मंदसौरमंदसौर जिला

सीए की मंदसौर जिला शाखा के सीए दिनेश जैन अध्यक्ष व सीए विकास भंडारी सचिव निर्वाचित

 
मन्दसौर। सनदी लेखाकार (सीए) की मंदसौर जिला शाखा के वर्ष 2024-25 के निर्वाचन में सीए दिनेश जैन अध्यक्ष, सीए राजेश मण्डवारिया उपाध्यक्ष, सीए विकास भंडारी सचिव व सीए नयन जैन कोषाध्यक्ष व सीए अर्पित नागदा कार्यकारी सदस्य बनाये गये।
उपरोक्त जानकारी देते हुए चेयरमेन सीए वीरेन्द्र जैन ने बताया कि वर्ष 2024-25 हेतु मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद की मंदसौर जिला शाखा के चुनाव 23 फरवरी को शाखा कार्यालय मंदसौर में मैनेजिंग कमेटी सदस्यों के मध्य मीटिंग के दौरान निर्विरोध हुये।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए दिनेश जैन नगर के वरिष्ठ सीए है। आप रोटरी क्लब, जैन सोश्यल ग्रुप, कर सलाहकार संघ, सीए सीपीई ग्रुप मंदसौर के अध्यक्ष रह चुके है। आप वर्तमान में दशपुर योग शिक्षा संस्थान के भी अध्यक्ष है।
नव निर्वाचित सचिव सीए विकास भंडारी वर्तमान में कर सलाहकार संघ के सचिव है तथा आप लायंस क्लब के अध्यक्ष रह चुके है।
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष वरिष्ठ सीए राजेश मण्डवारिया समाजसेवी है। आप कर सलाहकार संघ मंदसौर सीए सीपीई मंदसौर, लायंस क्लब मंदसौर के अध्यक्ष रह चुके है।
सीए नयन जैन वर्तमान में सीए शाखा मंदसौर के सचिव है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की आठवीं शाखा के रूप में मंदसौर शाखा दिसम्बर 2023 में स्थापित हुई थी। इसके पहले मध्यप्रदेश में सिर्फ भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम व सतना में शाखाएं कार्यरत है। वर्ष 2007 में मंदसौर में सी.पी.ई. स्टडी ग्रुप का गठन हुआ था तथा वर्ष 2016 में मंदसौर सी.ए. सी.पी.ई. चैप्टर की स्थापना हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}