
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय लुनी की पांच बालिकाओं का चयन संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु रतलाम जिले की टीम से हुआ। विद्यालय की कुल छः बालिकाओं का चयन जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु हुआ था। बाकी की तीन बालिकाएं ताल से थी ।इस तरह आलोट ब्लाक से हमारे विद्यालय की कुल छः बालिकाओं का चयन जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु हुआ।ताल से कोई बालिका नहीं आने से, हमारी छः बालिकाओं ने ही हिस्सा लिया और जावरा तथा रतलाम की टीमों को परास्त कर कुल छः मे से पांच बालिकाओं का चयन संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु हुआ। ये बालिकाएं कुमारी कोमल -रोड़ सिंह , कुमारी कोमल -सत्यनारायण, कुमारी वंदना -सत्यनारायण बैरागी, कुमारी किंजल -सौदान सिंह, कुमारी लक्ष्मी -शम्भु लाल मालवीय 24 अगस्त 2024 को मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील में संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता में खेलेंगी। विद्यालय की पांच बालिकाओं का चयन संभाग स्तर पर होने पर संस्था प्रधान साबीर हुसैन मंसूरी, कोच गौकुल सिंह चौहान, ज्योति लाल मईड़ा,श्रद्धा दुबे मेम, आंचल पटेल मेम ,सुरपाल सिंह भाटी, कासिम एहमद काजी, शम्भु सिंह चौहान, विक्रम लाल बोडाना आदि ने हर्ष व्यक्त किया और सभी बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । जिला स्तर पर कुमारी सपना पिता कुशाल सिंह का भी चयन हुआ।