1 अप्रैल से लागू होगी व्यवस्था
जोधपुर-रेलवे ने प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया विजन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रेनों में भी ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है।
सब कुछ ठीक रहा तो रेल यात्रियों के लिए नई व्यवस्था नए वित्तीय वर्ष से प्रभावी हो जाएगी।इसके लिए रेलवे अपने टीटीई को टिकट चेकिंग के लिए उपलब्ध कराए गए हैंड हेल्ड टर्मिनल(एच एच टी मशीन) में पहले से मौजूद क्यूआर कोड को जल्द अपडेट करेगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने इस संबंध में बताया कि ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर टीटीई द्वारा रेलवे नियमानुसार लिए जाने वाला भुगतान ऑनलाइन लेने के संबंध में मुख्यालय से दिशा- निर्देश प्राप्त हुए हैं तथा इसे लागू करने की दिशा में गंभीरता से काम प्रारंभ किया गया है।
तीन सौ टीटीई को दी एच एच टी मशीन
उन्होंने बताया कि समूचे जोधपुर मंडल पर कार्यरत करीब तीन सौ टीटीई को टिकट जांच में पारदर्शिता और उसके सरलीकरण के लिए एच एच टी मशीन उपलब्ध कराई गई है जिससे ट्रेनों में टिकट चेकिंग का कार्य अब इसी से किया जा रहा है। टिकट चेकिंग कार्य ऑनलाइन करने के साथ ही अब एच एच टी मशीन अपडेट होने से यात्रियों से जुर्माने व डिफरेंस की राशि क्यू आर कोड से ऑनलाइन ली जा सकेगी।
यह होगा लाभ
जहां एच एच टी मशीन से टिकट चेकिंग कार्य का सरलीकरण व पारदर्शी हुआ है वहीं आमजन को डिजिटल पेमेंट (क्यूआर कोड) की भी सुविधा मिलेगी। इससे टिकट चेकिंग व्यवस्था पेपरलेस हो सकेगी। यात्री से लिया गया ऑनलाइन भुगतान सीधे रेलवे बुकिंग में ट्रांजेक्ट होगा तथा संबंधित टीटीई की एच एच टी मशीन में इसका तिथिवार रिकार्ड भी रहेगा।