पैतृक भूमि से कब्जा हटवाने के लिए मांगे 50 हजार, सरई तहसीलदार ने किया दुष्कर्म
=======================
विरोधी बोल रहे कि हमारा घर बन गया है जाओ जहां जाना हो, शिकायत कर दो। हम जमीन नहीं छोड़ेंगे
सिंगरौली। एसपी साहब, मेरी ही पैतृक भूमि से कब्जा हटवाने के लिए सरई तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा ने 50 हजार रुपये मांगे। बात करने के लिए बुलाया और दुष्कर्म किया। अब विरोधी बोल रहे हैं कि हमारा घर बन गया है जाओ जहां जाना हो, शिकायत कर दो। हम जमीन नहीं छोड़ेंगे। सिंगरौली एसपी ऑफिस में यह बातें बताते हुए पीडि़त महिला ने न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने कहा कि जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार ने कहा कि वह जमीन को खाली नहीं करा सकता है
महिला ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है, मामला जिले के सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा से जुड़ा है, जहां पर महिला ने तहसीलदार पर दुष्कर्म का आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने हमारी पैतृक भूमि पर कब्जा करके घर बनवा लिया। कई कहने के बाद भी मुक्त नहीं किया। कब्जा हटवाने के लिए जब सरई तहसीलदार के पास गई तो पहले उनने कहा कि वह जमीन को खाली नहीं करा सकता है।
पुष्पेन्द्र बाबू व रामचरन गुप्ता चपरासी से दरवाजा बंद करवाए
महिला बोली- सरई में बेदखली का आदेश पारित तो तहसीलदार बोले कि तुम मुझे 50 हजार रुपये दो तो मैंं मुक्त करा दूंगा। मैंने 50 हजार रुपये किसी तरह दे दिए। इसी माह 5 फरवरी को शाम के समय तहसील सरई बुलाकर रात नौ बजे तक बैठाए रखा, फिर मुझे बुलाकर अश्लील बातें करने लगे और कब्जा हटाने का लालच दिया तो मैं लौट गई। 6 फरवरी को सुबह बुलाया और झांसा देकर पूरे दिन बैठाए रखा। शाम को बुलाया और फिर पुष्पेन्द्र बाबू व रामचरन गुप्ता चपरासी से दरवाजा बंद करवा कर दुष्कर्म किया।