बीती रात सोमवार 8 बजे खेजड़ीया वेयर हाउस के पास दर्द नाक हादसा जिसमे दो लोगो की मौत

थान सीतामऊ पर दोनो मृतकों का मर्ग कायम कर अज्ञात टैक्टर चालक के ऊपर प्रकरण दर्ज कर घटना को विवेचना में लिया
सीतामऊ- थाना क्षेत्र अंर्तगत गांव खेजड़ीया में 19 फरवरी सोमवार बीती रात में 8 बजे के लगभग खेजड़ीया व लारनी के बीच वेयर हाउस के पास दर्दनाक हादसा हुवा जिसमे मौके पर दो व्यक्तियों की घंटना स्थल पर ही मौत हो गई जो की दोनो खेजड़ीया निवासी हे जिसमे मृतक कालुसिंह पिता सरदार सिंह राजपूत 48 साल एवं गणेशराम पिता मांगीलाल भोई 50 साल दोनो ही लारनी से अपनी मोटर साइकिल से खेजड़ीया आ रहे थे लापरवाही पूर्वक अज्ञात टेक्टर चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मारकर मौके से भाग गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहा से दोनो मृतको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा पर डाक्टरों ने परीक्षण के दोरान मृत घोषित कर मंगलवार सुबह शव का पीएम कर परिवारजनों को शव सौप दिए इस घटना में खेजड़ीया में शोक व्याप्त किया एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार में भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की वही थाना सीतामऊ पुलिस ने दोनों का मर्ग कायम कर अज्ञात टैक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर घटना को विवेचना में लिया गया।