मल्हारगढ़मंदसौर जिला

नारायणगढ़ पुलिस द्वारा वर्ष 2021 से लापता नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब

 

म०प्र० शासन एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा नाबालिग बालक एवं बालिकाओं के अपहरण के अपराधों में शीघ्र दस्तयाबी करने हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” दिनांक 15.01.2024 से दिनांक 28.02.2024 तक संचालित किया जा रहा है जिसमें पुराने एवं नवीन अपहरण के अपराधों में विशेष कार्ययोजना बनाकर उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपहत नाबालिग बालक एवं बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है।

09.02.2021 को फरियादी निवासी आवना काचरिया द्वारा इस आशय की सूचना दी थी कि उसकी नाबालिग लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गई है जिस पर से थाना नारायणगढ़ पर गुमशुदगी दर्ज कर अप०क० 44/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण चार माह से अधिक होने के कारण उक्त की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी द्वारा की जा रही थी, जिनके द्वारा अनुसंधान में अपहता की पतारसी हेतु थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरीक्षक श्री अनिल रघुवंशी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अपहता के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई साथ ही तकनीकी साक्ष्य एकत्रण सायबर सेल मंदसौर द्वारा किया गया। अनुसंधान में आये गये तथ्यों एवं तकनीकी जानकारियों के आधार पर नाबालिग बालिका को सांवलिया सेठ मंदिर क्षेत्र ग्राम मण्डफिया जिला चित्तोड़गढ़ (राज.) से दस्तयाब किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

सराहनीय कार्य टीम- निरीक्षक श्री निरीक्षक श्री अनिल रघुवंशी, थाना प्रभारी, नारायणगढ़ उप निरीक्षक मनोज गर्ग चौकी प्रभारी झार्डा, उप निरीक्षक भीमसिह राठौड़ चौकी प्रभारी बूढ़ा, उप निरीक्षक उमा दोहरे, थाना पिपलिया मण्डी, प्रआर 518 महेन्द्र सिह झाला थाना नारायणगढ आरक्षक मनीष बघेल सायबर सेल मंदसौर आरक्षक 222 कन्हैयालाल गुर्जर, आरक्षक 871 महेश मेघवाल, आरक्षक (चालक) 689 हुकमसिह एवं महिला आरक्षक 490 सुनीता नागदा थाना नारायणगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}