सेन समाज की बैठक हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

उत्सव आयोजन समिति के माध्यम से मनाये जायेंगे आगामी त्यौहार
मंदसौर। संगठन ही समाज की शक्ति का आधार होता है इसी विचार को लेकर स्थानीय नगर पालिका सभागृह में मंदसौर नगर में निवासरत सेन समाज के बंधुओं की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला सेन समाज के तत्वाधान मे समाज के वरिष्ठ रामचन्द्र परिहार, श्यामलाल राठौर (जिला’ उपाध्यक्ष) मदनलाल वप्ता, राधेश्याम गंगवाल, श्रीकृष्ण वर्मा के मुख्य अथित्य में एवं सेन समाज’ जिलाध्यक्ष जितेंद्र गेहलोद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति समिति से आगामी त्यौहार ‘‘उत्सव समिति’’ के माध्यम से एक साथ मिलकर मनाने का निर्णय हुआ।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए. जितेन्द्र गेहलोद ने कहा कि समाज एक बड़ा परिवार होता हैं। सामाजिक एकता मात्र हमारे भाव का विषय नहीं है यह हमारी जिम्मेदारी है हमारा कर्तव्य भी है।
इस अवसर परं राजेश सोलंकी (एड.), सुनील सोलंकी, दिनेश नाई, विजय गेहलोद, अर्जुन राठौर (छोटू भाई), ब्रजेश टांकवाल, राजाराम चौहान, मुकेश चौहान, किशोर खटवड़, किशोर परमार, मुकेश सौलंकी, अमित सौलंकी, मुकेश चौहान बड़ी होली, दयाराम चौहान, दिनेश सोलंकी (विक्ट्री), राकेश भाटी, राकेश सम्राट, कैलाशचन्द्र गेहलोद, विजय परिहार, राजेन्द्र तोमर, महेश परिहार, डॉ. गौतम वप्ता, बालकिशन राठौर, राजू गेहलोद नरसिंहपुरा, भवानी शंकर सेन, प्रकाश टाइगर, दिनश गेहलोद, सतीश सोलंकी, अनिल चौहान, नीरज सेन, अमरचन्द राठौर, महेन्द्र सेन, अनुप परमार ललित सेन, विजेन्द्र गेहलोद, राहुल चौहान, मनोज गेहलोद, रवि सोलंकी आदि ने बैठक में उपस्थित होकर चर्चा में सहभागिता की।
कार्यक्रम का प्रारम्भ संत शिरोमणि सेन जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ।
बैठक का संचालन मिथुन वप्ता ने किया एवं आभार श्यामलाल राठौर ;जिला उपाध्यक्ष ने माना।