मनासानीमच

डॉ. व्ही.एम. संघई की जन्म जयंति पर 70 रक्तदाताओ का किया सम्मान

 

डॉ. संघई ने चिकित्सा को व्यवसाय नही बनाया इसीलिए वे हमारे लिए प्रेरणा पूंज है – विधायक मारू

डॉ बबलु चौधरी

नीमच। मनासा क्षेत्र के ख्यात्नाम चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. व्ही. एम. संघई की जन्म जयंति पर संघई परिवार मानव सेवा के लिए संचालित डॉ. व्ही. एम. संघई सोसायटी फॉर ह्ममनिटी द्वारा 21 बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ का सम्मान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ विधायक अनिरूद्व माधव मारू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया और फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती मीरा देवी संघई,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी अजय तिवारी ने डॉ. व्ही.एम. संघई के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। फाउंडेशन द्वारा नगर सहित अंचल के 70 से अधिक रक्तदाताओ का सम्मान प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मारू ने कहा कि संघई परिवार ने अपने पिता की याद में रक्तदाताओ का सम्मान करके जो पुण्याई का काम किया है। इससे बडा कोई ओर काम नही हो सकता। निःस्वार्थ भावना के साथ रक्तदान करके पिडितो की जिंदगी बचाने का काम करके कई परिवारो की ख्ुाशियां लौटाने का काम करने वालो का सम्मान करके संघई परिवार ने उनका होसला बढाने का काम किया है। जिनके जन्म दिवस पर रक्तदाताओ का सम्मान किया है उन्होने कभी चिकित्सा को व्यवसाय नही बनाया। डॉं.संघई ने हमेंशा मानव सेवा प्रकल्प को अपने जीवन का लक्ष्य मानकर काम किया। उनके मानव और समाजसेवा के प्रकल्प को संघई परिवार जिंदा रखने का लंबे समय से पुण्याई के काम में अपनी कमाई का कुछ हिस्सा खर्च कर रहा है। जीवन में हर व्यक्ति को अपनी कमाई में से कुछ अंश राशी निकालकर मानव सेवा के लिए समर्पित करना चाहिए। नीमच पहले नेत्रदान के क्षेत्र में तो अब रक्तदान के लिए एक नई पहचान बना चुका है। नीमच की पहचान बनाने में क्षेत्र की जनता और रक्तदाताओ की जागरूकता का परिणाम है। वाकई में संघई परिवार ने डॉ. को हर क्षेत्र में जिंदा रखने का करके समाज को एक नया संदेश देने का काम किया है। जिसे भुलाया नही जा सकता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि मनासा नगर पढे लिखने वालो का ष्शहर है। यहां पर डॉ. संघई ने जो चिकित्सा के क्षेत्र में पुण्याई कमाई है वो कोई भी चिकित्सक नही कमा सकता है। आज के परिप्रेक्ष्य में चिकित्सा सेवा नही व्यवसाय बन गया है। फाउंडेशन ने डॉ. साहब ने मानव सेवा के साथ ही समाज को एक सकारात्मक और रचनात्मक कार्यो के प्रति भी जागरूक करने की जिम्मेदारी निभार्इ्र थी। डॉ. व्ही.एम.संघई सोसायटी फॉर ह्ममनिटी की कार्रकारी अध्यक्ष रश्मि संघई ने फाउंडेशन द्वारा मानव सेवा, सामाजिक क्षेत्र और धार्मिक क्षेत्र में किए जा रहे कामो को विस्तार से बताया। श्रीमती संघई ने बताया कि अभी तक फाउंडेशन द्वारा 30 लाख से अधिक के काम हो चुके है। रेडक्रास सोसायटी के सत्येन्द्रसिंह राठौड ने कहा कि जिले को रक्तदान के क्षेत्र में पहचान दिलाने का काम मनासा नगर ने अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभाकर रेकार्ड बनाया है। स्वागत भाषण मंगेश संघई ने दिया। सम्मान समारोह के दौरान रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से रक्तदान भी किया गया। युवाओ ने रक्तदान कर रेडक्रास सोसायटी को 12 युनिट रक्तदान डोनेट किया। फाउंडेशन ने रक्तदान करने वालो को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर संघई परिवार के मुकेश संघई, ब्रजेश सक्सेना, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चं्रदशेखर पालीवाल, समाजसेवी प्रद्युम्न मारू,डॉ. पूरण सहगल, कैलाश पाटीदार, अर्जुन पंजाबी, कैलाश राठौर, ओम रावत , महेश नंदवाना, नरेन्द्र ष्शर्मा, राधेश्याम मालवीय, रक्तदाता क्लब के अश्विन सोनी, रवि उपाध्याय, डॉ. कछावा , संस्था सजग के रवि राठौर, गोपाल जोशी कैलाश मंत्री, डॉ. पृथ्वीसिंह वर्मा, डॉ. आर. के जोशी, सुरेश धनगर, डॉ. श्रीमती मजेजी, दिनेश राठौर, राधेश्याम सोनी, अर्जुन समदानी,, वैभव संघई उॉ. ष्शसमिता संघई ,एडवोकेट अग्रीमा संघई, विजित संघई सहित गणमान्य नागरिक उपस्थि रहे। संचालन गांधी विचार मंच संयोजक विजय बैरागी ने किया और आभार रक्तदाता क्लब संयोजक राकेश खिंची ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}