नालियो में पसरी गंदगी बयां कर रही है जमीनी हकीकत।
कचरा गाड़ियों की लचर व्यवस्था से जनता परेशान
नीमच। नीमच शहर में इन दिनों जिस प्रकार से सफाई व्यवस्था देखने को मिल रही है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि नीमच नंबर वन बनने का सपना सब्जबाग बनकर ही रह जाएगा ।
इंदौर की तर्ज पर नीमच नगर पालिका के सीएमओ और उनके अधीनस्थ स्वास्थ्य अमले को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए काम करना
चाहिए जिससे कि उनके भी कार्यों को शहर के आम नागरिक और बुद्धिजीवी वर्ग सराहना करते हुए नहीं थके।
उपरोक्त बात वार्ड नंबर 20 की पार्षद श्रीमती रानी हाजी साबिर मसूदी ने अपने प्रेस नोट के माध्यम से कहते हुए कहीं हैं।
श्रीमति मसूदी ने कहा कि नीमच में अभी जिस प्रकार से सफाई व्यवस्था देखने को मिल रही है उससे तो यही प्रतीत होता है कि नीमच नंबर वन बनने का सपना साकार नहीं होगा।
श्रीमति मसूदी ने अपने क्षेत्र के रहवासियों की पीड़ा का उल्लेख सफाई व्यवस्था को लेकर किया है। तथा कहा कि नीमच शहर में स्थित समूचे वार्डो में स्थिति ऐसी ही बनी हुई हैं वार्डो में जिस प्रकार से सफाई कार्य किया जा रहा है वो महज औपचारिकता मात्र कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
श्रीमति मसूदी ने अपने बयान में कहा कि नीमच नगर पालिका की कमान एक कर्मशील ए ईमानदार
सी एम ओ के हाथ में है लेकीन विडंबना देखिए कि उनके अधीनस्थ स्वास्थ्य अमले ने इस छोटे से शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में कभी अपनी जिम्मेदारी समझना मुनासिब नहीं समझा है । बल्कि स्वास्थ अमले ने अपनी भी कभी इस मामले में गंभीरता नही दिखाई हैं और दरोगा बाबूओ के भरोसे पर शहर छोड़ दिया। हर गली मोहल्लों कालोनी में निवासरत लोगों को गंदगी के माहोल में रहना पड़ रहा है।
स्वास्थ सभापति कर रहे हैं सी एम ओ साहब को गुमराह
श्रीमति मसूदी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि शहर में सभापति राज कायम है।
इन दिनों देखने में आता है कि शहर में सत्ता का रोब दिखाते हुए नगर पालिका परिषद में विभिन्न पदों पर आसीन सभापति चित भी अपनी ए पुट भी अपनी वाली प्रवति दिखाते हुए सभा पति राज कायम कर नपा की हर शाखा में सिक्का जमा रहे हैं और भेदभाव के साथ नपा चलाते हुए अन्य वार्डो की उपेक्षा कर खुद के वार्ड चमन कर शहर की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जो कि न्याय संगत नहीं है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को चाहिए कि वह अपने विवेक से काम कर जनता में अपनी स्वच्छ छवि को बरकरार रखते हुए जनहित में अच्छे परिणाम देवे