समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 फरवरी 2024

ओमश्री विश्वकर्मा विकास परिषद भारत ने श्री विश्वकर्माजी की सवारी कलश यात्रा का भव्य स्वागत

इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष किशन विश्वकर्मा एडवोकेट, युवा मण्डल प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष मधुरिमा शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी कचरूलाल विश्वकर्मा, भाजपा महामंत्री धीरज पाटीदार, संगठन के मंदसौर तहसील अध्यक्ष कारूलाल पालेचा, दलौदा तहसील अध्यक्ष भगवतीलाल शर्मा, सीतामऊ तहसील के भागीरथ शर्मा, मंदसौर संगठन के राजेश शर्मा, सचिव शांतिलाल शर्मा, महामंत्री बंशीलाल पालेचा, उपाध्यक्ष दिलीप राजोरा, संगठन मंत्री जवाहरलाल शर्मा, सहसचिव दिलीप शर्मा, मुकेश शर्मा, घनश्याम विश्वकर्मा, नरेन्द्र राजोरा, अशोक शर्मा, सुरेश शर्मा, सुरेश बसवा, अरूण शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, राजेश शर्मा, मांगीलाल शर्मा, महिला उपाध्यक्ष कलावती शर्मा, महिला महामंत्री सुमन कारपेंटर, महिला संगठन मंत्री भंवरबाई शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। यह जानकारी संगठन के मीडिया प्रमुख श्यामसुंदर विश्वकर्मा ने दी।
=================
भारत की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण आवश्यक है
राजीव गाँधी शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में 10 दिवसीय ऐड ऑन कोर्स विषय‘सांस्कृतिक विरासत प्रबंधन’ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ lइस कार्यक्रम का उदघाटन जनभागीदारी समिति अध्यक्ष माननीय नरेश जी चंदवानी द्वारा किया गया l प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और ऐड ऑन कोर्स को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया l कोर्स निर्देशक डॉ. उषा अग्रवाल ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि भारत की समृध्द संस्कृति की चर्चा हम करते है, गर्व भी करते हैlकिन्तु विलुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए एक नई सोच, नई दृष्टि एवं दिशा की आवश्यकता है lप्रमुख वक्ता डॉ अनंत आशुतोषद्विवेदी ने अपने उदबोधन में बताया कि हमारी विरासत गाँवों में बिखरी पड़ी है, इनका संरक्षण एवं उन्नयन किया जाना चाहिए lस्थानीय नागरिकों व छात्रों को अपनी भूमिका को तलाशना होगा,आसपास की विरासत को पहचानना,उस पर विडियो बनाना वउनके महत्त्व को प्रदर्शित करना होगा lविद्यार्थियों ने विषय विशेषज्ञ से अनेक प्रश्न किये और उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओंको शांत किया l कार्यक्रम का संचालन डॉ अमन सिंह द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. श्वेता चौहान द्वारा व्यक्त किया गया l
==================
चारा/भूसा का जिले की सीमा से बाहर निर्यात पर प्रतिबंध
मंदसौर 23 फरवरी 24/ मंदसौर जिले में वर्तमान में रबी फसल तैयार होने से कटाई का कार्य प्रारंभ
हो गया है फसल कटाई उपरांत प्राप्त चारे- भूसे को पशुधन हेतु उपलब्ध बनाए रखने के लिए एहतियात के
तौर पर मध्य प्रदेश राज्य के जिलों को छोड़कर अन्य राज्यों के जिलों में निर्यात तथा उद्योगों के बायलरों एवं
ईट भट्टों में पशु चारे- भूसे का ईंधन के रूप में उपयोग तथा मंदसौर जिला राजस्थान राज्य का सीमावर्ती
जिला होने के कारण जिले की सीमा से बाहर अन्य राज्यों में निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले में चारा, भूसा की पूर्ति बनाए
रखने/कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत
प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए है। उन्होंने आदेशित किया हैं कि कोई भी व्यक्ति या संस्थान
पशुचारा(आहार) घांस, भूसा, चारा, कड़बी (ज्वार, मक्का के डंठल) आदि मंदसौर जिले से बाहर निर्यात
नहीं करेगा। साथ ही उद्योगों एवं फेक्ट्रीयों के बायलरों/ईंट भट्टों आदि में पशुचारे/भूसे का ईंधन के रूप में
उपयोग नहीं करेगा। भूसा तथा चारे का युक्ति संगत मूल्य से अधिक मूल्य पर किसी भी व्यक्ति द्वारा क्रय-
विक्रय करना एवं चारा, भूसा का कृत्रिम अभाव उत्पन्न करने के लिए अनावश्यक रूप से संग्रहण करना
प्रतिबंधित रहेगा। ईंधन उपयोगी भूसे का स्टाक केवल लायसेन्सधारी उद्योग ही स्टाक कर सकेगा और
इसकी सुरक्षा की जवाबदारी उस लायसेन्स धारी की रहेगी एवं प्रतिबंधित अवधि में जिले के बाहर लेकर
जाना प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश सर्व-साधारण आम जनता को संबोधित है, और इसकी तामिली प्रत्येक
व्यक्ति पर सम्यकरूपेण करना और उसकी सुनवाई संभव नहीं है अत: दंड संहिता 1973 की धारा 144(2)
के तहत यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के
विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।
==============
प्रदेश के सभी स्कूलों में क्रियाशील पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाएँ हो
राज्य शिक्षा केन्द्र ने कलेक्टर्स को लिखा पत्र
मंदसौर 23 फरवरी 24/ राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश के सभी स्कूलों में क्रियाशील पेयजल एवंस्वच्छता सुविधा के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखाहै। पत्र में कहा गया है कि स्कूलों में विद्यार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं शौचालय में रनिंग वाटर सुविधासहित साबुन से हाथ धोने की सुविधा क्रियाशील स्थिति में होना अति आवश्यक है। इस व्यवस्था कोकलेक्टर एवंसह जिला मिशन संचालक को सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। पत्र में लिखा गया हैकि स्कूलों में शौचालय बालक एवं बालिकाओं के लिये अलग-अलग उपलब्ध हो। यह कार्य जेजेएमअमृत, समग्रशिक्षा योजना एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत उपलब्ध संसाधनों से किया जा सकता है।ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में नल से प्राप्त जल (टेप वाटर) उपलब्ध कराने की योजना क्रियान्वित की जाये।इसके साथ ही स्कूलों में पानी की गुणवत्ता का परीक्षण समय-समय पर किया जायें। जहां भीआवश्यकता हो कीटाणुशोधन प्रणाली सुनिश्चित की जायें। स्कूलों में पानी और स्वच्छता सम्पत्तियों केरख-रखाव की सहायतासुनिश्चित की जायें। इसके लिये 15वें वित्त आयोग में पानी और स्वच्छता केलिये अनुदान देने और जहां भी आवश्यक हो स्वच्छ भारत कोष जैसे उपलब्ध संसाधनों का उपयोकिया जायें। उक्तनिर्देशों का पालन समयसीमा में प्राथमिक स्तर पर सुनिश्चित किये जाने के लिये कहागया है।
======================
प्रदेश में डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा देने के लिये ई-नगरपालिका बेहतर उदाहरण बजटिंग और ई-गवर्नेंस का
मंदसौर 23 फरवरी 24/ प्रदेश में नगरीय क्षेत्रों में डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा देने के लियेशहरी क्षेत्र के स्थानीय निकायों में ई-नगरपालिका योजना नगरीय विकास विभाग द्वारा संचालित कीजा रही है। इसका मकसद पारदर्शी एवं त्वरित गति से शहरी क्षेत्र के नागरिकों को सेवा प्रदान करनाहै। परियोजना में समस्त नागरिक सेवाओं, जन-शिकायत सुविधा, निकायों की आंतरिक कार्य-प्रणाली,समस्त भुगतान एवं बजट प्रक्रिया को एकीकृत कर ऑनलाइन सुविधा प्रदाय की जा रही है। मध्यप्रदेशऐसा पहला राज्य है, जहाँ प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों की सुविधाओं को एक सिंगल पोर्टल परलाया गया है। राज्य के सभी नगरीय निकायों में नागरिक सेवा देने के लिये एकीकृत एकल एसएपीईआरपी प्लेटफार्म आधारित परियोजना शुरू की गई है। ई-नगरपालिका द्वारा ऑनलाइन की गई
नागरिक सेवाओं का लाभ दिये जाने के लिये www.mpenagarpalika.gov.in और MP e-Nagarpalika Citizen App mobileapp का उपयोग किया जा रहा है।ई-नगरपालिका में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये भारत बिल पेमेंट सिस्टम की सेवाप्रारंभ की गई है। अब नागरिक यूपीआई एप्लीकेशन (PhonePay, Google Pay, Paytm) केमाध्यम से अपना सम्पत्ति कर तथा जल उपभोक्ता प्रभार का भुगतान कर सकते हैं। नगरीय विकासविभाग ने बेहतर नागरिक सेवा देने के लिये ई-नगरपालिका में Whatsapp ChatBot की सेवा भीप्रारंभ की है। नगरीय निकायों की आंतरिक व्यवस्था को भी ई-नगरपालिका के अंतर्गत सम्पूर्ण रूप सेकम्प्यूटराइज्ड किया गया है। सभी प्रकार के भुगतान डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा अनुमोदित किये जाने केप्रावधान को अनिवार्य किया गया है।
प्रदेश के नगरीय निकायों में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिये समस्त बजट एवं वित्तीय प्रबंधनकार्यों को ई-नगरपालिका में एकीकृत कर, अब संचालनालय स्तर से निकायों को दिये जाने वालेअनुदानों का भुगतान ई-नगरपालिका के माध्यम से किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में ई-नगरपालिकाबेहतर बजटिंग और ई-गवर्नेंस का बेहतरीन उदाहरण है। शहरी क्षेत्र के स्थानीय निकायों के समस्तअधिकारियों और कर्मचारियों के डेटा को भी कम्प्यूटराइज्ड किया गया है। कार्यरत अमले के मानदेयका भुगतान भी ई-नगरपालिका द्वारा ही किया जा रहा है।
=============
दिव्यांगजन कल्याण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 26 फरवरी से
मंदसौर 23 फरवरी 24/ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री नारायण सिंहकुशवाह के मुख्य आतिथ्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 ओर 27 फरवरी 2024 कोभोपाल में हो रहा है। सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठीमें दिग्दर्शिका पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान तथा सक्षम मध्य भारत के तकनीकी सहयोग सेदिव्यांगजनों काआर्थिक पुनर्वास और सशक्तिकरण" विषय पर विशेषज्ञ द्वारा अपनी राय और सुझावरखे जाएंगे। संगोष्ठी का आयोजन सामाजिक न्याय विभाग के रिसोर्स सेंटर ऑडिटोरियम हॉल में कियाजाएगा।
=========
अफीम तस्कर करने वाले आरोपी 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये जुर्माने से दंडित किया गया
मंदसौर । विशेष न्यायधीश (एन.डी.पी.एस. एक्ट) मंदसौर द्वारा आरोपी भंवरलाल पुत्र रूपा गायरी, उम्र 75 वर्ष, निवासी ग्राम सगवाली, जिला मंदसौर को अफीम तस्कर करने के आरोप का दोषी पाकर 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक लाख रूपये जुर्माने से दंडित किया गया ।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में -बताया कि दिनांक 15.02.2018 को पुलिस थाना शहर कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक प्रेमसिंह हटीला को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी एक व्यक्ति जिसने सफेद रंग का कुर्ता एवं सफेद रंग की धोती पहन रखी है, जिसके दाहिने हाथ में कट्टे से बनी थैली है जिसमें मादक पदार्थ अफीम है। सूचना विश्वसनीय होने से मय फोर्स अनुसंधान सामग्री सहित मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर रवाना हुआ
F और पुलिस पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर हीरों होंडा शोरूम की आड़ में छिपकर मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति के आने का इंतजार करने लगे थे, करीब 25 मिनट बाद मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिए का एक व्यक्ति सफेद कुर्ता व सफेद धोती पहने हुए तथा अपने दाहिने हाथ में कट्टे से बनी थैली लिये हुए आया था, जिसे घेरा बंदी कर रोका गया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भंवरलाल गायरी बताया, उसकी थैली की तलाशी लेने पर एक पारदर्शी पॉलिथिन की थैली में तीन किलो काले रंग का गाढ़ा मादक पदार्थ अफीम होना पाया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मौके पर अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस प्रकार मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात थाने पर वापसी उपरांत आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण में संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया ।
विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन अधिकारी द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्कों से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषसिद्ध किया ।
==========
=======================
टीआई ने बंद नही कराया कैमरा ,सेंसर लाइट बंद करने की कहा था
मल्हारगढ- काशी कालोनी में चोरी की घटना हुई इस क्षेत्र में केमरे लगे थे वहां के रहवासियों ने शिकायत की थी कैमरा सेंसर वाला था उसकी लाइट चलती थी रात व शाम को घर के बाहर महिलाएं बैठी हो या घूम रही हो तो उन लाइट पड़ती थी जिससे लगता था कि कोई हम लाइट डाल रहा जिसके कारण रहवासियों ने टीआई राजेंद्र पंवार को शिकायत की थी जिसके बाद टीआई ने मकान मालिक से केवल कैमरे की लाइट बंद करने कहा था ना कि कैमरा बंद करने की कहा था।
================
जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा माता-पिता वंदना समारोह का आयोजन 25 फरवरी को
उक्त जानकारी देते हुए जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि माता-पिता हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण धारा होते है। उनके साथ हमारा संबंध न सिर्फ रिश्ते का होता है, बल्कि वह हमारे पथ प्रदर्शक भी होते है। जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के सानिध्य में उनके सम्मान में एक छोटे से कदम की ओर बढ़ते है। माता-पिता हमारे जीवन के प्रमुख संरक्षक और परिपालक होते हैं, जो हमें न संस्कारिक शिक्षा ही प्रदान करते है, बल्कि हमारे आत्म समर्पण और संस्कार का आदर्श भी होते है। आज के इस अवसर पर हम सभी अपने माता-पिता के प्रति आभारी है और उन्हें समर्पित भाव से समर्पित हृदय से नमन करते है। कर्तव्य मंच पर माता-पिता चरण वंदना कार्यक्रम के माध्यम से हम उनके प्रति हमारी आदर और समर्पण की भावना व्यक्त करेंगे।
जैन सोश्यल ग्रुप संस्थापक अध्यक्ष शांतिलाल भण्डारी, संरक्षक विजय सुराणा, संयोजक संजय लोढ़ा, झोन कार्डिनेटर कपिल भण्डारी, अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, सचिव नरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, प्रवक्ता इंजि. अर्पित डोसी, प्रोजेक्ट चेयरमेन हिम्मत लोढ़ा, मयूर सुराणा, सतीश लोढ़ा, पवन जैन (एचएम), ग्रुप के संचालक मण्डल सदस्य, ग्रुप के पूर्व अध्यक्षगणों ने सभी आमंत्रित महानुभावों से इस गरिमामय कार्यक्रम में पधारने का निवेदन किया है।