जीवन में प्रभु परमात्मा की जानकारी जरूरी
**********************
खड़ावदा। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज कि कृपा से ग्राम जोडमी में सत्संग का आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सत्संग की अध्यक्षता कोटा जिले से परम पूज्य बहन कांता जी ने सतगुरु का संदेश सुनते हुए अपने उद्बोधन ने कहा कि साध संगत प्यार से कहना धन निरंकार जी
हम विचार करें संसार में हमारा मुख्य कारण आने का क्या है।प्रभु परमात्मा की जानकारी करना। तन मन धन सब प्रभु परमात्मा का है।
यह हम कुछ समय के लिए ही आए हैं हर पल काजीवन में सही उपयोग करें। जीवन सार्थक है। हर युग में सद्गुरू मानव के रूप में देहधारण कर आया और मानव जीवन का कल्याण के लिए दिन रात सत्य की आवाज गली गली लगाकर प्रभु परमात्मा के दीदार कराते हैं। सारी सृष्टि प्रभु परमात्मा की है हम सब इसकी संतान हैं।
आज समय के सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जन-जन तक यह ब्रह्म ज्ञान की दात बांट रहे हैं । जीवन में प्रभु परमात्मा का ज्ञान जरूरी है तो ही हमारी मुक्ति सार्थक है। हमें 84 लाख योनियों भुगतने पर हमें यह मानव तन मिला है। जीवन जीने की कला सद्गुरु सीखता है कि जीवन में किस प्रकार से रहना घरों में सुख शांति कैसे आती है।