मंदसौरमंदसौर जिला

श्री विश्वकर्मा जयंति महोत्सव पर दो दिवसीय भव्य आयोजन 21 व 22 फरवरी को

 

देव विश्वकर्मा

मन्दसौर। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज ट्रस्ट जगतपुरा पंचायत मंदसौर द्वारा 33वां भगवान श्री विश्वकर्मा जयंति महोत्सव 21 व 22 फरवरी को श्री विश्वकर्मा गायत्री मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर परिसर मंदसौर में धूमधाम से मनाया जावेगा। जिसमें 22 फरवरी को श्री विश्वकर्माजी की सवारी एवं भव्य कलश यात्रा मंदसौर नगर में निकाली जाएगी दो दिवसीय आयोजन के तहत 21 फरवरी, बुधवार को रात्रि 8 बजे भगवान श्री विश्वकर्माजी की संगीतमय कथा का आयोजन कथावाचक श्री बलराम शास्त्री (नौगांवा) के मुखारविन्द से होगा। 22 फरवरी गुरूवार को प्रातः 8.30 बजे भगवान श्री विश्वकर्मा भगवान व गायत्री माता का अभिषेक श्रृंगार व पूजन पश्चात् श्री विश्वकर्माजी की सवारी व कलश यात्रा का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा संजीत नाका से प्रारंभ होगा जो बंटी चौराहा बीपीएल चौराहा गांधी चौराहा बस स्टेण्ड, घण्टाघर होते हुए श्री विश्वकर्मा गायत्री मंदिर प्रांगण पर पहुंचेगी जहां प्रसाद वितरण होगा दोपहर 12.30 बजे मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन होंगे। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री संश्रयकुमार यशपालजी शर्मा नीमच, श्री वेणीरामजी बसवा समाजसेवी कुंचड़ौद आनन्दीलाल शर्मा आसलिया नाहरगढ़ मांगीलाल रामचन्द्र उच्छाणा आक्या साकतली होंगे। विशेष अतिथि समाजसेवी विनय जांगीड़ भंवरलाल पिता सुखलाल खुंटवा (करजू वाले) दलौदा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. किशोर शर्मा रमेश शर्मा कचनारा, घनश्याम पिता छगनलाल विश्वकर्मा धतुरिया होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी श्री बाबूलाल शर्मा डिडिवेल लीलदा करें ट्रस्ट अध्यक्ष बंशीलाल पालेचा उपाध्यक्ष अध्यापक हेमंत सुथार कन्हैयालाल पालेचा रठाना कोषाध्यक्ष महेश सामरोदिया गुराड़ियागौड़ सचिव शांतिलाल हमरोदिया मंदसौर सहसचिव मांगीलाल हमरोदिया मंदसौर संरक्षक सर्वश्री अमरनाथ पटेल जगदीशचन्द्र पालेचा बाबूलाल डिडिवेल, कचरूलाल खेराणा राधेश्याम हमरोदिया, मदनलाल हंसरियावद ने सभी समाजजनों से दो दिवसीय कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। उक्त जानकारी संरक्षक बाबूलाल डीडीवेल ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}