नीमचमध्यप्रदेश

 मध्यप्रदेश समाचार नीमच 18 फरवरी 2024

//////////////////////////////////

निः शुल्क न्यूरो थेरेपी शिविर अन्नपुर्णा सेवा न्यास द्वारा आयोजित
सिद्धिविनायक थेरेपी सेंटर संचालक श्री प्रदीप राव मराठा टीम के नेतृत्व में घुठना दर्द ,कमर दर्द साइटिका, स्लिप डिस्क, एड़ी दर्द, पेंट सम्बंधित,सर्वाइकल,जोड़ों के समस्त दर्द आदि रोग थैरेपी द्वारा उपचार किए जायेंगे
पुर्व मे श्री मराठा द्वारा अनेक सामाजिक संस्थाओं व धार्मिक स्थलों व सनातनी साधु संतों की विभिन्न क्षेत्रों में मानव सेवा के अनेक शिविरों में सेवा दे चुके हैं
यह शिविर रविवार दिनाक 18 फरवरी को प्रात 12 बजे से 4 बजे तक चलेगा। संबंधित बीमारियों के मरीज उपचार हेतु अंबेडकर रोड स्थित अन्नपूर्णा सेवा न्यास किशोर विल्स के सामने नियत समय पर उपस्थित होकर विभन्न बिमरियो का इलाज करवा सकते है। उक्त जानकारी अन्नपूर्णा सेवा न्यास के सचिव प्रकाश मंडवारिया एवम श्री राम गोडबोले द्वारा दी गई।

=====================

उज्जैन में एकाग्र विक्रमोत्सव का आयोजन 1 मार्च से 9 अप्रैल तक
एक माह से अधिक चलने वाले उत्सव में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

नीमच: 17 फरवरी 2024, उज्जैन में एक मार्च से 9 अप्रैल तक एकाग्र विक्रमोत्सव का भव्य आयोजन किया
जायेगा। इस दौरान एक माह से अधिक समय तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
विक्रमादित्य शोधपीठ के संचालक डॉ. श्रीराम तिवारी एवं कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने
शुक्रवार को बताया कि शुभारंभ के समय नगर में कलश यात्रा निकाली जायेगी। इसी दिन वैदिक घड़ी का
लोकार्पण वराह मिहिर वेधशाला जंतर-मंतर में किया जायेगा। इस मौके पर विक्रम पंचांग और आर्ष भारत पर
आधारित पुस्तकों का लोकार्पण भी कालिदास अकादमी में किया जायेगा। भारत के कालजयी महानायकों की
तेजस्विता के संग्रहालय वीर भारत न्यास का शिलान्यास भी किया जायेगा। विक्रमादित्य के न्याय पर
संगोष्ठी का आयोजन और उज्जयिनी एवं विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक पर आधारित प्रदर्शनी लगाई
जायेगी। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सहयोग से मंदिरों में प्रभु श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया
जायेगा। माह भर चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं नृत्यांगना हेमा मालिनी एवं
उनके दल द्वारा भगवान शिव और देवी दुर्गा पर आधारित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी जायेगी। पार्श्व
गायक अमित त्रिवेदी एवं उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा नमामि महादेव शंखनाद सांगीतिक प्रस्तुति और
लेजर-शो का आयोजन होगा। विक्रमोत्सव में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, श्रीकृष्ण लीला नृत्य पर
आधारित लोककला का प्रदर्शन होगा। उत्सव के दौरान 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर सूर्योपासना और महाकाल
शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उज्जैन के रामघाट पर 25 लाख दीपक जलाये जायेंगे।
विक्रमोत्सव के दौरान 9 अप्रैल को ही उज्जयिनी गौरव दिवस का आयोजन होगा। इस दौरान प्रसिद्ध गायक
जुबीन नोटियाल द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।

उज्जैन में एक एवं दो मार्च को होगी इन्वेस्टर समिट

उज्जैन में एक और दो मार्च को इन्वेस्टर्स समिट होगी। समिट में डेयरी, खाद्य पदार्थ, एग्रीकल्चर,
फिल्म निर्माण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाले उद्योगों की स्थापना पर चर्चा होगी। इसके अलावा
मेडिकल डिवाइस और फॉर्मेसी उद्योग लगाने के इच्छुक प्रतिभागियों को उपयोगी जानकारी दी जायेगी।
समिट में नागझिरी में क्लस्टर के रूप में प्रिंटिंग प्रेस मशीन स्थापित करने पर चर्चा होगी। समिट के दौरान
एमएसएमई और स्टार्ट-अप, मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर और बायर-सेलर मीट का आयोजन किया
जायेगा।

उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला एक मार्च से

उज्जैन में उज्जयिनी व्यापार मेला एक मार्च से 9 अप्रैल तक लगाया जायेगा। मेले का आयोजन
नगर निगम उज्जैन करेगा। व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर से क्रय किये जाने वाले वाहनों के आरटीओ
पंजीयन पर 50 प्रतिशत छूट दी जायेगी। मेले में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की बड़ी कम्पनियाँ मर्सडीज, नेक्सा,
महिन्द्रा, टाटा, हुण्डई, मारुति, होण्डा के स्टॉल प्रमुख रूप से होंगे। विक्रम व्यापार मेले में करीब 182 दुकानें
निर्मित की जा रही हैं। व्यापार मेले में हाथकरघा एवं हस्तशिल्प की दुकानें आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
व्यापार मेला उज्जैन के पीजीवीटी में लगाया जा रहा है।

===================

प्रदेश में 9.61 लाख जरूरतमंद परिवारों को मंजूर हुए आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में मध्यप्रदेश का लगातार बेहतर प्रदर्शन

नीमच 17 फरवरी 2024, नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद
परिवारों को उनका  खुद का घर देने के लिये लगातार ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 9
लाख 61 हजार जरूरतमंदों को आवास मंजूर किये जा चुके हैं। इसके लिये करीब 24 हजार 24 करोड़
रूपये के साथ-साथ बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत 16 हजार 242 करोड़ रूपये भी मंजूर किये गये हैं। प्रदेश
में प्रधानमंत्री आवास योजना में मंजूर आवासों में से अब तक 7 लाख 32 हजार हितग्राहियों के मकान
निर्मित कर दिये गये हैं।
एमपी को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट अवार्ड- प्रधानमंत्री आवास योजना के लगातार बेहतर क्रियान्वयन के
लिये मध्यप्रदेश को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवार्ड की श्रेणी में दूसरा पुरस्कार मिला है। अन्य योजनाओं
से अभिसरण, आईईसी (प्रचार-प्रसार) गतिविधियों का संचालन एवं राज्य स्तरीय तकनीकी प्रकोष्ठ के
प्रदर्शन में भी सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा दिया गया है। योजना के
प्रभावी क्रियान्वयन के लिये मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य का पुरस्कार (पीएमएवाई
(यू), एम्पावरिंग इंडिया अवार्ड) भी मिला है। केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय की ‘खुशियों का आशियाना’
प्रतिस्पर्धा में मध्यप्रदेश को 4 पुरस्कार मिले हैं।
भूमिहीन परिवारों को निः शुल्क आवासीय पट्टा- योजना की सफलता के लिये राज्य सरकार द्वारा
किये गए कई नवाचारों तथा प्रभावी रणनीतियों का विशेष योगदान रहा है। शहरी क्षेत्र में भूमिहीन
परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे योजना के बी.एल.सी. घटक
के लाभ से वंचित न रहें। यह छोटे और मझोले शहरों में योजना का सबसे लोकप्रिय घटक है, जिसमें
हितग्राही अपने घर का निर्माण खुद ही करता हैं।
त्रिपक्षीय अनुबंध एवं अतिरिक्त हितलाभ- योजना के अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप (AHP) घटक में
हितग्राहियों को बैंकों से ऋण लेने की कठिनाई को दूर करने के लिये विभाग द्वारा त्रिपक्षीय अनुबंध के
जरिये नगरीय निकायों की जिम्मेदारी पर हितग्राहियों को सुगमतापूर्वक ऋण दिलाया है। साथ ही शहरी
क्षेत्र के पंजीकृत गरीब निर्माण श्रमिक, जो हितग्राही-अंश की पूर्ति करने में सक्षम नहीं है, उनके लिये
प्रधानमंत्री आवास योजना में तय राशि के अलावा एक लाख रूपये तक का अतिरिक्त अनुदान
मुख्यमंत्री भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार आवास योजना से दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि
ए.एच.पी. घटक में राज्य व केंद्रीय अनुदान से गुणवत्तापूर्ण किफ़ायती आवास निर्माण कर शहरी
आवासहीन परिवारों को उपलब्ध कराया जाता है। योजना की गति बढ़ाने और हितग्राहियों को प्रोत्साहित
करने के लिये समय-समय पर राशि वितरण, गृह प्रवेश, भूमिपूजन के साथ हितग्राही संवाद कार्यक्रम भी
प्रदेश में लगातार किये जा रहे हैं।
विभागीय मंत्री के निर्देश- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री आवास
योजना (शहरी) के बेहतर क्रियान्वयन के लिये विभागीय अधिकारियों को सतत् समीक्षा करने के निर्देश
दिये हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं नगरीय निकायों के सहयोग से
प्रदेश के सभी आवासहीन परिवारों के खुद का घर  के सपने को साकार किया जायेगा।

==========

जल जीवन मिशन से खुश है मेघपुरा के ग्रामीण, मिल रहा है पर्याप्‍त पेयजल
नीमच 17 फरवरी 2024, गम्भीरी नदी के किनारे एक गाँव बसा है मेघपुरा, मेघपुरा नीमच जिले
के जावद विकासखण्ड की गुजरखेड़ी साँखला ग्राम पंचायत का गाँव है, किन्तु भौगोलिक और
सांस्कृतिक दृष्टि से यह गाँव राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत है।गाँव के समीप बहने वाली
गम्भीरी नदी का एक हिस्सा मध्यप्रदेश का है, तो दूसरा राजस्थान का। यह नदी दोनों राज्यों
की सीमाओं का विभाजन  करती हैं।कालान्तर में मेवाड़ राज्य का हिस्सा रहे इस अंचल में
राजस्थानी भाषा और वेशभूषा का प्रभाव स्पष्ट झलकता हैं।
लगभग 1185 की जनसंख्या वाले मेघपुरा में 252 के लगभग मकान है, जहाँ विभिन्न
जातियों के लोग निवास करते है। नीमच जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित
इस गाँव के लिए अठाना से गोठा जाने वाले मार्ग पर चार खम्भा चौराहे से दक्षिण दिशा में
एक रास्ता जा रहा है, जिस पर कोई दो किलोमीटर चलकर पहुँचा जा सकता है। मेघपुरा
विकासखण्ड  मुख्यालय जावद से लगभग 16 किलोमीटर दूर है। मेघपुरावासियों के सामने पीने
के पानी को लेकर बड़ी चुनौती थी।  एक समय था, जब पीने का पानी दूर-दूर स्थित खेत के
कुओं से लाना पड़ता था। पुरुष वर्ग साईकिलों पर डिब्बे बांधकर पानी लाते थे, वहीं महिलाएं  भी
पानी के लिए बड़ा संघर्ष करती थीं। यूँ  कहे, कि वे एक तरह से कठिनाइयों और चुनौतीपूर्ण
स्थिति में जीवन यापन करती थीं। मगर अब उनके अच्छे दिन आ गए है। यहाँ बनी नल जल
योजना ग्रामीणजनों के लिए वरदान साबित हुई और पीने के पानी को लेकर वे आत्मनिर्भर
होकर अब सुकुन की जिन्दगी जीने लगे हैं।
जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने मेघपुरा में 71. 25 लाख
रुपयों की लागत से रेट्रोफिटिंग योजना बनाई जिसके तहत अगस्त 2021 में कार्य प्रारम्भ करके
निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर- जल से वंचित नहीं रहेगा अब कोई घर-परिवार, जल जीवन
मिशन पहुंचाएगा नल से जल, सबके द्वार की परिकल्पना को साकार करते हुए
लगभग 252 घरों में नल कनेक्शन देकर लोगों की प्यास बुझाई है। अब ग्रामीणों को नल से
शुद्ध जल मिल रहा है।
योजना का  संक्षिप्त विवरण देते हुए कार्यपालन यंत्री श्री एस.सी.जनोलिया ने बताया, कि
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने मेघपुरा में पेयजल स्त्रोत के तहत एक नवीन नलकूप खनन
करवाया, जिसमें पर्याप्त पानी है।
उसी नलकूप से गाँव की योजना बनाई गई। योजना में एक नलकूप और प्रस्तावित है।
योजनाके तहत गाँव में 50 हज़ार लीटर क्षमता की एक उच्‍च स्तरीय टंकी का निर्माण किया
गया है। इसी के साथ 20 हजार लीटर क्षमता का एक सम्पवेल भी बनाया है।

योजना में 90 एम.एम.व्यास की 945 मीटर राइजिंग मेन लाइन डाली गई है। इसके अलावा गाँव में पानी
वितरण के लिए 90 एम.एम.व्यास की 2400 मीटर एवं 110 एम.एम.व्यास की 966 मीटर पाइपलाइन डाली
गई हैं।
चर्चा के दौरान गाँव की महिलाओं और पुरुषों ने एक स्वर में नल लग जाने पर ख़ुशी का
इज़हार करते हुए सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है। गाँव की इंद्राबाई पति अनिल पाण्डे ने
बताया, कि मैं पिछले 40 वर्षों से यहाँ रह रही हूँ। यहाँ पानी की बड़ी समस्या थीं। दूर- दूर से पानी
लाना पड़ता था क्योंकि कुँए या अन्य स्त्रोत गाँव से दूर है। इसलिए वहाँ तक जाना पड़ता था। इसे
मज़बूरी कहे या जीवन की दिनचर्या का हिस्सा। पानी तो लाना ही पड़ता था। अब हमें आराम मिल
गया है।
गाँव की सुशीला बाई पति श्यामलाल कछावा ने पुराने दिनों का स्मरण करते हुए स्‍थानीय
बोली में कहा कि पानी की तो –  घणी परेशानी थीं, माथा पे बेवडा- बेवडा पाणी लाता था,पण अबै
साता विगी अब हमारे घर में ही पानी मिल रहा है। इसी  बात को आगे बढ़ाते हुए टमूबाई पति
छगनलाल कुशवाह, लक्ष्मीबाई पति गोरधन कुशवाह ने भी अपने-अपने घरों में नल कनेक्शन लगने से
ख़ुशी ज़ाहिर की है। लालीबाई पति देवीलाल, चाँदीबाई पति गोपाल कुशवाह ने बताया कि अब हमारे
जीवन में खुशियाँ आई और पीने के पानी के साथ ही घरों में ही  नहाने-धोने  का आराम हो गया है।
निर्मला बाई पति भागूलाल कुशवाह और रोड़ीबाई पति श्यामलाल ने बताया कि पानी की पहले बहुत
तकलीफ़ थी। कुओं-कुओं पर जाना पड़ता था। अब घर में नल है। रोज पानी मिल रहा है।
गाँव का ही घनश्याम कुशवाह यहाँ की पेयजल वितरण व्यवस्था का संचालन करता है। वह समय
समय पर टंकी भरकर नलों के माध्यम से पानी सप्लाय करता है। लोगों को नल जल योजना को लेकर
कोई शिकायत नहीं है। लोगों ने नल कनेक्शन होने से खुशियां मनाई है।

====================

खाद्य एवं औषधि प्रशासन व्‍दारा दो दवाई दुकानों के लायसेंस निलंबित

नीमच 17 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच द्वारा
औषधि विक्रय संस्थानों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। विशेषतः एनआरएक्स, नशे के रूप में
दुरूपयोग की संभावना वाली दवाइयों के रिकॉर्ड की जाँच की जा रही है। औषधि निरीक्षक नीमच श्री
एस.के.तिवारी व्‍दारा विभिन्न औषधि विक्रय संस्थानों के औचक  निरीक्षण के दौरान पाई गई
अनियमितताओं के आधार पर जिले में संचालित दो मेडिकल स्टोर्स पर कार्यवाही की गई है। निरीक्षण के
दौरान संबंधित संस्थानों के संचालन में विभिन्न अनियमितताएं पाई गई थी जिनके आधार पर संस्थानों को
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी जिला नीमच द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये थे जिसके प्रति
उत्तर में संचालकों द्वारा संतोषजनक तथ्य एवं दस्तावेज प्रस्तुत ना कर पाने के कारण औषधि एवं प्रशाधन
सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत नियमों के उल्लंघन पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी
नीमच द्वारा मेसर्स न्यू जय बालाजी मेडिकल स्टोर बघाना एवं मेसर्स श्री सांवलिया मेडिकल एंड जनरल
बमोरा नीमच के लाइसेंस निलंबित किये गये है।
औषधि निरीक्षक नीमच श्री एस.के.तिवारी ने उक्‍त जानकारी देते हुए नीमच जिले के समस्त औषधि
विक्रेताओं को निर्देशित किया है, कि संस्थान के संचालन के दौरान औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम
1940 एवं नियमावली 1945  का पालन सुनिश्चित करें एवं एनआरएक्स, नशे के रूप में दुरूपयोग की संभावना
वाली दवाइयों के क्रय-विक्रय का रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित करें। औचक निरीक्षण के दौरान औषधि विक्रय
संस्थान का संचालन नियमानुसार ना पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

======================
पीएम आवास योजना के तहत पक्‍का मकान बन जाने से काफी प्रसन्‍न है रामलाल

नीमच 17 फरवरी 2024, नीमच जिले के जनपद नीमच की ग्राम पंचायत घसुण्‍डी जागीर
निवासी रामलाल पिता शंभुलाल अपने कच्‍चे मकान में परिवार के साथ जीवन यापन करता
था। कच्‍चें मकान में बरसात में छत से पानी टपकने की समस्‍या रहती थी। वर्षा ऋतु में
जहरीले जीव जन्‍तुओं का डर भी रहता था। रामलाल ने भी अपने पक्‍के मकान का सपना
संजोये रखा था।  मगर कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते पक्‍का मकान बनाना बहुत कठिन
लग रहा था।
ऐसे में रामलाल के पक्‍के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा करने में
काफी सहायता मिली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्‍वीकृत होकर, रामलाल का
भी पक्‍का मकान बन गया है। पिछले दिनों विधायक श्री दिलीप सिह परिहार , जिला पंचायत
अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान एवं कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने रामलाल के प्रधानमंत्री
आवास का फीता काटकर गृह प्रवेश करवाया। अब रामलाल अपने स्‍वयं के मकान में आराम
से रह सकेगा। पक्‍के मकान की सुविधा मिलने पर रामलाल प्रदेश सरकार और मुख्‍यमंत्री जी
तथा प्रधानमंत्री जी को आवास योजना का लाभ दिलाने पर धन्‍यवाद दे रहा है।
इसी तरह घसुण्‍डी जागीर निवासी आशाराम एवं राधाकिशन को भी प्रधानमंत्री आवास का
लाभ मिला है। इस योजना के तहत इन हितग्राहियों को पक्‍का मकान बनाने के लिए प्रत्‍येक
को एक लाख 20 हजार रूपये तथा नरेगा योजना के तहत 90 दिवस की मजदूरी का भुगतान
भी शासन व्‍दारा किया गया है।

=================

समाधान आपके व्‍दार योजना के तहत सभी विभाग अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें-श्री जैन
कलेक्‍टर श्री जैन ने की समाधान आपके व्‍दार शिविर तैयारियों की समीक्षा अधिकारियों को दिए आवश्‍यक निर्देश

नीमच-, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 24 फरवरी
को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में ‘‘समाधान आपके द्वार
योजना’’ तहत लोक अदालत एवं शिविर का आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में  कलेक्‍टर श्री
दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में शुक्रवार को समाधान आपके द्वार
योजनांतर्गत उक्त तिथि पर आयोजित शिविरों में राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत एवं नगरीय निकाय
विभाग के शमनीय आपराधिक मामलों, न्यायालयों में प्रचलित राजीनामा योग्य मामलों तथा प्री-
लिटिगेशन मामलों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण करने के संबंध में
विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री
प्रिति संघवी, श्री राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहु, सुश्री किरण आंजना, सभी एसडीएम
व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने निर्देश दिए कि कि समाधान आपके व्‍दार योजना के
तहत कलस्‍टर स्‍तर पर शिविर आयोजित कर सभी विभाग के अधिकारी पक्षकारों से सम्‍पर्क
समन्‍वय कर, अपने विभाग से संबंधित अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें।
निराकृत प्रकरणों की संख्‍यात्‍मक जानकारी एवं प्रगति रिपोर्ट प्रति दिन कलेक्‍टर कार्यालय को
अनिवार्य रूप से उपलब्‍ध करवाए।
बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि वे
समाधान आपके व्‍दार के तहत आयोजित होने वाले कलस्‍टर स्‍तरीय शिविरों की ति‍थियों का
संबंधित गावों में अपने अमले के माध्‍यम से व्‍यापक प्रचार प्रसार करवाएं। साथ ही इन शिविरों
में अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करवाए। उन्‍होने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के
अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान आपके व्‍दार योजना के तहत अधिकाधिक पात्र
हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाए और आ.भा.आईडी भी बनाए। कलेक्‍टर ने उज्‍जवला
योजना के हितग्राहियों को लाभांवित करने, पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची प्रदान करने तथा पात्र
हितग्राहियों को राहत राशि, छात्रवृत्ति एवं पेंशन सहित अन्‍य लाभ प्रदान करने के निर्देश भी दिए।

================

समाधान आपके द्वार‘‘ योजनांतर्गत 24 फरवरी को लोक अदालत एवं शिविर का आयोजन
प्रधान जिला न्‍यायाधीश ने किया समाधान आपके व्‍दार योजना के प्रचार रथ को रवाना
नीमच -मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय जबलपुर के अनुमोदन अनुसार
‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना के अंतर्गत 24 फरवरी, 2024 को संपूर्ण मध्यप्रदेश में लोक अदालत
एवं शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ‘समाधान आपके द्वार‘ योजना के अंतर्गत विद्युत
विभाग, वन विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के प्री-
लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
राजस्व, पुलिस, वन, नगरपालिका, नगरपरिषद् एवं विद्युत विभाग से संबंधित विवादों का
अधिकांश भाग ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित होता है जिनमें कई प्रकरण समझौता योग्य होते है, अतः
ऐसा विचार किया गया, कि यदि एक ऐसा तंत्र तैयार किया जाए जिससे कि ऐसे प्रकरणों को
वैकल्पिक विवाद समाधान के माध्यम जैसे मध्यस्थता, लोक अदालत एवं सुलह के द्वारा उनके
अंकुरण के स्तर पर ही निराकृत किया जा सके इससे न केवल सारभूत रूप से न्यायालय एवं
न्यायाधिकरणों में लंबित प्रकरणों में कटौती होगी बल्कि बड़ी संख्या में जनमानस को मुकदमे बाजी
की अवांछित कठिनाई से भी बचाया जा सकेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर ने उक्‍त जानकारी देते
हुए बताया, कि प्रारंभिक स्तर पर ही मुकदमों को पक्षकारों के मध्य सौहाद्र पूर्ण तरीके से समाप्त
किए जाने के उद्देश्य से ‘समाधान आपके द्वार‘ योजना की परिकल्पना की गई एवं इसका उद्देश्य
ग्रामीण स्तर पर समझौती योग्य प्रकरणों को जैसे की न्यायपालिका, राजस्व, पुलिस, वन, नगर
पालिका, नगर परिषद् एवं विद्युत विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उनका
निराकरण करना है।
इसी उद्देश्य से शुक्रवार को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार ने हरी झंडी दिखाकर
समाधान आपके द्वार योजना के प्रचार रथ को रवाना किया। प्रचार रथ द्वारा सम्‍पूर्ण जिले में
भ्रमण कर योजना का प्रचार प्रसार किया जावेगा, ताकि अधिक से अधिक प्रकरण समाधान आपके
द्वारा योजना अंतर्गत निराकृत हो सके और आमजन इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा
सके ।

================

‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजनांतर्गत 24 फरवरी को लोक अदालत, शिविर का आयोजन
समाधान आपके व्‍दार योजना शिविर तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच -मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय जबलपुर के अनुमोदन अनुसार
‘‘समाधान आपके द्वार‘‘ योजना के अंतर्गत दिनांक 24 फरवरी, 2024 को संपूर्ण मध्यप्रदेश में लोक
अदालत, शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ‘समाधान आपके द्वार‘ योजना के अंतर्गत विद्युत
विभाग, वन विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के प्री-
लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
राजस्व, पुलिस, वन, नगरपालिका, नगरपरिषद् एवं विद्युत विभाग से संबंधित विवादों का
अधिकांश भाग ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित होता है जिनमें कई प्रकरण समझौता योग्य होते है, अतः
ऐसा विचार किया गया कि यदि एक ऐसा तंत्र तैयार किया जाए जिससे कि ऐसे प्रकरणों को
वैकल्पिक विवाद समाधान के माध्यम जैसे मध्यस्थता, लोक अदालत एवं सुलह के द्वारा उनके
अंकुरण के स्तर पर ही निराकृत किया जा सके इससे न केवल सारभूत रूप से न्यायालय एवं
न्यायाधिकरणों में लंबित प्रकरणों में कटौती होगी बल्कि बड़ी संख्या में जनमानस को मुकदमे बाजी
की अवांछित कठिनाई से भी बचाया जा सकेगा।
प्रारंभिक स्तर पर ही मुकदमों को पक्षकारों के मध्य सौहाद्र पूर्ण तरीके से समाप्त किए जाने
के उद्देश्य से ‘समाधान आपके द्वार‘ योजना की परिकल्पना की गई एवं इसका उद्देश्य ग्रामीण
स्तर पर समझौती योग्य प्रकरणों को जैसे की न्यायपालिका, राजस्व, पुलिस, वन, नगर पालिका,
नगर परिषद् एवं विद्युत विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उनका निराकरण करने
के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार की अध्यक्षता में एक बैठक
आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, ए.एस.पी श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं विशेष न्यायाधीश
एट्रोसिटी श्री अजय कुमार टेलर, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय,श्री डॉ.कुलदीप जैन, सचिव जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर, समस्त न्यायाधीशगण, अलग-अलग विभागों के
वरिष्ठ अधिकारीगण जैसे वन विभाग, विद्युत विभाग, नगरपालिका आदि उपस्थित थे। बैठक में
प्रधान न्यायाधीश द्वारा समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत अधिक से अधिक प्रकरणों के
निपटारे की बात कही। साथ ही समाधान आपके  व्‍दार योजना का उद्देश्य आवेदक के घर जाकर
प्रकरणों का निपटारा किया जा सके, इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी दिए गए।

============

गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें-श्री जैन
कलेक्‍टर ने की गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना एवं ग्रीनको प्रोजेक्‍ट की समीक्षा
नीमच -, गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना एवं ग्रीनको पावर जनरेशन
प्‍लांट के सभी निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करवाएं जाए। निर्माण कार्यो में पारदर्शिता
एवं गुणवत्‍ता बनाए रखे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को 1400 करोड के
गांधी सागर जल प्रदाय योजना के तहत हर घर नल से जल योजना के निर्माण कार्यो और
1440 मेगावाट के हाईड्रो पावर जनरेशन प्‍लांट के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते
हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र
सिह राणावत, श्री सुनील सिह तोमर, मोहम्‍मद हसीन खान एवं ग्रीनको के प्रबंधक श्री अमित
सोनी एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जल जीवन मिशन के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र राणावत ने बताया, कि इस योजना के
तहत नीमच जिले के 646 गांवों में नल से शुद्ध जल प्रदाय किया जाकर, 1.97 लाख परिवारों को
लाभांवित किया जावेगा। नीमच जिले में लगभग 415 कि.मी.पाईप लाईन बिछाने का कार्य हो गया
है। शेष कार्य तेजी से जारी है, योजना के तहत एक इंटेकवेल 168.72 एम.एल.डी.क्षमता का
निर्माणाधीन है। साथ ही बस्‍सीकला में 136 एम.एल.डी.क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट भी 20
हेक्‍टेयर क्षेत्र में बन रहा है। बीस नग क्‍लीयर वाटर सम्‍पवेल एवं पम्‍प हाउस एवं कुल 318
आरसीसी ओव्‍हरहेड टैंक में से 129 नग आर.सी.सी.ओव्‍हर हेडटैंक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका
है। साथ ही 4 हजार कि.मी. से अधिक की पाईपलाईन एवं 1620 कि.मी.क्‍लीयर वाटर पाईपलाईन
बिछाने का कार्य भी पूर्ण हो गया है। शेष कार्य तेजी से चल रहा है। सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण
कर लिये जायेंगे।
बैठक में ग्रीनको के अधिकारियों ने बताया नीमच जिले के गांधी सागर जलाशय से सटे
खिमला ब्‍लॉक में लगभग 13 हजार करोड लागत से ग्रीनको पॉवर जनरेशन प्रोजेक्‍ट का कार्य
तेजी से जारी है। इस परियोजना के तहत गांधी सागर का जल एक बडे सम्‍पवेल में स्‍टोरेज कर
उससे बिजली उत्‍पादित की जावेगी। इस प्रोजेक्‍ट की विशेषता यह है, कि इसमें पानी का
पुर्न:उपयोग हो सकेगा और बिजली उत्‍पादन से पानी व्‍यर्थ नहीं बहेगा। इस प्रोजेक्‍ट का कार्य
मार्च 2025 तक पूरा कर बिजली का उत्‍पादन प्रारंभ हो जायेगा।
कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्‍त सडकों के रेस्‍ट्रोरेशन का
कार्य गुणवत्‍तापूर्ण तेजी से किया जाए, जिससे कि ग्रामीणों को कोई असुविधा ना हो।

==================

लोकसभा निर्वाचन-2024
उपजिला निर्वाचन अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 फरवरी से
भारत निर्वाचन आयोग से आए मास्टर ट्रेनर्स आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में देंगे प्रशिक्षण
नीमच-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया, कि लोकसभा
निर्वाचन-2024 की तैयारियों के मद्देनजर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत प्रदेश के उपजिला
निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी
में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह 19 फरवरी से शुरू होगा और एक मार्च 2024 तक चलेगा।
श्री राजन ने बताया, कि प्रदेश के 362 अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे
गए, राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण देंगे। लोकसभा निर्वाचन के दौरान होने वाली
गतिविधियों के बारे में विधिक जानकारी दी जाएगी। यह प्रशिक्षण 2 चरणों में होगा और प्रत्येक
चरण में 3-3 बैच होंगे। प्रशिक्षण प्रात: 9.30 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा।
====================
खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें:मुख्य सचिव श्रीमती राणा
मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर दिए सख्त निर्देश
नीमच -,मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के
माध्‍यम से खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर प्रदेश के समस्‍त संभागायुक्‍त एवं जिला
कलेक्‍टरों के साथ समीक्षा बैठक की। श्रीमती राणा ने भारत सरकार एवं राज्य सर्विलांस प्लान
अनुसार खाद्य पदार्थों की नियमित रूप से जांच करने और उसके आधार पर मिलावटी क्षेत्रों का
चिन्हांकन कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। श्रीमती राणा ने कहा, कि जिला स्तर पर खाद्य
सुरक्षा, नापतौल, दुग्ध संघ एवं पुलिस आदि विभागों से सम्मिलित विशेष निगरानी दलों का गठन
कर खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की निगरानी की जाए।
जिलों में स्थित दुग्ध केंद्र, चिलिंग प्लांट एवं कलेक्शन सेंटर पर चलित प्रयोग शालाओं के
माध्यम से दूध तथा दूध से बने हुये विभिन्न खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की निगरानी के लिए इनके
सेम्पल की नियमित जांच करायें। उन्होंने जिलों में जनसंख्या के अनुपात में लायसेंस एवं
रजिस्ट्रेशन में वृद्धि करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में खाद्य, गृह
एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

==============

पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच-अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मनासा श्री पवन बारिया द्वारा राजस्‍व
पुस्‍तक परिपत्र भाग 6/4 के अन्‍तर्गत पीडित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
स्‍वीकृत की गई है। कंजार्डा निवासी विनोद पिता मदनलाल तेली की सांप के काटने से मृत्‍यु हो
जाने पर मृतक के वारिस पत्नि भागवंतीबाई को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की
गई है।

=================

कलेक्‍टर व्‍दारा नीमच जिले के लिए स्‍थानीय अवकाश घोषित

नीमच – कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा अनुविभागीय अधिकारियों से
प्राप्‍त प्रस्‍तावों के अनुसार वर्ष-2023 के लिए नीमच जिले में स्‍थानीय अवकाश घोषित किए
गए है।
क्र. पर्व का नाम उपखण्‍ड का नाम-जहां स्‍थानीय अवकाश प्रभावशील रहेगा -दिनांक- वार

1-विश्‍वकर्मा जयंती/अनंत चतुर्दशी -उपखंड जावद (तहसील सिंगोली के लिए)-17.09.2024-मंगलवार

2-अनन्‍त चतुर्थी का
दूसरा दिन- उपखण्‍ड नीमच (तहसील नीमच ग्रामीण, नीमच नगर व
तहसील जीरन के लिए)-18.09.2024-बुधवार

3-महानवमी उपखण्‍ड नीमच, मनासा व जावद
(तहसील नीमच, नीमच नगर, जीरन,
मनासा, जावद, रामपुरा व सिंगोली के
लिए)-11.10.2024-शुक्रवार

4-रूप चौदस उपखण्‍ड मनासा व जावद-(तहसील मनासा, रामपुरा व जावद के
लिए)-30.10.2024-बुधवार

5-दीपावली का दूसरा
दिन-उपखण्‍ड नीमच, मनासा व जावद
(तहसील नीमच, नीमच नगर, जीरन,
मनासा, रामपुरा, जावद व सिंगोली के
लिए)-01.11.2024-शुक्रवार

उक्‍त स्‍थानीय अवकाश कोषालयों, उपकोषालयों एवं बैंकों के लिए लागू नहीं होंगे।\

=============

कार से टक्कर मारने वाली महिला को 06 माह का कारावास

नीमच। सुश्री संध्या मरावी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नीमच द्वारा तेजगती से लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुवे टक्कर मारकर एक्टीवा चालक को गंभीर चोट पँहुचाने वाली महिला आरोपिया संगीता पति प्रहलाद पाटीदार, आयु-42 वर्ष, निवासी-24, बंगला नंबर 58, जिला-नीमच को धारा 338 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 06 माह के कारावास व 1000रू. अर्थदण्ड, धारा 337 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 माह के कारावास व 500रू. अर्थदण्ड तथा धारा धारा 279 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 माह के कारावास व 500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री रितेश कुमार सोमपुरा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 01 अक्टूबर 2018 सुबह के लगभग 10ः30 बजे कमल चौक, नीमच की हैं। घटना दिनांक को फरियादीया चांदना अजमेरा उसके पति सुशील अजमेरा के साथ एक्टीवा वाहन से पुस्तक बाजार से सब्जी मंडी की तरफ जा रहे थे, कि पिछे से आरोपीया ने उसकी वेगनार कार को तजगती व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुवे फरियादीगण की एक्टीवा को टक्कर मार दी, जिस कारण दोनो गिर गये व दोनो को चोटे आई तथा सुशील की पसलीयों में फ्रैक्चर हो गया था। फरियादीया द्वारा कार चालक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख कराई गई। विवेचना के दौरान कार चालक का पता लगाकर शेष आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग-पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

अभियोजन द्वारा न्यायालय के समक्ष विचारण के दौरान दोनो आहतगण, चश्मदीद साक्षीगण तथा शेष सभी महत्वपूर्ण साक्षीयों के बयान कराकर आरोपीया के अपराध को प्रमाणित कराते हुवे उसको कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीया उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री रितेश कुमार सोमपुरा द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}