समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 मई 2024

पेड़ पौधों की सुरक्षा हेतु पर्यावरण मित्रों ने किया 2 घंटे श्रमदान
नीमच- आमजन एवं शहरवासियों को शुद्ध वातावरण के साथ शुद्ध वायु आक्सीजन प्राप्त हो इसी उद्देश्य को लेकर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्य निरन्तर अभियान चला कर शहर से गांव तक पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नि स्वार्थ भावना से सेवारत हैं संस्था सदस्यों ने अब तक जिले भर में 50 हजार से अधिक पोंधे रोपित कर पेड़ बनाने का काम किया है इसी कड़ी में संस्था सदस्यों द्वारा रविवार दिनांक 12 मई को प्रातः 7 से 9 बजे तक जवाहर नगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्ट टू में 2 घंटे श्रमदान कर पेड़ पौधों के आसपास साफ-सफाई कर कंटीली झाड़ियां हटाईं गई एवं परिसर से प्लास्टिक, पोलेथिन थैलियां पन्नी, गंदा कचरा आदि एकत्रित किया गया छोटे छोटे पोधो के आसपास साफ-सफाई कर निंदाई गुड़ाई की गई अभियान में संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, राजकुमार सिन्हा, सुकुमार आगार,मनीष जैन, केशव मनोहर सिंह चौहान आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के सुकुमार आगार ने दी है,
=================
मतदान केन्द्र पर 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक भी दिखाकर
मतदाता कर सकेंगे मतदान
नीमच 12 मई 2024, यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है,परंतु उसके पास किसी
वजह से मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है,तो भी वह अपने मताधिकार का उपयोग कर
सकेगा। मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान
कर सकेंगे। इसी प्रकार यदि किसी कारण से किसी नागरिक को मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नहीं
होती है, लेकिन उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है,तो भी वह मतदान कर सकेगा। जो मतदाता
वोटर आईडी कार्ड प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के
लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने बताया,कि मतदान के लिए 12
वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जाबकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,
पैनकार्ड, भारतीय पास- पोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र,राज्यसरकार,पी.एस.यू.सार्वजनिक
लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक,डाकघर
द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आर.जी.आई. द्वारा जारी
स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा
स्मार्टकार्ड, सांसदों,विधायकों,एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत
सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी
शामिल है। अप्रवासी भारतीय मतदाताओं (एनआरआई) को केवल पहचान के लिए अपना मूल
पासपोर्ट दिखाना होगा। यदि ईपिक में किसी मतदाता के फोटोग्राफ आदि का मिलान न हो, पाने
के कारण मतदाता की पहचान करना संभव नहीं है, तो उस मतदाता को उपरोक्त 12 वैकल्पिक
फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा।
-00-
मतदान हेतु कामगारों को सवेतनिक अवकाश की सुविधा मिलेगी
नीमच 12 मई 2024, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मताधिकार उपयोग सुविधाजनक एवं
निर्बाध रुप से सुनिश्चित करने की दृष्टि से मतदान दिवस को मतदान हेतु जिले की समस्त
विधानसभा क्षेत्र में आने वाले समस्त कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम, दुकानों एवं
वाणिज्यिक स्थापनाओं के नियोजक तथा प्रबंधन स्थापना में नियोजित प्रत्येक कामगारों को
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा मतदान के दिन सवैतनिक
अवकाश प्रदान करने का आदेश जारी किए गए है। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का
उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रुप से कर सकें।
यदि कोई व्यवसाय स्वामी(नियोक्ता) उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करता है, तो
उसे जुर्माने के दण्ड से दण्डित किया जायेगा, जो रूपये 500/-तक बढ़ाया जा सकेगा।
परन्तु यह ऐसे मतदाताओं पर लागू नहीं होगा, जिनकी कर्तव्य से अनुपस्थिति के कारण
गंभीर क्षति होने की संभावना हो। यदि कोई मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर
रोजगाररत है, तो उनके लिए भी उक्त धारा के प्रावधान लागू होंगे।
-00-
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रलोभन देने व डराने धमकाने पर होगी कार्यवाही
नीमच 12 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन, 2024 के अन्तर्गत निर्वाचन की घोषणा की जा चुकी है।
निर्वाचन क्षेत्रों में 16 मार्च 2024 से निर्वाचन समाप्ति तक के लिए आदर्श आचार संहिता लागू की
गई है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा सार्वजनिक एवं लोकहित में जनसामान्य से यह अपील की
गई है, कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा-171 ख के अनुसार, जो कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के
दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य
से नगद या वस्तु रूप में कोई परितोषण देता है या लेता है तो वह एक वर्ष तक के कारावास या
जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। इसके अतिरिक्त, भारतीय दण्ड संहिता की धारा-171 ग के
अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक, या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की
चोट पहुंचाने की धमकी देता है, वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा
।
उड़न दस्ते, रिश्वत देने और लेने वालों, दोनों के विरूद्ध मामले दर्ज करने के लिए और ऐसे
लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए गठित्त किए गए हैं, जो निर्वाचकों को डराने और धमकाने में
लिप्त हैं। सभी नागरिकों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुरोध किया है, कि वे किसी प्रकार की
रिश्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति किसी रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत
और निर्वाचकों को डराने, धमकाने के मामलों की जानकारी है तो उन्हें कन्ट्रोल रूम पर सूचित करना
चाहिए ।
–00—
जिले के 743 मतदान केन्द्रों पर मतदान सामग्री के साथ पहुंचे मतदान दल- आज 13 मई को होगा मतदान
कलेक्टर श्री जैन ने अपनी देख-रेख में सामग्री वितरित कराई
प्रेक्षक श्री सिद्दीकी ने भी मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया
मतदान दलों के सामग्री वितरण की बेहतर व्यवस्था को सभी ने सराहा
नीमच 12 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत आज 13 मई को होने वाले निर्वाचन में
मतदान के लिए रविवार को नीमच जिले के सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित मतदान केन्द्रों
के लिए सामग्री लेकर मतदान दल शासकीय पीजी कॉलेज नीमच से निर्धारित वाहनों से रवाना हुए।
सुबह 6.00 बजे से सामग्री वितरण कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच श्री दिनेश
जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम लक्ष्मी गामड की
देखरेख में संबंधित रिटर्निंग आफीसरों ने मतदान दलों को रवाना किया। जनरल आब्जर्वर श्री अबू
बक्कर सिद्दीकी पी. ने भी ने मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था का निरीक्षण किया और
सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं को सराहा। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के
अनुसार रविवार शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सामग्री के साथ मतदान दल पहुच गए है।
मतदान सामग्री वितरण स्थल शासकीय पीजी कॉलेज परिसर नीमच में सभी 3 विधानसभा
क्षेत्रों की मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था की गई। मतदान दलों को सामग्री मतदान
केन्द्रवार लगाए गए टेबल पर ही उपलब्ध करवाई गई। मतदान दलों ने जिला प्रशासन व्दारा
सामग्री वितरण व्यवस्था के लिए की गई बेहतर व्यवस्था की सराहना की। मतदान दलों को
वीवीपेट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट भी उनके टेबल पर ही पहुँचाई गई, जिससे उन्हें किसी भी
तरह की परेशानी नहीं हुई। लगभग 10.30 बजे से मतदान दल, पुलिस बल के साथ निर्धारित
जीपीएस लगे वाहनो से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। पीजी कॉलेज नीमच पर सामग्री वितरण
के लिए विधानसभा नीमच, जावद एवं मनासा के लिए अलग-अलग तीन वितरण केन्द्र पर
सेक्टरवार काउन्टर बनाये गये है। इन काउंटर के सामने ही मतदान केन्द्रों की टेबल लगाई गई
थी। जहाँ मतदान दलों ने बैठकर, सामग्री प्राप्त की और मिलान भी किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला
सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड,, प्रेक्षक श्री सिद्दीकी ने सामग्री वितरण स्थल
का निरीक्षण एवं सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने सभी
विधानसभा क्षेत्रों के काउंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान दल में लगे अधिकारियों
तथा कर्मचारियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने सामान्य प्रेक्षक श्री सिद्दीकी को
भी संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण करवाया।
सांची की छाछ पाकर खुश हुए मतदान दलों के सदस्य:- मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण
स्थल पर जिला निर्वाचन कार्यालय व्दारा सभी सदस्यों को सांची की ठण्डी छाछ के पैकेट
उपलब्ध करवाए गये। सांची की छाछ का पैकेट पाकर मतदान दलों के सदस्य काफी खुश नजर
आए।
ई-रिक्शा से पहुंचे वाहनों तक:-जिला निर्वाचन कार्यालय व्दारा सामग्री वितरण स्थल से वाहन
पार्किंग स्थल पर वाहनों तक मतदान दलों के कर्मचारियों को पहुँचाने के लिए ई-रिक्शा की
व्यवस्था की गई। मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद महिला मतदान दल दिव्यांग मतदान दल
एवं मतदान दलों के अन्य सदस्यों ने मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद इन ई-रिक्शा वाहनों
का उपयोग कर ई-रिक्शा से जीपीएस लगे वाहनों तक पहुंचे। इस व्यवस्था की भी मतदान दलों
के कर्मचारियों ने सराहना की।
पेयजल, चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में मतदान
दलों को सामग्री वितरण स्थल पर पृथक-पृथक स्थानों पर शीतल पेयजल, चाय, नाश्ता एवं भोजन
पैकेट की व्यवस्था भी की गई। मतदान दलों के कर्मचारियों सुरक्षा जवानों ने उक्त सुविधा का
लाभ उठाया।
चिकित्सा के बेहतर इंतजाम:-मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर जिला निर्वाचन कार्यालय व्दारा
मतदान दलों के सदस्यों और सामग्री वितरण में लगे अधिकारी कर्मचारियों के लिए मय एम्बुलेंस
के नीमच, जावद एवं मनासा क्षेत्र के लिए पृथक-पृथक तीन चिकित्सा सहायता केंद्र स्थापित किए
गए। इन पर चिकित्सकों की टीम मय आवश्यक दवाईयों के साथ उपलब्ध चिकित्सा टीम ने
आवश्यकतानुसार उपचार सुविधाएं प्रदान की।
-00-
प्रेक्षक श्री सिद्दीकी ने जी.पी.एस निगरानी एवं वेब कास्टिंग कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया
नीमच 12 मई 2024, भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री अबु बकर सिद्दीकी पी.ने रविवार
को कलेक्टोरेट नीमच में लोकसभा निर्वाचन के तहत स्थापित वाहनों की जी.पी.एस.निगरानी
एवं वेबकास्टिंग निगरानी कन्ट्रोल रूम का अवलोकन किया और निर्वाचन में लगे वाहनों के
ट्रेकिंग सिस्टम मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कार्य का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री
दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, संयुक्त
कलेक्टर श्री राजेश शाह, श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना सुश्री मंयूरी जोक, श्री संजीव
साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिद्दीकी ने जीपीएस निगरानी स्क्रीन पर सेक्टर अधिकारियों द्वारा वाहनों
से क्षेत्र के भ्रमण की जानकारी ली। उन्होनें मतदान दलों के मतदान केंद्रों पर पहॅुचने का
जायजा भी स्क्रीन पर लिया और जीपीएस निगरानी कक्ष में मतदान दलों के वाहनों के
लोकेशन की जानकारी भी ली।
-00-
स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है–श्री सिद्दीकी
नीमच 12 मई 2024, मतदान दलों को सामग्री वितरण केन्द्र पर सेक्टर अधिकारियों की डिर्पाजल
ब्रीफिंग के जनरल आर्ब्जवर श्री अबु बक्कर सिद्दीकी पी. ने सेक्टर अधिकारियों से रूबरू होते हुए
कहा, कि स्वंत्रत निष्पक्ष शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान सम्पन्न करवाने में सेक्टर आफीसरों की
महत्वपूर्ण भूमिका है। सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सजगता तत्परता से समय-सीमा में
दायित्वों का निवर्हन करें और आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाएं।
सर्वाधिक मतदान वाले सेक्टर अधिकारी को 10 हजार रूपये का पुरस्कार:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने
सेक्टर अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा, कि लोकसभा निर्वाचन में सर्वोधिक मतदान का
लक्ष्य हांसिल करने वाले सेक्टर अधिकारी को 10 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। इस
मौके पर सहायक रिटर्निंग आफीसर नीमच, जावद एवं मनासा में भी मार्गदर्शन दिया।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सेक्टर अधिकारियों ने कहा कि वे अपना मोबाईल चालू
रखें और मतदान केंद्रों पर ए.एम.एफ. की सुविधाएं देख लें। मतदान प्रतिशत बढाने के भी प्रयास करें।
समय-सीमा मतदान में मतदान प्रतिशत की रिर्पोटिंग करें। आभार एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड ने
माना।मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने सेक्टर अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी।
-00-
निर्वाचन ड्यूटी वाले कर्मचारियों को उपलब्ध रहेगी भोजन सुविधा
नीमच 12 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये जिले में मतदान 13 मई 2024 को सम्पन्न होने
जा रहा है। मतदान सम्पन्न करवाने हेतु विभिन्न दलों में नियुक्त मतदानकर्मी, सुरक्षाकर्मी, सेक्टर
अधिकारी, स्वास्थकर्मी, माइक्रो आब्जर्वर, ड्रायवर, कण्डक्टर, मतदान केन्द्र प्रभारी, वाहन प्रभारी तथा अन्य
निर्वाचन कर्तव्यरूढ़ कर्मियों के मतदान केन्द्र पर चाय, स्वल्पहार, भोजन, बेडरोल आदि उपलब्ध करवाने
हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्देश जारी किये है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव शाहू ने बताया कि इस संबंध में मध्यान्ह भोजन प्रदाय
कर्ता स्व-सहायता समूह संचालको को निर्देशित करते हुये दरो का निर्धारण किया गया है। इसके
अतिरिक्त मतदान दलों को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक उपचार किट तथा स्वास्थ्य कर्यकर्ताओं को
मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किया गया है। मतदान केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि आयोग के
निर्देशो कि अनुसार मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन सेक्टर अधिकारियों
द्वारा किया जावेगा ।
मतदान दलों के कल्याण हेतु विधानसभा तथा जिला स्तर पर कल्याण नोडल अधिकारी भी नियुक्त
किये गये है, जो मतदान दलों के लिए सम्पूर्ण मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की निगरानी करेंगे।
–00—
नीमच जिले में 6 लाख 15 हजार 302 मतदाता करेगें अपने मताधिकार का उपयोग

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की सभी आवश्यक तैयारियॉ पूर्ण
सामग्री के साथ मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुचें मतदान दल
नीमच 12 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत आज 13 मई 2024 सोमवार को प्रात: 7 बजे से शाम 6
बजे तक होने वाले मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान के लिए सभी आवश्यक
तैयारियॉ पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री
अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में लगभग 5 हजार 500 मतदान कर्मी एवं लगभग 2 हजार पुलिस सुरक्षा बल
तैनात किए गए है। मतदान सामग्री का वितरण कर उन्हे निर्धारित वाहनों एवं रूट से संबंधित मतदान केन्द्रों के
लिए पर्याप्त सुरक्षा जवानों के साथ रवाना कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन , पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जनरल आर्ब्जवर श्री
अबु बक्कर सिद्दीकी पी.,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड एवं अन्य
अधिकारियों ने मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया। जिले में कुल 743 मतदान
केन्द्रों पर कुल 6 लाख 15 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3 लाख 11 हजार 707
पुरूष एवं 3 लाख 3 हजार 588 महिला मतदाता एवं 7 अन्य मतदाता शामिल है। जिले में कुल 743 मतदान
केन्द्रों में से 201 क्रिटीकल श्रेणी के मतदान केन्द्र है। मतदान के दिन मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण कर
स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने हेतु 71 सेक्टर अधिकारी एवं 71 पुलिस
सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए है। क्रिटीकल 201 मतदान केन्द्रों और 244 सामान्य मतदान केन्द्रों पर
वेबकॉस्टींग की गई है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में सभी मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ पेयजल,
छांया ,वेटिंग रूम, सुविधाघर, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर ट्रायसिकल, आदि को सुनिश्चित करने के लिए
कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
-00-
सारे काम छोड दो-सबसे पहले वोट दो
कलेक्टर एवं एस.पी. ने की मतदान की अपील
नीमच 12 मई 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित
जायसवाल ने जिले के मतदाताओं से 13 मई 2024 को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पहुचंकर
मतदान अवश्य करने की अपील की है। कलेक्टर एवं एस.पी. ने जिले के सभी मतदाताओं से कहा है, कि सारे
काम छोड दो- सबसे पहले वोट दो।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने कहा कि जिले के दिव्यांग एवं वृद्धजन
वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए घर से घर तक की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने सभी से मतदान केन्द्र
पहुचंकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। मतदान केंद्रो को क्यू लेस बनाया गया है।
कलेक्टर ने मतदाताओं से अपील की है, कि तापमान को देखते हुए सुबह- सुबह मतदान प्रारंभ होते ही मतदान
केंद्र पर पहुंचकर मतदान करे। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्रो पर छाया, पानी, कूलर, वेटिंग रूम पालनाघर,
सुविधाघर आदि सुविधाए उपलब्ध करवाई गई है।
-00-
मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा
रवानगी पूर्व सेक्टर अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 12 मई 2024, सेक्टर अधिकारी अपने क्षैत्र के मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण कर
अपने क्षैत्र में कडी निगरानी रखे। मतदान के दिन जिले में 200 वाहनों से विभिन्न
अधिकारीगण मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण कर, क्षैत्र में विभिन्न गतिविधियों पर कडी
निगरानी रखेंगे। सभी अधिकारी क्षैत्र का सतत भ्रमण कर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं
निर्भिक मतदान सुनिश्चित करेगें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
दिनेश जैन ने मतदान दलों के सामग्री वितरण स्थल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय
नीमच से रवाना होने के पहले सेक्टर अधिकारियों को दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री
अंकित जायसवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, तीनो एआरओ व अन्य अधिकारी
उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि ईव्हीएम जीपीएस
लगे निर्धारित वाहन एवं रूट अनुसार ही परिवहन की जाए। नीमच, मनासा, एवं जावद एआरओ
स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है । जिसमें आवश्यक मतदान सामग्री एवं रिजर्व
ईव्हीएम के साथ रिजर्व मतदान दल 24 घण्टे कंट्रोल रूम पर उपलब्ध रहेगें। आवश्यकता
पडने पर एआरओ कन्ट्रोल रूम पर सम्पर्क कर, रिजर्व मतदान दल की सेवाएं ली जा सकती
है।
कलेक्टर श्री जैन ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षैत्र में कडी निगरानी
रखें और यदि कोई मतदाताओं का परिवहन करता पाया जाए तो कार्यवाही करे। सेक्टर
अधिकारी अपने क्षैत्र में सभी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों पर कडी निगरानी रखे।
कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए की अपने क्षैत्र के किसी भी मतदान केन्द्र पर
यदि किसी भी कारण से रिजर्व ईव्हीएम की आवश्यकता पडे तो वे तत्काल उपलब्ध कराएं।
मतदान के दिन मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में मोबाईल पूर्णत: प्रतिबंधित
रहेगा। अत: कोई भी मतदान केंद्र पर मोबाईल के साथ प्रवेश नहीं करें।
-00-
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पारमणी पेट्रोल पम्प की अनूठी पहल

मतदान कर निशान दिखाएं, पेट्रोल डीजल पर छूट पाये
नीमच 12 मई 2024 नीमच जिले में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए मतदाता जागरूकता
अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने मतदाता
जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने के लिए रविवार को नीमच के पारसमणी पेट्रोलियम
कनावटी नीमच का भ्रमण कर, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को डीजल,
पेट्रोल पर प्रदान की जा रही छूट की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होने मतदाताओं को मतदान
करने के लिए प्रेरित भी किया।
इसी क्रम में नीमच के कनावटी स्थित पारसमणी पेट्रोलियम द्वारा मतदाता जागरूकता
अभियान के तहत एक अनूठी पहल की गई है। इसके तहत जो भी मतदाता 13 मई को मतदान
करेगा व मतदान करने का निशान दिखाकर, पेट्रोल पर एक रूपये लीटर एवं डीजल पर दो रुपये
प्रति लीटर की छूट प्राप्त कर सकेगा। यह छूट 13, 14 एवं 15 मई को प्राप्त की जा सकेगी।
यहां पहुंचे कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद का पेट्रोल पम्प
संचालक श्री मुरारी लाल गर्ग, श्री राजू गर्ग एवं श्री हितेष गर्ग ने पुष्पहारों से स्वागत किया।
-00-
सभी मोबाईल टॉवर कंपनियों को मोबाईल टॉवर की फ्रीकवेंसी बढाने के निर्देश
नीमच 12 मई 2024, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव शाहू ने बताया कि लोकसभा
निर्वावन 2024 के तहत 13 मई को नीमच जिले की नीमच, जावद एवं मनासा विधानसभा क्षेत्र
के 743 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली व्दारा क्रिटीकल
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टिगत से वेबकास्टिंग का कार्य किया जा रहा है। उप जिला
निर्वाचन अधिकारी ने नीमच जिले में आने वाली सभी मोबाईल नेटवर्क टॉवर कंपनियों के
प्रबंधकों को निर्देशित किया है, कि वे मतदान दिवस 13 मई को नीमच जिले में संचालित अपने
मोबाईल नेटवर्क टॉवर फ्रीकवेंसी को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार बढाए, जिससे कि जिले के
सभी मतदान केंद्रों पर नेटवर्क की कोई समस्या उत्पन्न ना हो।
-00-