रतलामताल

74 अनधिकृत कालोनियों में मिलेगी भवन अनुज्ञा व विकसित होगी नागरिक अधोसंरचना – कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार

 //////////////////

 

ताल –शिवशक्ति शर्मा

रतलाम 15 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा द्वारा शासन निर्देशानुसार नगरीय क्षैत्र में 31 दिसम्बर 2022 तक अस्तित्व में आई अनाधिकृत कालोनियों का सर्वेक्षण अनुभाग स्तर पर गठित दल द्वारा करवाया गया। तदनुसार नगरपालिका जावरा में 23, नगर परिषद् आलोट में 19, ताल में 22, सैलाना में 03 तथा नामली में 07 अनाधिकृत कालोनियां सर्वेक्षित हुई है।

शासन निर्देशानुसार उक्त कालोनियों में नागरिक अधोसरंचनाए प्रदाय किये जाने हेतु कॉलोनी के सभी हितधारकों से दावा आपत्तियां चाही गई है। हितधारक संबधित निकाय में अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। आपत्तियों के समुचित निराकरण हेतु अनुभाग स्तर पर समितियां भी गठित की गई हैं। उक्त कालोनियों में कार्यवाही पूर्ण होने पर नागरिकों को अधोंसरचनाएं भवन निर्माण अनुज्ञाएं, नामान्तरण, नल कनेक्शन आदि सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}