खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश
वाल्मीकि समाज की द्वितीय प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

वाल्मीकि समाज के युवा हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे है-सांसद श्री गुप्ता
मन्दसौर। संत शिरोमणि नवलदासजी वाल्मीकि ट्रॉफी मंदसौर के तत्वावधान में द्वितीय प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पशुपतिनाथ मंदिर मेला ग्राउंड में 21 से 28 फरवरी तक किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में देश के चार प्रदेशों की टीम हिस्सा ले रही है तथा प्रथम पुरस्कार 41 हजार रू. एवं द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रू. रखा गया है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 फरवरी को मुख्य अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने किया। सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते है। वाल्मीकि समाज पुरुषार्थी समाज है। इस समाज के युवा हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे है।
सकल वाल्मीकि समाज अध्यक्ष राजाराम तंवर ने कहा कि इस 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से वाल्मीकि समाज की टीमें भाग ले रही है। समाज के युवाओं में इस टूर्नामेंट हेतु काफी उत्साह है।
इस अवसर पर पटेल मुकेश चनाल, चौधरी नरेश परमार, भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण मंडल अध्यक्ष विक्रम भेरवै, कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष संदीप सलोद, प्रकाश तंवर, श्यामलाल चनाल, प्रकाश कल्याणे, घीसालाल केसरिया, नाहरु खा, प्रकाश डागर, मुकेश घारु, विनोद खैरालिया, आयोजक समिति थानसिह घावरी, मनोहर फतरोड, सतीश खैरालिया, अजय चनाल, रवि डागर, शक्ति डागर, राहुल डागर, ललित कोदली आदि उपस्थित रहे।
पहले दिन हुए तीन मैच- टेनिस बॉल से खेले जा रहे 10-10 ओवर के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच मंदसौर व साखतली टीम के बीच आयोजित हुआ। जिसमें मंदसौर की टीम विजेता रही। दूसरा मैच मंदसौर व भवानीमंडी के बीच हुआ। जिसमें भवानी मंडी ने जीत दर्ज की दोनों मैचों की विजेता टीम मंदसौर एवं भवानीमंडी के बीच तीसरा मैच हुआ। जिसमें भवानीमंडी ने जीतकर सुपर सिक्स में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 फरवरी को मुख्य अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने किया। सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते है। वाल्मीकि समाज पुरुषार्थी समाज है। इस समाज के युवा हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे है।
सकल वाल्मीकि समाज अध्यक्ष राजाराम तंवर ने कहा कि इस 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से वाल्मीकि समाज की टीमें भाग ले रही है। समाज के युवाओं में इस टूर्नामेंट हेतु काफी उत्साह है।
इस अवसर पर पटेल मुकेश चनाल, चौधरी नरेश परमार, भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण मंडल अध्यक्ष विक्रम भेरवै, कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष संदीप सलोद, प्रकाश तंवर, श्यामलाल चनाल, प्रकाश कल्याणे, घीसालाल केसरिया, नाहरु खा, प्रकाश डागर, मुकेश घारु, विनोद खैरालिया, आयोजक समिति थानसिह घावरी, मनोहर फतरोड, सतीश खैरालिया, अजय चनाल, रवि डागर, शक्ति डागर, राहुल डागर, ललित कोदली आदि उपस्थित रहे।
पहले दिन हुए तीन मैच- टेनिस बॉल से खेले जा रहे 10-10 ओवर के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच मंदसौर व साखतली टीम के बीच आयोजित हुआ। जिसमें मंदसौर की टीम विजेता रही। दूसरा मैच मंदसौर व भवानीमंडी के बीच हुआ। जिसमें भवानी मंडी ने जीत दर्ज की दोनों मैचों की विजेता टीम मंदसौर एवं भवानीमंडी के बीच तीसरा मैच हुआ। जिसमें भवानीमंडी ने जीतकर सुपर सिक्स में प्रवेश किया।