पर पंजीयन शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट,इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, विभिन्न कम्पनियों के गैर परिवहन वाहनों एवं परिवहन वाहनों, गारमेन्टस एवं अन्य उपकरणों का उचित मूल्य पर विक्रय विशिष्ट व्यंजनों से संबंधित स्टॉल्स  शामिल हैं। सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम भी होंगे। मेले में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र और कुटीर एवं ग्रामोद्योग के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। उज्जयनी विक्रम व्यापार मेले के अंतर्गत ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फूड जोन का कार्यक्रम दशहरा मैदान, व्यवसायिक दुकानें, ऑटोमोबाइल्स झूला एवं फूड जोन पीजीबिटी मैदान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम कालिदास अकादमी त्रिवेणी संग्रहालय एवं पॉलिटेक्निक मैदान में प्रस्तावित किए गए हैं। उज्जैन व्यापार मेला में भाग लेने वाले प्रमुख ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में प्रमुख रूप से महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई, यामाहा, नेक्सा, रॉयल एनफील्ड, हीरोहोंडा, सैमसंग, पैनासोनिक, एचपी,डेल मारुति सुजुकी आदि शामिल हैं।

==============

कृषि कार्य में दुर्घटना से मृतक छह व्यक्तियों के परिजनों को

चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

रतलाम 23 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर कृषि कार्य में दुर्घटना पर मृत 6 व्यक्तियों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए  की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उक्त सहायता मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के अंतर्गत दी गई है ।

जिन प्रकरणों में आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है उनमें ग्राम खोखरा निवासी मांगीलाल राव की मृत्यु पर उसकी पत्नी मंजू, ग्राम शिवपाड़ा निवासी पुना की मृत्यु पर पत्नी संतोष बाई, ग्राम कलालिया निवासी बलवंत सिंह की मृत्यु पर पत्नी गेंदकुंवर ग्राम लाम्बाखोरा निवासी मुकेश निनामा की मृत्यु पर पत्नी सुनीता बाई ग्राम नाहरपुरा निवासी सोहन भूरिया की मृत्यु पर पत्नी कामेंरी बाई तथा ग्राम गरडा  निवासी श्याम सिंह की मृत्यु पर नाबालिक सर परस्त दादी ननदी बाई को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

=================

कीटनाशक मच्छरदानी का वितरण

रतलाम 23 फरवरी 2024/ कीटनाशक मच्छरदानी वितरण का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सैलाना विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वितरण समारोह कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर श्री प्रशांत अग्रवाल, श्री संजय रौनक गांधी, श्री विवेक पावेचा, विधायक प्रतिनिधि श्री दशरथ डिंडोर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री एन.एस. वसुनिया, बीएमओ डॉ. हिमांशु राव, डॉ. जितेंद्र जायसवाल, श्री एल.एस. मोरे, श्री मोइनुद्दीन अंसारी बीपीएम, श्री पंकज स्वामी, ब्लॉक अकाउंट मैनेजर निशा सोलंकी बीईई, श्री भानुप्रताप डोडियर, सुमन घावरी बीसीएम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।

===================

ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ

रतलाम 23 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देश पर जिला कोषालय द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण आनलाईन आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण में कोषालय ऑनलाइन सिस्टम (आईएफएमआईएस) एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी गई। सुगम मानव प्रबंधन, मूल पद विरूद्ध ही शासकीय सेवकों को रिलीव, ज्वाइन कराने की प्रक्रिया, जीपीएफ़, डीपीएफ़ संबंधी निर्देशों से अवगत कराया गया।

जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य ने बताया कि बजट के सम्बंध में वित्त विभाग के निर्देशों का पालन, पेंशन, प्राविधिक एवं प्रत्याशित पेंशन की प्रक्रिया हेतु शासकीय सेवकों के डेटाबेस को अद्यतन करने संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण, आयुक्त कोष एवं लेखा के नवीनतम निर्देशों पर तथा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली संबंधित निर्देशों पर आधारित था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक कोषालय अधिकारी सुश्री कीर्ति जलधारी तथा जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा सहभागिता की गई। इस दौरान समस्याओं पर चर्चा हुई, जिनका समाधान किया गया।

=================

महिला सशक्त होगी तो, समाज सशक्त होगा : विधायक डॉ. पांडेय

300 से अधिक महिलाओं को 2 करोड़ 19 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए

स्वयं सहायता समूह सम्मेलन आयोजित

रतलाम 23 फरवरी 2024/ महिला सशक्त होगी तो समाज तथा राष्ट्र सशक्त होगा। आजीविका मिशन ने स्वसहायता समूह के माध्यम से आर्थिक आंदोलन चलाया जो ग्रामीण स्तर पर निरंतर सफल हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने को लखपति दीदी के रूप में पूरा करने की दिशा में राज्य शासन प्रयासरत है। यह बात विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ग्राम रिंगनोद में स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। समारोह में 14 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 28 ग्रामों के 33 स्वयं सहायता समूहों की लगभग 330 महिलाओं को 2 करोड़ 19 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत करते हुए स्वरोजगार प्रदान किया गया ताकि महिलाएं सशक्त बन सके, परिवार खुशहाल हो सके।

डॉ. पांडेय ने कहा कि भारत सरकार का प्रमुख उद्देश्य यह है कि देश के विकास में 50 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की हों। मध्यप्रदेश राज्य की कुल आबादी में से लगभग ढाई करोड़ महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं द्वारा जोड़ा गया है। मातृशक्ति को जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन जिला अग्रणी प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया ने दिया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शंभूलाल, नगर पालिका सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख श्री संतोष कुमार, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री जयप्रकाश सिंह चौहान, रिंगनोद सरपंच श्री यूसुफ खान पठान तथा श्री मुकेश बगड़ द्वारा भी संबोधित किया गया।

श्री हुकमसिंह आंजना, श्री विजय शर्मा, सेंट्रल बैंक से श्री अमित शर्मा, श्री त्रिलोक सांखला भी उपस्थित रहे। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा रिंगनोद के प्रबंधक श्री सुशील रायकवार ने आभार माना।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}