
/////////////////////////////////
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
जवाहर नवोदय विद्यालय खामरिया आलोट में विद्यालय समय पर बड़ा सा सांप विद्यालय परिसर में घुस आया ,उसको देखकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में दशहद फेलकर अफरातफरी मच गई।यह देखकर देख विद्यालय के शिक्षक परवेज खान ने बड़ी ही चतुराई से विद्यालय परिसर में सांप को देखा ओर पड़कर जंगल में जाकर वहां छोड़ आए ।शिक्षक परवेज खान ने बताया कि मेरे द्वारा सांप पकड़ने की ट्रेनिंग ली गई है। मुझे बचपन से ही सांप पकड़ने में दिलचस्पी है । विद्यालय समय के बाद लोगों को सांप पकड़ने की ट्रेनिंग भी देना चाहता हूं। शिक्षक की दिलेरी पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं स्टाफ के द्वारा शिक्षक परवेज खान का असेम्बली प्रार्थना सभा में सम्मान किया गया।