
नीमच। मध्यप्रदेश के मुखियां डाॅ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम बार नीमच आगमन पर हजारों के काफिले के बीच पटेल प्लाजा स्थित अहीर समाज के सैकड़ो गणमान्य नागरीक सीएम यादव की अगुवाई में पलक पावड़े बिछाकर बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे। सीएम यादव के रोड़ – शो के दौरान पटेल प्लाजा के समीप भव्य मंच बनाकर अहीर समाज के द्वारा बेंड-बाजों के साथ पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अहीर समाजजनो ने मुख्यमंत्री डाॅ. यादव को स्मृति चिन्ह के रूप में राधा-कृष्ण की तस्वीर सप्रेम भेंट की, साथ ही अहीर समाज के जिलाध्यक्ष पुरण अहीर ने साफा बांधकर डाॅ. यादव का अभिनन्दन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने समाज द्वारा किए गए सम्मान समारोह की भरसक प्रसंशा कर हाथ जोड़कर समाज का अभिवादन किया। इस अवसर पर अहीर समाज विकास समिति के संरक्षक मदन पहलवान, अध्यक्ष रामकुमार अहीर, मदनलाल पहलवान, सह सचिव हलन्त कटारिया, जुगल किशोर अहीर, संगठन प्रभारी संतोष अहीर, दयाराम अहीर, महामंत्री जगदीश अहीर (दुल्ला भाई), कुलदीप अहीर, कार्यकारणी सदस्य रज्जु (राजू) अहीर सहित सम्पादक जय कुमार प्रेमी, नपा सभापति नीरज अहीर, रमेश पटेल, भागीरथ अहीर, बाबूलाल, देवेन्द्र पटेल, शंभूलाल, धर्मेश अहीर, शंकर अहीर, योगेश अहीर, सरपंच भोपालसिंह सहित अहीर समाज के सैकड़ा गणमान्य लोग उपस्थित थे।