मंदसौर विद्वत गोष्ठी में अधिकांश विद्वजनों ने 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने का अभिमत दिया

मंदसौर विद्वत गोष्ठी में अधिकांश विद्वजनों ने 31 अक्टूबर को दीपावली मनाने का अभिमत दिया
मंदसौर। दीपावली का त्यौहार कब मनाया जाए ? विभिन्न पंचांगों और मत मतांतर के चलते 31 अक्टूबर और 1 नवंबर इन दो दिनों में दीपावली पर्व को मनाने की चर्चाएं चल रही है ऐसे में आम जनमानस में यह उत्सुकता और जिज्ञासा है कि दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाए या 1 नवंबर को।
इसी विषय को दृष्टिगत रखते हुए श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर परिसर के सत्संग सभागार में शनिवार को नगर के धर्माचार्य विद्वानों ज्योतिष और कर्मकांड के आचार्यों की एक विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में 12 विद्वान सम्मिलित हुए। इनमें 9 विद्वानों ने 31 अक्तूबर को और तीन विद्वानों ने 1 नवंबर को दीपावली मनाने का अभिमत प्रदान किया।
पंचांगकर्ता तथा ज्योतिष और कर्मकांड के विद्वान आचार्य डॉ. देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस वर्ष 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों ही दिन अमावस्या प्रदोष काल में ही आ रही है किंतु एक दिन पूर्व 31 अक्टूबर को अमावस्या संपूर्ण प्रदोष काल में आती है और 1 नवंबर को अल्पकाल के लिए इसलिए धर्म शास्त्रों के धर्म सिंधु व निर्णय सिंधु ग्रंथों के अनुसार पूर्व काल की अमावस्या यानी 31 अक्टूबर को संपूर्ण प्रदोष काल में अमावस्या है अतः 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व और महालक्ष्मी जी की पूजन करना शास्त्र सम्मत होगा।
श्री पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के आचार्य पंडित विष्णु ज्ञानी ने कहा कि यह विषय पंचांग कर्ताओं और ज्योतिषियों का है अतः यह निर्णय वे करेंगे तो ही ज्यादा उचित होगा और सर्वमान्य होगा।
विद्वत गोष्ठी में उपस्थित पं. जगदीश लाड़, पं. दिलीप दुबे, पं. संदीप उपाध्याय, पं. भानुप्रताप, पं. राकेश भट्ट, पं. रामेश्वर शर्मा, पं. भूपेंद्र शर्मा ने भी 31 अक्टूबर को ही दीपावली पर्व मनाया जाने पर अपना अभिमत व्यक्त किया। विद्वत गोष्ठी में उपस्थित पंचांगकर्ता व ज्योतिष पं. गोपाल प्रसाद द्विवेदी, पं. गोपाल पंचारिया और पं. शैलेंद्र उपाध्याय ने 1 नवंबर को दीपावली पर्व और लक्ष्मी पूजा किए जाने पर अपना मत व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी गुरुचरण बग्गा, सेवानिवृत न्यायाधीश रघुवीरसिंह चुंडावत, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, समाजसेवी नरेंद्र अग्रवाल, उमेश पारीख, नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं.धीरेंद्र त्रिवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश सोमानी, धन्नालाल भगत, महेश कटलाना, विश्वमोहन अग्रवाल, रवि अग्रवाल आदि उपस्थित थे। विद्वत गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने किया आभार पं. धीरेन्द्र त्रिवेदी ने माना।