महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में भोलेनाथ शिव की कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई

सीतामऊ ।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में भोलेनाथ शिव की शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई जो की पोस्ट ऑफिस रोड से होते हुए नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए प्रभु उपहार भवन पहुंची जहां पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि नपं सभापति सुशीला राठौर पत्रकार सुरेश गुप्ता समाजसेवी रमेश चंद सिसोदिया श्रीमती गुणवती कोठारी मैडम ब्रह्माकुमारी श्याम दीदी ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी प्रीति दीदी शीतल दीदी उपस्थित रहे।
दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई शब्द सुमन से सेवा केंद्र संचालिका बीके कृष्णा दीदी ने स्वागत किया ब्रह्माकुमारी श्यामा दीदी ने परमात्मा का परिचय देते हुए बताया पूरे भारतवर्ष में परमात्मा शिव का ज्योतिर्लिंग के रूप में यादगार है वास्तव में परमात्मा का इतना बड़ा रूप नहीं है परंतु उसकी पूजा के लिए इतना बड़ा रूप बनाया है परमात्मा शिव के ऊपर आप देखते हैं कि तीन तिलक लगाते हैं और बीच में बिंदी होती है इसका अर्थ यह है कि परमात्मा मुख्य तीन कर्तव्य करते हैं और वह स्वयं ज्योति बिंदु स्वरूप है विशेष कर महाशिवरात्रि के दिन शिव पर अख़ और धतूरा चढ़ाया जाता है वास्तव में परमात्मा शिव को हमारे अंदर का जहरीला विकार ही पसंद है वह स्वयं कहते हैं कि मुझ पर यह अर्पित करो तो मे तुम्हे फूलों जैसा बना सकू।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण शंकर पार्वती की सजीव झांकी रही पूरे नगर में अलग-अलग स्थान पर फूलों के द्वारा स्वागत किया गया।
समाजसेवी राधेश्याम घटिया ,मुकेश काला, सत्यनारायण सोनी काका कारुलाल पोरवाल, दिलीप राठौड़ आदर्श होटल, रमेश सिसोदिया द्वारा बहुत सुंदर तरीके से परमात्मा शिव की रैली का भव्य स्वागत किया गया।