समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 फरवरी 2024

////////////////////////////////
मुख्यमंत्री डॉ.यादव नीमच में 151.78 करोड के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे
कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
नीमच 21 फरवरी 2024,प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 23 फरवरी 2024 को नीमच
प्रवास के दौरान दशहरा मैदान नीमच पर आयोजित कार्यक्रम में 151.78 करोड की लागत
के विभिन्न 17 विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें
143.48 करोड के तीन विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्यास तथा 8.30
करोड लागत के विभिन्न 14 निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री जी व्दारा किया
जावेगा। इस मौके पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री
डॉ.यादव व्दारा लाभ पत्र भी वितरित किये जाएंगे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच
में मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में
जिला अधिकारियों को सौपें गए कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने
सभी जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सभी
आवश्यक व्यवस्थाएं एवं प्रबंध तत्परतापूर्वक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों के अधिकारियों को अपने
विभाग व्दारा संचालित योजनाओं, उपलब्धियों और विकास गतिविधियों पर आधारित
प्रदर्शनियां लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदर्शनी आर्कषक हो और एलईडी पर प्रदर्शनी से
संबंधित विकास गतिविधियों का संजीव प्रसारण भी करवाएं। प्रदर्शनी से संबंधित थीम की
जानकारी का नोट नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करें। स्टॉल पर कर्मचारियों की निर्धारित
ड्रेस में नामजद ड्यूटी लगाए।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कार्यक्रम के सभा स्थल पर,हितग्राहियों को कार्यक्रम
स्थल पर लाने की व्यवस्था, उन्हे सु-व्यवस्थित ढंग से बैठने की व्यवस्था, परिवहन
व्यवस्था, मंच व्यवस्थाएं, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था
सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दायित्वों का समय-सीमा में
तत्परतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रीति संघवी, सभी
डिप्टी कलेक्टर व सभी एसडीएम, सभी तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों
के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
====================
मिलावटी से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्यवाही
तीन संस्थानों से लिए खाद्य पदार्थो के 9 नमूने
नीमच 21 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान
के तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा टीम व्दारा नीमच स्थित तीन फर्मो का निरीक्षण कर दूध एवं
दूध से बने खाद्य पदार्थों के 3 नमूने लिए गए और 6 नमूने खाद्य सुरक्षा सर्विलेंस प्लान के
तहत जांच हेतु लिये गये। टीम व्दारा कुल 9 नमुने लिए गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री
यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि नीमच में श्री कृष्णा दूध डेरी टीचर कॉलोनी के सामने नीमच
से एक नमूना मिश्रीत दूध, बालाजी दूध डेयरी नीमच सिटी रोड नीमच से एक, नमूना मिश्रित दूध
एवं एक नमूना मावा का व केश्वर बेकरी सीआरपीएफ रोड नीमच से निर्माण मे प्रयुक्त खाद्य
व खाद्य एक नमूना लिक्विड फूड कलर पिंक, एक नमूना लिक्विड फूड कलर यल्लो, एक नमूना
ड्राय यिस्ट, एक नमूना बेकरी वनस्पति, एक नमूना टोस्ट व एक नमूना खारी का लिया गया।
जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी
रहेगी।
==============
गेहूँ खरीदी में किसानों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रदेश के लगभग 11 लाख किसानों से 100 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीदा जाना है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने भेंट की
नीमच 21 फरवरी 2024, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आगामी माहों में प्रदेश में
लगभग 100 लाख मेट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जाना है, जिससे लगभग 11 लाख किसान
लाभान्वित होंगे। इसके लिये भारतीय खाद्य निगम, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम तथा मार्कफेड से
समन्वय कर उपार्जन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय खाद्य
निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वैस्ट जोन) श्री दलजीत सिंह तथा महाप्रबंधक श्री विशेष गढ़पाले
से समत्व भवन में सौजन्य भेंट के दौरान यह बात कही।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खरीदी केन्द्रों पर गेहूं की गुणवत्ता की पुष्टि के लिए विशेषज्ञ,
नमी मापक यंत्र, बारदाना सहित अन्य आवश्यक उपकरण की उपलब्धता और किसानों के लिए
सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भारतीय खाद्य निगम द्वारा मध्यप्रदेश से अतिशेष गेहूं
का परिदान लेकर कमी वाले राज्यों को भेजने की प्रक्रिया को सुगम बनाने पर भी विचार-विमर्श
हुआ।
==================
सुरक्षा जवान पद पर सीधी भर्ती के लिए शिविर 26 से 28 तक
नीमच 21 फरवरी 2024, जिला पंचायत नीमच के सहयोग व जनपद पंचायत के माध्यम से
आर.एस.सिक्योरिटी जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में नीमच जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए
शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आर.एस.सिक्योरिटी व्दारा सीधी भर्ती कैंप में
सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर, एक्स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर भर्ती की जावेगी।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया, कि 26 फरवरी 2024 को जनपद पंचायत नीमच में, 27 फरवरी
2024 को जनपद पंचायत जावद एवं 28 फरवरी 2024 को जनपद पंचायत मनासा में यह शिविर
आयोजित होंगे। शिविर प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। अभ्यर्थी की योग्यता 10वीं
पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, ऊंचाई 5 फुट 6 इंच, फिजिकली फिट होने के आधार पर चयन किया जाएगा।
सीधी भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ 10वीं पास अंक तालिका, आधार कार्ड की
छायाप्रति, एक पासपोर्ट साईज फोटो अन्य योग्यता वाले दस्तावेज साथ में लेकर आवे, चयनित
अभ्यर्थी को इंटरव्यू सिलेक्शन के आधार पर औद्योगिक संस्थानों में सुरक्षा के क्षेत्र में सिक्योरिटी
गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाईजर के लिए चयनित किया जावेगा।
==================
जिले के 14 गांवो में आज राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का किया जावेगा समाधान
नीमच 21 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व
विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान
चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज 22 फरवरी 2024 गुरुवार को प्रातः11 से
सायं 4 बजे तक जिले की सभी तहसीलों के 14 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष
राजस्व शिविर लगाया जाएगा।
इस अभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम नीमच सिटी एवं अरनिया कुमार,
नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम घसुण्डी बामनी एवं चम्पी, जीरन तहसील के गाँव
बमोरी, जावद तहसील के ग्राम उम्मेदपुरा एवं लासुर, मनासा तहसील के ग्राम चपलाना, पडदा
एवं आमद, सिंगोली तहसील के ग्राम सिंगोली,दोलतपुरा एवं शहनातलाई, रामपुरा तहसील के गाँव
बरलाई में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित
होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों
को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँव में शिविरों की सूचना ग्रामीणों
और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
=========
नीमच जिला वक्फ कमेटी गठित
जिलाअध्यक्ष फिरोज पठान, सचिव मो.सादिक, कोषाध्यक्ष अताभाई बोहरा नियुक्त
नीमच। सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, पूर्व मंत्री एवं जावद विधायक ओमप्रकाष सकलेचा, मनासा विधायक माधव मारू की अनुषंसा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह षिवाजी (भईजी) एवं पूर्व नपाध्यक्ष राकेष पप्पू जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर कर्णसिंह परमाल के अथक प्रयास से म.प्र.वक्फ बोर्ड के प्रदेषाध्यक्ष सनवर पटेल ने नीमच जिला वक्फ कमेटी का गठन किया, जिसमें जिलाध्यक्ष फिरोज पठान, जिला उपाध्यक्ष मो. षकील कुरैषी (सिंगापुर), सचिव मो.सादिक (नेता), सहसचिव डॉ.आसिफ हुसैन अमानजई, कोषाध्यक्ष अताभाई बोहरा को लिया गया। कार्यकारिणी में सदस्य असलम भाई मनासा, हाजी मोहम्मद समद नागौरी, आबिद अली सैयद रामपुरा, मो.सादिक, डॉ.अजीज मोहम्मद मंसूरी जीरन, पार्षद निसार अहमद काजी जावद, षाहबाज षेख कनावटी, अब्बास अली गार्ड बोहरा, आबिद हुसैन रंगरेज चचोर, मो.षकील अल्ताफ कुरैषी को लिया गया।
सभी पदाधिकारियों को इष्टमित्रों, षुभचिंतकों एवं समाजजनों द्वारा बधाई षुभकामनाएं पेष की गई।
=============
डाक विभाग व्दारा पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
नीमच 21 फरवरी 2024, भारतीय डाक विभाग व्दारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 9 से 15 वर्ष
आयु तक के छात्र-छात्राओं के लिए ‘’अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024’’ का आयोजन
किया जावेगा। इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय है। 150 साल पुराने वैश्विक डाक संघ(यूपीयू) ने
आठ पीढियों से अधिक समय तक दुनिया भर के लोगों की सेवा की है। तब से दुनिया काफी
बदल गई है। आने वाली पीढियों को उस दुनिया के बारे में एक पत्र लिखें जिसके बारे में आप
आशा करते है कि वे उन्हें विरासत में मिलेंगी।
इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आवेदन पत्र अधीक्षक डाकघर, मंदसौर
संभाग, मंदसौर को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2024 है। प्रतियोगिता के अंतर्गत
छात्र-छात्राएं अंग्रेजी अथवा हिंदी भाषा में पत्र लेखन कर सकते है। अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन
प्रतियोगिता 202, संभागीय स्तर पर 10 मार्च 2024 (रविवार) को सुबह 10 से 11 बजे तक
आयोजित की जावेगी।
परिमंडल स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम, व्दितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप
में क्रमश: 25 हजार रूपये एवं 5 हजार रूपये तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। राष्ट्रीय
स्तर पर प्रथम, व्दितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 50 हजार रूपये, 25 हजार
रूपये एवं 10 हजार रूपये तथा एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर
यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन विजेता प्रविष्टियों को चयनित करेगा तथा सर्वोत्तम 3 प्रविष्टियों
को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा। साथ ही वैश्चिक डाक
संघ व्दारा चयनित प्रतिभागियों को अन्य पुरस्कार भी प्रदाय किए जाएंगे। स्वर्ण पुरस्कार
प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को वैश्विक डाक संघ के मुख्यालय बर्न, स्विट्जरलैंड की यात्रा
करने का प्रस्ताव या एक वैकल्पिक पुरस्कार यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के विवेकाधिकार पर
निश्चित किया जावेगा।
अत: 9 से 15 वर्ष आयु तक के सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि वे उपरोक्त
प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए विस्तृत जानकारी नोडल अधिकारी श्री दिलीप कुमार
गुप्ता, सहायक अधीक्षक(भ्रमण) से मोबाईल नम्बर 7587598470 पर प्राप्त कर सकते है।
विस्तृत जानकारी भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in पर
उपलब्ध है।
=============
मयंक के हृदय रोग की हुई जटिल सर्जरी
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना का मिला लाभ
नीमच 21 फरवरी 2024, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मदारबाग रामपुरा निवासी
मंयक राठौर की आरबीएस की टीम व्दारा जांच में पाया गया, कि मास्टर मयंक राठौर को
दिल की बीमारी है। डाक्टरो ने बताया, कि बच्चें की बीमारी गंभीर है एवं जटिल सर्जरी होना
है। इस पर मंयक राठौर को डीईआईसी केन्द्र जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर
कार्यरत जिला प्रबंधक आरबीएसके श्री दिनेश मालवीय ने परिजन को परामर्श प्रदान
कर, मुम्बई के मान्यता प्रात अस्पताल भेजा। बच्चें की मुम्बई स्थित निजी अस्पताल में
जांच की तो, पाया की बच्चें को दिल की गंभीर बीमारी हैं। मुम्बई के चिकित्सको व्दारा
तत्काल एक लाख नब्बे हजार का प्राकलन तैयार कर नीमच भेजा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल व्दारा तत्काल एक लाख 90
हजार की राशि आरबीएसके अन्तर्गत स्वीकृत कर आदेश जारी किया गया। निजी अस्पताल
में व्दारा गत दिनों सफल आपरेशन कर उपचार किया गया। अब मयंक स्वस्थ है, परिजन
उपचार उपरांत खुशी-खुशी अपने घर रामपुरा लौटे है और शासन प्रशासन को धन्यवाद दे रहे
है।
==============
उज्जवला योजना के तहत ममता को मिली धुंए से मुक्ति
नीमच 21 फरवरी 2024, नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम लोडकिया निवासी ममता राव
को में उज्जवला योजना के अंतर्गत घरेलू रसोई गैस कनेक्शन के साथ सिलेण्डर भी
मिला है। नि:शुल्क गैस कनेक्शन व सिलेन्डर पाकर ममता राव काफी खुश है। अब
परिवार के लिए खाना पकाने के लिए ममता को ईधन के लिए भटकने व चूल्हे के राख व
धुएं से मुक्ति मिली। ममता को रसोई बनाने के काम में सुविधा मिली है। इसके लिए वह
मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए, उनका आभार व्यक्त कर रही है।
=============
कैंपस प्लेसमेंट ड्राईव मनासा में 26 फरवरी को
नीमच 21 फरवरी 2024, क्यूस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा टाटा मोटर्स साणन्द गुजरात के
लिए 26 फरवरी 2024 को शासकीय आईटीआई मनासा में नि:शुल्क प्लेसमेंट का आयोजन
किया जा रहा है। जिसमें आईटीआई पास ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिष्ट, वायमैंन,
मैकेनिक, मोटर व्हीकल,टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्टूमेंट मैकेनिक उत्तीर्ण व आयु
सीमा 18 से 23 वर्ष वाले प्लेसमेंट में भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए शासकीय
आईटीआई मनासा में सम्पर्क किया जा सकता है।
================
पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 21 फरवरी 2024,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया द्वारा
राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग-6/4 के अन्तर्गत एक पीडित परिवार निवासी गुजरत नंदुबाई
पति मोहनलाल रावत मीणा की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतका के वारिस पति
मोहनलाल पिता अमृतराम रावतमीणा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई
है।
============