भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

एक्स पर ट्रेंड कर रहा कमलनाथ, नकुल नाथ के सोशल मीडिया से ‘कांग्रेस’ गायब

 

=========

 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और उनके बेटे नकुल नाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है।

✍🏻 विकास तिवारी

 

भोपाल। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से मध्य प्रदेश की राजनीति से दूर कमल नाथ एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। राज्यसभा चुनाव में भी उनका नाम चला था, हालांकि उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। वहीं अब अटकलें लगाई जाने लगी है कि कमल नाथ अपने बेटे नकुल नाथ के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बता दे कि आज कमल नाथ अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिल्‍ली के लिए रवाना भी हो गए हैं, नाथ के दिल्ली दौरे को भी उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों से जोड़कर ही देखा जा रहा है।

नकुल नाथ के सोशल मीडिया बायो से ‘कांग्रेस’ गायब

 

https://twitter.com/NakulKNath/header_photo

इधर, छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने अपने तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स से अपने बायो से कांग्रेस नाम हटा दिया है और फिलहाल उनके नाम के आगे सिर्फ छिंदवाड़ा सांसद लिखा है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा ‘कमल नाथ’

कमल नाथ के कांग्रेस में शामिल होने की सुगबुगाहट को देखते हुए अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर भी कमल नाथ ट्रेंड कर रहा है, जिसमें कमल नाथ के भाजपा में शामिल होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि पिछले दिनों जब कमल नाथ से उनके भाजपा में जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था।

सुमित्रा महाजन ने भाजपा से चुनाव लड़ने का दिया ऑफर

पूर्व लोकसभा स्‍पीकर और पूर्व इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन ने पिछले दिनों कमल नाथ को जय सियाराम के नारे के साथ कमल नाथ को भाजपा में आने का निमंत्रण दिया था। उन्होंने कहा था कि यदि विकास पसंद है तो पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

भाजपा ने कहा- दरवाजे खुले हैं

वहीं मीडिया से चर्चा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमल नाथ के भाजपा में आने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि जो लोग भाजपा की विचारधारा के साथ चलने में विश्वास करते हों, उनका हमारी पार्टी स्वागत करती है। ऐसे लोग जिनके मन में कांग्रेस द्वारा रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में न जाने के निर्णय को लेकर पीड़ा है, उनका स्वागत है। जिन लोगों को लगता है कि हम देश के लिए, समाज के लिए कुछ करना और पॉलिटिकल क्षेत्र में जाकर कुछ करना भाजपा में, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में कर सकते हैं, हमने अपने दरवाजे इसलिए खोले हैं।

भाजपा ने लिखा ‘जय श्री राम’

इधर, भाजपा प्रवक्‍ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्‍स हैंडल पर कमल नाथ और नकुल नाथ की कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें उन्‍होंने कैप्‍शन में जय श्री राम लिखा है।

कांग्रेस ने क्‍या कहा

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि , ‘कमलनाथ छिंदवाड़ा में हैं। मेरी कल रात उनसे बात हुई है वे छिंदवाड़ा में हैं। जिस व्यक्ति ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के साथ की थी, वे उस समय उनके साथ खड़े थे जब पूरी जनता पार्टी और केंद्र की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी। आप उनसे उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं कि वे सोनिया गांधी के परिवार को छोड़कर जाएंगे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}