अन्तर्राज्यीय लूटेरे मदंसौर पुलिस के गिरफ्त में ,दिन दहाडे हुई, दो महिलाओ से चेन व मंगलसूत्र लूट की वारदात का पर्दाफाश

======================
मंदसौर – विगत दिनों दिनांक 18-02-24 को मन्दसौर शहर के व्यस्तम ईलाको में दिन दहाड़े दो घटनाओं में महिलाओ के गले से चैन एवं मंगलसूत्र छिनने की घटना घटीत हुई। दिन दहाडे शहर के व्यस्तम ईलाको में दो लूट की घटना घटीत होने पर क्षेत्र में सनसनी फेल गयी ।
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सूजानिया मन्दसौर के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के निर्देशन में विशेष दिशा निर्देश देकर तत्परता से प्रभावी कार्यवाही कर घटना की पतारसी एवं आरोपी की धरपकड हेतु तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन व निरी. किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में उप. निरी. रितेश नागर, उप. निरी. शेलेन्द्र सिंह कनेश, उप. निरी. संदीप मौर्य की टीमो द्वारा घटना स्थल से अन्वेषण एवं पतारसी प्रारम्भ की गयी।
अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु प्रारम्भिक सुराग प्राप्त करना पुलिस टीम के लिये सबसे बड़ी चुनौती थी किन्तु पुलिस टीम के द्वारा अपना लक्ष्य मानते हुए तत्परता से घटना के प्रत्येक दिशा में खोज प्रारम्भ की गयी। लगातार अथक परिश्रम एवं कार्यकौशल, व्यवसायिक दक्षता एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला जिसके आधार पर पुलिस टीम मंदसौर से राजस्थान राज्य के प्रतापगढ तक कड़ी से कड़ी जोडकर हर संभव एवं हर दिशा में अपनी अपनी कार्य कौशलता के अनुरूप तकनीकी सहायता से आगे बढती रही जिससे पुलिस टीम आरोपीयों की पहचान प्रोफेशनल चैन स्नेचर्स जितेन्द्र ऊर्फ भीमा के रूप में करने में सफल हुई। लगातार प्रयासो के परिणामस्वरूप आरोपियों के संबंध में अपने स्त्रोतो से जानकारी एकत्रीकरण में एक प्रमुख सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पुनः किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना में मन्दसौर तरफ रवाना हुए हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीमो के द्वारा भी योजनाबद्ध तरीके से मन्दसौर प्रतापगढ रोड नाका नं. 10 पर घेराबंदी कर बाईक पर सवार दोनो आरोपियों जितेन्द्र ऊर्फ भीमा एवं ईशाक को सकुशल अभिरक्षित करने में सफलता प्राप्त की। इस प्रकार विगत दिनो हुई दिन दहाडे एक साथ दो सनसनीखेज लूट की वारदातो का खुलासा करने वाली पुलिस टीम द्वारा लगातार अपने अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप लग्न मेहनत व तत्परता से कार्य करते हुए अनुपम सफलता अर्जित करने में सराहनीय भूमिका का निर्वाहन कर अपने कर्तव्य का निष्ठा से प्रतिपादन किया।
बदमाश मोटरसाईकिल पर बैठकर भ्रमण करते है तथा किसी महिला को अकेली पाकर मौका देखकर उसके गले मे पहने चेन / मंगलसुत्र को खीचकर अपनी मोटरसाईकल से फरार हो जाते है। बीच में कही रुककर घटना के समय पहने कपडे निकालकर अपने पास रखे बेग मे रख लेते है व वाहन चलाने वाला पीछे बेठ जाता है व पीछे बैठने वाला वाहन चालक बन जाता है। घटना के समय ये अकसर सिर पर केप लगाये रखते है जिससे सीसीटीवी कैमरे मे अपनी पहचान छिपा सके।
आरोपियों की पृष्ठ भूमि : गिरफ्तार दोनो आरोपीगण अन्तर्राज्यीय शातीर बदमाश होकर प्रोफेशनल चैन स्नेचर्स हैं। आरोपीगण दिन दहाडे बाईक पर सवार होकर व्यस्तम ईलाको में राहगीर महिलाओं के गले से चैन छीनकर भागने में पूर्णरूपेण अभ्यस्त होकर आदतन हैं। आरोपी जितेन्द्र ऊर्फ भीमा मूल रूप से सांवेर जिला इन्दौर का निवासी होकर कुख्यात चैन स्नैचर हैं। भीड भाड वाले ईलाको में महिलाओ के गले से चैन छीन कर बाईक से फरार होने में शोहरत रखते हुए इस प्रकार की वारदातो को अंजाम देता हैं। आरोपी भीमा व उसका साथी ईशाक अन्तर्राज्यीय अपराधी होकर कुख्यात चैन लूटेरे हैं जिनके विरूद्ध लूट, चोरी सहित अन्य विभिन्न गंभीर धाराओं में लगभग डेढ दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी जितेन्द्र ऊर्फ भीमा द्वारा पूर्व में माह जून व अक्टूम्बर 2023 में जिला नीमच, नवम्बर 2023 में नागदा तथा खाचरौद जिला उज्जैन, दिसम्बर 2023 में निम्बाहेडा तथा रतलाम में एवं बडवानी व खरगोन जिलों में भी अपने अन्य साथियो के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना कबूल किया गया हैं। इस प्रकार सनसनीखेज लूट की घटना में पुलिस टीम द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता एवं लगतार कठोर परिश्रम के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए प्रकरण में आरोपियो द्वारा घटना में लूटे गये सामान को बेचने के पूर्व ही घटना के 36 घण्टो में अपने अथक परिश्रम से सफल उदभेदन कर आरोपियों को गिरफ्त में लेकर मश्रुका बरामद करने में सफलता अर्जित की गई है। आरोपीगणो को आश्रय देने वाले उनके साथी को भी अपराध में अभियुक्त बनाया गया हैं जिसकी गिरफ्तारी शेष हैं।
गिरफ्तार आरोपी :– 01 जितेन्द्र ऊर्फ भीमा पित मोतीलाल बलाई उम्र 35 वर्ष निवासी चन्द्रभागा नई आबादी, सांवेर जिला इन्दौर
02. ईशाक पिता इल्यिास खान जाति मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी गुलाबपुर बडनगर जिला उज्जैन
फरार आरोपी:– विनोद पिता मांगीलाल मालवीय जाति बलाई निवासी मालीखेडा प्रतापगढ राजस्थान गिरफ्तार
आरोपियों का समृद्ध आपराधिक रिकार्ड
आरोपी 1- जितेन्द्र ऊर्फ भीमा पित मोतीलाल बलाई उम्र 35 वर्ष निवासी चन्द्रभागा नई आबादी, सांवेर जिला इन्दौर
क्रमांक- अपराध क्रमांक- धारा–थाना का नाम
1. 82/2005-294,323,506 भादवि -थाना सावेर जिला इंदोर
2.-505/2008-327,341,294,427,506,324,34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट- थाना सावेर जिला इंदोर
3.-305/2010-394.34 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट-थाना सावेर जिला इंदोर
4.- 54/2011- 379 भादवि- थाना सावेर जिला इंदोर
5.-33/2020-323,294,506 भादवि- थाना सावेर जिला इंदोर
6.- 30/2013-392 भादवि-थाना नीलगंगा उज्जैन
7.-2012-307,34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट-थाना भंवर कुआ इंदोर
8.-229/2021-392 भादवि-थाना कोतवाली खरगोन
9. -149/2022-392 भादवि-थाना कोतवाली खरगोन
10.-434/2020-392, 412.34 भादवि-थाना मेनगांव खरगोन
11.-92/24-392 भादवि-थाना कोतवाली मदंसोर
12.-93/24-392 भादवि- थाना कोतवाली मदंसोर
2. ईशाक पिता इल्यिास खान जाति मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी गुलाबपुर बडनगर जिला उज्जैन
क्रमांक-अपराध क्रमांक-धारा-थाना का नाम
1.-457/2007-457,380 भादवि-थाना सावेर जिला इंदोर
2.-483/2009-379 भादवि-थाना सावेर जिला इंदोर
3.-620/2009-457.380 भादवि-थाना सावेर जिला इंदोर
4.-627/2009-454 भादवि-थाना सावेर जिला इंदोर
5.-220/2010-25 आर्म्स एक्ट-थाना सावेर जिला इंदोर
6.-54/2011-379 भादवि-थाना सावेर जिला इंदोर
7.-144/2016-294,323,506 भादवि-थाना बडनगर जिला उज्जैन
8.- 92/24- 392 भादवि- थाना कोतवाली मदंसोर
9-93/24-392 भादवि-थाना कोतवाली मदंसोर
बरामद मश्रुका :-01 सोने का मंगल सुत्र किमती करीबन 50 हजार 01 सोने की चेन किमती 75 हजार रुपये, 01 मोटर साईकिल होंडा शाईन ग्रे कलर किमती 90 हजार, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल अपाचे किमती। लाख 20 हजार रुपये। जप्त मश्रुका किमती 3 लाख 35 हजार रुपये लगभग।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह सिसोदिया प्रभारी सायबर सेल, श्री किशोर पाटनवाला निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली, उप. निरी. रितेश नागर, उप निरी. शेलेन्द्र सिंह कनेश, उनि संदीप मोर्य, उनि लाखन सिह भुरिया प्रआर 116 रमीज राजा, प्रआर 121 अर्जुन सिह, प्रआर 173 हरिश यादव, प्रआर 639 आशिष बैरागी, प्रआर 359 जितेन्द्र सिह, प्रआर 97 नगेन्द्र, म प्रआर 472 यासमीन जिला प्रतापगढ, आर 467 मनीष बघेल, आर 236 भानुप्रताप सिह, आर 861 नरेन्द्र सिह, आर 376 भारत बैरागी, आर 738 महेश, मआर 512 कविता, आर 267 अजहर मेव, आर 751 योगेश साहू, आर 270 नरेन्द्र पाटीदार जिला प्रतापगढ, आर 104 निलेश जिला प्रतापगढ, आर 3943 पंकेश सिह थाना सावेर जिला ईदोर ग्रामीण, सैनिक बालूराम जिला प्रतापगढ़, आर 3661 सुमित रजक थाना सावेर जिला ईदोर ग्रामीण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।